NIELIT CCC Sample Question Paper in Hindi
NIELIT CCC Sample Question Paper in Hindi PDF : Doeacc NIELIT CCC Important Question Model Paper Study Material in Hindi.

DOWNLOAD DOEACC NIELIT CCC Sample Question Paper in Hindi Question and Answer (1 to 50)
- वार्ता कौशल……. में सहायता करता है।
- मतैक्य प्राप्ति
- अवरोध समाप्त करने
- विपणन को आगे बढानें
- उपरोक्त सभी
- ……..के लिए रिलेशननशिप मार्केटिंग उपयोगी है।
- सम्बन्धियों के बीच व्यापार
- सहयोगी संस्थानों के बीच व्यापार
- उत्पादों का क्रॉस सेलिंग
- सम्बन्धियों की सूची बनाना
- निम्नलिखित में से एक उत्पाद के लिएविपणन जरुरी नही है
- कॉर्पेरेट ऋण
- निर्यात व्यापार
- आयत कारोबार
- इनमें से कोई नहीं
- ATM का पूरा रुप……. है।
- Any Time Marketing
- Any Time Money
- Any Time Machine
- Automated Teller Machine
- अच्छा जनसम्पर्क …….. दर्शाता है।
- बेहतर विपणन कौशल
- बेहतर ब्रैण्ड इमेज
- बेतर ग्राहक सेवा
- उपरोक्त
- बाजर मॉटीटर करने का एक तरीका है-
- सेल्स पर्सन्स के कार्यनिष्पादन को मॉनीटर करना
- SENSEX मॉनीटर करना
- मीडिया आउटलेट्स मॉनीटर
- लाभ मॉनीटर करना
- नेटवर्क विपणन कार्य को ……. बनाने में सहायता करता है।
- एक कठिन कार्य
- एक परिश्रमी कार्य
- एक आसान कार्य
- नेटवर्किग का विपणन से कोई सम्बन्ध नहीं है।
- ……..एक विशिष्ट नाम है, जो आप इन्फॉर्मेशन की किसी फाइल को देते है।
- फोल्डर
- फाइल नेम
- फाइल एक्सटेंशन
- डिवाइस लेटर
- आउटपुट देखने के लिए आप…… का उपयोग करते हैं।
- मॉनीटर
- की-बोर्ड
- माउस
- स्कैनर
- सी.डी. का आकार कैसा होता है?
- वर्गाकार
- आयताकर
- गोल
- षट्कोणीय
- इस प्राकर के हार्डवेयर में ऐसे डिवाइस होत् है, जो डाटा को ऐसे रुप में ट्रांसलेट कर सकते हैं जिसे कम्प्यूटर प्रोसेस कर सकता है।
- एप्लीकेशन
- इनपुट
- सिस्टम
- कन्ट्रोल
- किसी विशेष टास्क को करने के लिए एक अन्य की के साथ कौन सी की प्रयुक्त की जाती है?
- फक्शन
- एरों
- स्पेस बार
- कन्ट्रोल
- निम्नलिखित में से कौन सा टेक्स्ट, ड्रॉइंग्स और फोटों के इमेंजों को डिजिटल रिप में ट्रांसलेट करेगा?
- डिजिटाइजर
- मॉडम
- स्कैनर
- की-बोर्ड
- कोई चीज जो आसानी से अनुदेश समझी जाती है, उसे …….. कहते हैं।
- इन्फॉर्मेशन
- वर्ड प्रोसेसिंग
- यूजर फ्रेंडली
- आइकन
- कम्प्यूटर पर इन्फॉमेशन …… के रुप में स्टोर किया जाता है।
- एनालॉग डाटा
- डिजिटल डाटा
- मॉडम डाटा
- ये सभी
- डॉक्यूमेट क्रिएट करने के लिए आप फाइल मेन्यू पर …….. कमाण्ड यूज करेगे।
- न्यू
- ओपन
- डॉक्यूमेंट
- टाइप
- ब्लिकिंग प्वॉइण्ट जो टेक्स्ट में आपकी पोजिशन दर्शाता है, उस ……. कहते हैं।
- ब्लिंकर
- कर्सर
- कॉजर
- प्वॉइण्टर
- जब प्रोसेसर प्रोग्रामों और डाटा को यूज कर रहा होता है, तब उन्हे कहाँ रखा जाता है?
- मेन मैमोरी
- सेकण्डरी मैमोरी
- डिस्क मैमोरी
- प्रोग्राम मैमोरी
- पूरे डॉक्यूमेंट को सलेक्ट करने के लिए निम्नलिखि मं किसका प्रयोग किया जा सकता है?
- Ctrl+ A
- Alt+ F5
- Shift + A
- नहीं किया जा सकता
- जिन हार्डवेयर इक्विपमेंट से कम्प्यूटर बना होता है, उसके नाम बताइए।
- मॉनीटर, सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, की –बोर्ड , माउस, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क
- मॉनीटर, सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, की- बोर्ड, माउस, प्रोग्राम और नेटवर्क
- मॉनीटर, सेन्ट्राल प्रोसेसिंग यूनिट, की –बोर्ड, माउस प्रिटर और मॉडम
- मॉनीटर, सेन्ट्रल प्रोसेसिग यूनिट, की –बोर्ड, माउस, एप्लीकेशन्स और नेटवर्क
- ई-मेल भेजना ……के समान है।
- पत्र लिखने
- चित्र बनाने
- फोन पर बात करना
- पैकेज भेजना
- सलेक्ट या हाइलाइट करने के लिए अकसर …. का प्रयोग किया जाता है।
- आइकन
- की-बोर्ड
- माउस
- फ्लॉपी डिस्क
- स्टोरेज यूनिट क्या प्रोवाइड करते है?
- डाटा टाइप करने के लिए प्लेस
- इन्फॉर्मेशन और इंस्ट्रक्शन्स जब मैमोरी में न हो रहें हों तब उन्हें स्टोर करने करे लिए प्लेस
- इन्फॉर्मेशन प्रिंट करने के लिए प्लेस
- उपरोक्त सभी
- किस प्रकार की मैमोरी, प्रोसेस के सबसे करीब से कनेक्टेड है?
- मेन मैमोरी
- सेकण्डरी मैमोरी
- डिस्क मैमोरी
- टेप मैमोरी
- कौन सी डिवाइस आपके कम्प्यूटर को दूसरे कम्प्यूटर से टेलीफोन पर बात करने और इंटरनेट एक्सेस करने देती हैं?
- रैम
- सी.डी.रॉम ड्राइव
- मॉडम
- हार्ड ड्राइव
- आपको कम्प्यूटर में बनी परमानेंट मैमोरी को क्या कहते हैं?
- रैम
- रॉम
- सी.पी.यू.
- सी.डी.रॉम
- विंडों डेस्कटॉप पर विभिन्न एप्लीकेशन और डॉक्यूमेट…… द्वारा रिप्रेजेंट किए जाते हैं।
- सिम्बल्स
- लेवल्स
- ग्राफ
- आइकन
- स्कैनर……स्कैन करता है।
- पिक्टर
- टेक्स्ट
- डॉक्यूमेंट
- ये सभी
- MECR में C का पूरा रुप बताइए।
- CODE
- COLOUR
- COMPUTER
- CHARACTER
- किस बटन पर हेल्प मेन्यू उपलब्ध होता है?
- एण्ड
- स्टार्ट
- टर्न ऑफ
- सिस्टार्ट
- आउटलुक एक्सप्रेस एक …. है।
- ई- मेल क्लाइन्ट
- शेड्यूलर
- एड्रेस बुक
- ये सभी
- एम.एस. वर्ड में नया पृष्ठ आरम्भ करने के लिए कौन सी की दबाई जानी चाहिए?
- डाउन की कर्सन की
- एण्टर की
- शिफ्ट+ एण्टर
- Ctrl +एण्टर
- किस प्रकार का सॉफ्टेवेयर लेखाकरा की वर्कशीट जैसा होता है?
- वर्ड प्रोसेसिंग
- डाटाबेस
- स्प्रडशीट्स
- ग्राफिक्स
- विश्वभर में बहुत से कम्प्यूटरों को जोड़ने वाला नेटवर्क निम्नलिखित है-
- इंट्रानेट
- इंटरनेट
- ARP नेट
- नेटवर्क
- विंडोज में बाई डिफाल्ट फाइल्स जब डिलीट हो जाती है, उन्हें…….. में भेजा जाता है।
- डस्ट बिन
- सिसाइकिल बिन
- वेस्ट बिन
- रिसाइकिल वेस्ट बिन
- ऑपरेटिंग सिस्टम निम्नलिखित में से कौन सी है?
- एम.एस. विंडों
- मैक
- ऐम.एस. डोज
- ये सभी
- टर्मिनल जो किसी इन्फॉर्मेशन को प्रोसेस नही कर सकता है, उसे…… कहते हैं।
- डायरेक्ट एक्सेस टर्मिनल
- इन्टेलिजेंट टर्मिनल
- डम्ब टर्मिनल
- ब्लाइण्ड टर्मिनल
- की- बोर्ड पर 0-9 लेबल बाली कीज को ……… कहते हैं।
- फंक्शन कीज
- न्यूमैरिक कीज
- टाइपराइटर कीज
- स्पेशियल कीज
- अधिकतम लोकप्रिय इंटरनेट गतिविधि निम्नलिखित हैं।
- डाउनलोडिंग म्यूजिक
- चलचित्रों के ट्रेलर देखना
- किताबों की खरीददारी
- ई-मेलिंग
- स्प्रेडशीट में सेल की परिभाषा निम्नानुसार की जाती है-
- टेबल और टपलेट का इंटरसेक्शन
- फाइल और डाटाबेस का इंटरसेक्शन
- रो और कॉलम का इंटरसेक्सन
- फील्ड और रिकॉर्ड का इंटरसेक्शन
- GUI का पूरा रुप क्या है?
- Gnutella universal Interface
- Graphical user Interface
- Graphic Uninstall Install
- Generally Utility Interface
- ……. एक डिजाइन टूल है, जो सोल्यूशन एल्गोरिथ्म में ग्राफिकली लॉजिक दर्शाता है।
- फ्लोचार्ट
- हायरार्की चार्ट
- स्ट्रक्चर चार्ट
- कन्टेक्स्ट डायग्राम
- फाइल जिसमें आपके डॉक्यूमेंट और आप द्वारा कस्टमाइज्ड टूलबार और मेन्यू जैसी सभी चीजों के लिए पैराग्राफ और कैरेक्टर स्टाइल्स की परिभाषाएँ होती है, उसे….. कहते हैं।
- गाइड
- पैटर्न
- बेस डॉक्यूमेन्ट
- टेम्पलेट
- जनरल परपज एप्लीकेशन्स और स्पोशनल पर पज एपलीकेशन्स को एड्रैस करने के लिए विशेषत: डिजाइन किए गे प्रोग्रामों को …… कहते हैं।
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- एफ्लीकेशन्स सॉफ्टवेयर
- मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम
- ……. में ऐस बटन और मेन्यू होते हैं जो सामान्यत: प्रयुक्क कमाण्ड्स में शीघ्र एक्सेस देते हैं।
- टूलबार
- मेन्यूबार
- विंडो
- फाइन्ड
- किसी रिकॉर्ड का विशिष्ट फील्ड ज प्रत्येक रिकॉर्ड को यूनीक्ली आइडेन्टिफाइड करता है उसे……कहते है।
- की-प्रील्ड
- प्राइमरी फील्ड
- मास्टर फील्ड
- ऑर्डर फील्ड
- ……इनपुट डिवाइस का एक उदाहरण है।
- की –बोर्ड
- मॉनीटर
- माउस
- सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
- सी.पू.यू. में ……. होता है।
- एक कार्ड रीडर और एक प्रिटिंग डिवाइस
- एक एनलिटिकल ईजन और एक कन्ट्रोल यूनिट
- एक कन्ट्रोल यूनिट और एक एरिथमैटिक यूमुट एक
- एरिथमैटिक लॉजिक यूनिट और एक कार्ड रीडर
- एक समय में एक से अधिक एप्लीकेशन्स रन करने के लिए OS की क्षमता को ……. कहते हैं।
- मल्टी टास्किंग
- ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेढ प्रोग्रामिंग
- मल्टी यूजर कम्पयूटिंग
- टाइम शेयरिंग
- ……. नॉन न्यूमैरिक डाटा का एक उदाहरण है।
- एम्प्लाई एड्रैस
- एक्जामिनेशन स्कोर
- बैक शेष
- ये सभी
Answer for :- NIELIT CCC Sample Question Paper in Hindi
- (d)
- (c)
- (d)
- (d)
- (a)
- (a)
- (c)
- (b)
- (a)
- (c)
- (b)
- (d)
- (c)
- (c)
- (b)
- (a)
- (b)
- (a)
- (a)
- (a)
- (a)
- (c)
- (b)
- (a)
- (c)
- (b)
- (d)
- (d)
- (d)
- (b)
- (d)
- (d)
- (c)
- (b)
- (b)
- (d)
- (c)
- (b)
- (d)
- (c)
- (b)
- (a)
- (d)
- (c)
- (a)
- (a)
- (a)
- (c)
- (a)
- (a)