Maxen Computer Education

NIELIT DOEACC CCC Electromagnetic Printer  Study Material Notes in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Electromagnetic Printer Study Material Notes in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Electromagnetic Printer  Study Material Notes in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Electromagnetic Printer  Study Material Notes in Hindi English(d) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिण्टर (Electromagnetic Printer) इस पोस्ट में ccc से सम्बंन्धित सभी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है। इलेक्ट्रो मैग्नेटिक प्रिण्टर, इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रिण्टर, प्लॉटर, ड्रम प्लॉटर, फ्लैट बैड प्लॉटर, हेडफोन्स, स्पीकर, सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, कण्ट्रोल यूनिट, इत्यादि की पूर्ण जानकारी हमारी पोस्ट में दी गई हैं।

NIELIT DOEACC CCC Electromagnetic Printer  Study Material Notes in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Electromagnetic Printer  Study Material Notes in Hindi English

इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिण्टर (Electromagnetic Printer)

इलेक्ट्रो मैग्नेटिक प्रिण्टर या इलेक्ट्रो फोटोग्राफिक प्रिण्टर बहुत तेज गति से छपी करते हैं। ये प्रिण्टर्स, पेज प्रिण्टर (जो एक बार में पूरा पेज प्रिण्ट करते हों ) की त्रेणी में आते हैं। ये प्रिण्टर किसी डॉक्यूमेण्ट में एक मिनट के अन्दर 20000 लाइनें प्रिण्ट कर सकते हैं अर्थात् 250 पेज प्रति मिनट की दर से छपाई कर सकते हैं। इसका विकास पेपर कॉपियर तकनीक के माध्यम से किया गया था।

NIELIT DOEACC CCC Electromagnetic Printer  Study Material Notes in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Electromagnetic Printer  Study Material Notes in Hindi English

Electrostatic or electro-photographic printers are very fast printers which fall under the category of page printers. They can produce documents at a speed of over 20000 lines per minute, i.e. more than 250 pages per minute. The electrographic technology has developed from the paper copier technology.

(e) इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रिण्टर (Electrostatic Printer) इस प्रिण्टर का प्रयोग सामान्यत: बडे फॉर्मेट की प्रिण्टिंग के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग अधिकतर बड़े प्रिण्टिंग प्रेस में किया जाता है, क्योंकि इनकी गति काफी तेज होती है तथा प्रिण्ट करने में खर्च कम आता है।

NIELIT DOEACC CCC Electrostatic Printer  Study Material Notes in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Electrostatic Printer  Study Material Notes in Hindi English

These printer are generally used for large format printing and favoured by large printing shops because of their ability to print fast and making low cost.

CCC प्लॉटर (Plotter) Study Material And Notes

यह एक ऐसी आउटपुट युक्ति है, जिसका प्रयोग बहुत बड़ी ड्राइंग या चित्र बनाने के लिए किया जाता है। इसमें ड्राइंग बनाने के लिए पेन, पेन्सिल, मार्कर आदि का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग बिल्डिंग आदि के नक्शे बनाने में होता है। यह सर्वाधिक आर्किटेक्चर में प्रयोग होता है।

This output device is used to make big drawings. It uses pen. Pencil, markers or other writing tool to make a design. Generally, it is use to generate the maps of buildings. It is a computer printing device use for printing vector graphics. This device is mostly used in architect find.

यह मुख्यत: दो प्रकार का होता है-

  1. ड्रम प्लॉटर (Drum Plotter)
  2. फ्लैट बैड प्लॉटर (Flatbed Plotter)

ड्रम प्लॉटर (Drum Plotter) इसमें इमेज बनाने के लिए पेन का प्रयोग होता है। पेन के द्धारा कागज पर इमेज बनती है। इस डिवाइस में कागज एक ड्रम के ऊपर चढ़ा रहता है, जो धीरे-धीरे खिसकता है और पेन प्रिण्ट करता जाता है।

NIELIT DOEACC CCC Drum Plotter  Study Material Notes in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Drum Plotter  Study Material Notes in Hindi English

It contains a long cylinder and a pen carriage the out put paper is placed over the drum. The pen is mounted horizontally on the carriage. Both, pen and drum move under the computer’s control to produce the desired drawing.

फ्लैट बैड प्लॉटर (Flatbed Plotter) इसमें कागज को स्थिर करके एक बेड या ट्रे में रखते है, तथा एक भुजा पर पेन लगा होता है, जो मोटर से कागज को ऊपर-नीचे (Y-अक्ष) तथा दाएँ-बाएँ (X-अक्ष) पर घुमाकर चित्र बनाता है।

NIELIT DOEACC CCC Flatbed Plotter  Study Material Notes in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Flatbed Plotter  Study Material Notes in Hindi English

Is consists of stationary horizontal flat surface on which paper or any other medium is fixed. The pen is mounted on a carriage that can move along the horizontal and vertical axis.

CCC हेडफोन्स (Head Phones) Study Notes

इस युक्ति को सिर पर बेल्ट की तरह पहना जा सकता है, जिससे इस बेल्ट पर लगे स्पीकर यूटर के कान पर आ जाते हैं। इस कारण इनसे आने वाली आवाज केवल यूजर ही सुनता है। कुछ हेडफोन्स के साथ-साथ माइक भी लगा होता है, जिससे सुनने के साथ-साथ यूजर बात भी कर सकता है। इसका प्रयोग प्राय: कॉल सेण्टर ऑपरेटरों कमेण्टेटरों तथा टेलीफोन ऑपरेटरों द्धारा किया जाता है। इसे हेड सेट भी कहा जाता है।

NIELIT DOEACC CCC Head Phones  Study Material Notes in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Head Phones  Study Material Notes in Hindi English

This  device is a pair of small loudspeakers, held close to a user’s ears and connected to a single  source such as an audio amplifier, radio, CD player or portable media player. It is also known as stereo phones, headrets or cans.

CCC स्पीकर (Speakers) Study Notes

यह एक ऐसी आउटपुट युक्ति है, जिसके द्धारा आउटपुट आवाज के रूप में प्राप्त होता है। कम्प्यूटर से डाटा एक विद्दुत धारा के रूप में दिया जाता है। जिसको बाद में आवाज के रूप में बदला जाता है।

NIELIT DOEACC CCC Speakers  Study Material Notes in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Speakers  Study Material Notes in Hindi English

It is an output device that receive the sound in form of electric current from the sound card and convert in into sound format which is used to listening to music or any other audio file. Speakers are attached to the computer externally or internally.

CCC सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU (Central Processing Unit) Study Notes

यह कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। कम्प्यूटर द्धारा किए जाने वाले सभी कार्य सीपीयू द्धारा ही किए जाते हैं। यही वही वह भाग होता है, जिसमें अर्थमैटिक और लॉजिकल ऑपरेशन सम्पन्न होते हैं तथा निर्देशों को डिकोड और निष्पादित किया जाता है। कम्प्यूटर के सम्पूर्ण ऑपरेशनों को डिकोड, नियन्त्रित तथा निष्पादित करने का दायित्व सीपीयू का ही होता है। सीपीयू को माइक्रोप्रोसेसर भी कहते हैं।

NIELIT DOEACC CCC CPU (Central Processing Unit)  Study Material Notes in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC CPU (Central Processing Unit)  Study Material Notes in Hindi English

निर्देशों तथा डेटा को मुख्य मेमोरी से रजिस्टर्स में स्थानान्तरित करना।

निर्देशों का क्रमिक रुप से क्रियान्वयन करना।

आवश्यकता पड़ने पर आउटपुट डेटा को रजिस्टर्स से मुख्य मेमोरी में स्थानान्तरित करना।

सीपीयू के प्रमुख दो अवयव दो अवयव होते हैं

CPU is both the heart and brain of every computer. Many of us  do not know how important this unit is to the performance of  computer. Every single operations which is performed by computer, is processed by CPU. The speed of CPU depends upon the type of microprocessor used in it and the speed is measured in Mega Hertz (MHz). Two main components of CPU are given below

 

You may also Like

Like Our Facebook Page for More CCC Question Answers

CCC Study Material and Notes in English and Hindi

 

Leave a Comment