NIELIT DOEACC CCC Sample Model Paper 2018 in Hindi
NIELIT DOEACC CCC Sample Model Paper 2018 in Hindi: Important Question Answer for CCC Exam Study Material in Hindi.

- वेंडर क्रिएटेड प्रोग्राम में संशोधनों को …… कहा जाता है।
- पैचेस
- एन्टीवायरचसेस
- होल्स
- फिक्सेस
- प्रत्येक कम्प्यूटर में …….. है और कई में …….भी होता है।
- ऑपरेटिंग प्रमाली, क्लायमंट/ग्राहक प्रणाली
- ऑपरेटिंग प्रणाली, अनुदेश सैट्स
- एप्लीकेशन प्रोग्राम्स, ऑपरेटिंग प्रणाली
- ऑपरेटिंग प्रणाली, एपलीकेशन प्रोग्राम
- निम्न में से कौन से प्राकार का कम्यूटर सॉफ्टवेयर जिसे खरीदा नही जा सकता?
- ऑफ द शेल्फ
- टेलर मेड
- कस्टम विकसित
- ये सभी खरीदे जा सकते हैं
- कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की परिभाषा ऐसी हो सकती है-
- कम्प्यूटर और उसके सहयोगी साधन/उपकरण
- ऐसे अनुदेश जो कम्प्यूटर को बताते है कि क्या करना हैं।
- कम्प्यूटर के घटक जो लभ्यपूर्ति का कार्य करते हैं
- कम्प्यूटर और नेटवर्क के बीच इंटरफेस चर्चा
- कम्प्यूटर उपकरण को क्या कहते है?
- हार्डवेयर
- बाइट
- पेरिफेरल
- सॉफ्टवेयर
- सिस्टम के …….. में प्रोग्राम या इन्स्ट्रक्शन होते हैं।
- पेरिफेरल
- सॉफ्वेयर
- इफॉर्मेशन
- आइकन
- कम्प्यूटर के प्रत्येक प्रोग्राम, डाटा और सिस्टम फाइल की प्रति …….बैकअप में होती है।
- रिरस्टोरेशन
- बूटस्ट्रैप
- डिफरेंशियल
- फुल
- आपके कम्प्यूटर का प्रत्येक घटक या ते
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होता है या सिस्टम सॉफ्टवेयर
- सॉप्टवेयर होता है या सी.पी.यू./रैम
- हार्डवेयर होता है या सॉफ्टवेयर
- इनपुट डिवाइस होता है या आउटपुट डिवाइस
- कम्प्यूटर कन्ट्रोल करने सम्बन्धी इंस्ट्रक्शन या प्रोग्रामों को …… कहते हैं।
- सॉफ्टवेयर
- हारडवेयर
- ह्मूनवेयर
- प्रोग्रामर
- ………,एक समय में एक कथन को कन्वर्ट और एग्जीक्यूट करता है।
- कन्वर्टर
- कम्पाइलर
- इंस्ट्रक्टर
- इटरप्रेटर
- एसेम्बलर के रबारे में निम्नलिखित में से क्या सत्य नही है?
- एसेम्बली लैग्वेज के इंस्ट्रक्शन्स को मशीन लैंग्वेज में ट्रांसलेट करता है।
- यह C प्रोग्राम एग्जिक्यूशन में शामिल होता है।
- यह प्रोग्राम एग्जिक्यूशन में शामिल होता है।
- एक ट्रांसलेटिंग प्रोग्राम है।
- निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर क एक उदाहरण नही है?
- माउस
- प्रिंटर
- मॉनीटर
- आपरेटिंग सिस्टम
- प्रिंट के लिए कौन सा मेन्यू सिलेक्ट किया जाता है?
- एडिट
- स्पेशल
- फाइल
- टूल्स
- प्रयोक्ता दस्तावेज को जो नाम देता है उसे ….. कहते हैं।
- फाइल नेम
- प्रोग्राम
- रिकॉर्ड
- डाटा
- कट, कॉपी और पेस्ट करने के ले कौन सा मेन्यू सिलेक्ट किया जाता है?
- फाइल
- टूल्स
- स्पेसल
- एडिट
- एक्सेल में एक्टिव सेल के कण्टेण्ट्स को कौन डिस्प्ले करता है?
- नेम बॉक्स
- रॉ हैडिग्स
- फॉर्मूला बार
- टास्कपेन
- समग्र डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में किसे प्रयुक्त किया जा सकता है?
- Ctrl+A
- Alt+f5
- Shift+A
- Ctrl+K
- एम.एस. एक्सेल मं चार्ट बनाने के लिए कौन सा विकल्प सही है?
- फॉर्मूलास >> चाटर्स
- डाटा चाटर्स
- इन्सर्ट मेन्यू चाटर्स
- व्यू चाटर्स
- शब्द संसाधन में डॉक्यूमेंट के भीतर टेक्स्ट को एक स्थान से 9दूसरे स्थीन प्र ले जाने को कया कहते है?
- क्लिप आर्ट
- सर्च एवं रिप्लेस
- कट एवं पेस्ट
- ब्लॉक ऑपरेशन
- एम.एस. एक्सेल क्या है?
- विंडो पर आधारित प्रोसेसर पैकेज
- विंडो पर आधारित स्प्रेडशीट पेकेज
- डॉस पर आधारित स्प्रेडशीट पैकेज
- डॉस पर आधारित प्रोसेसर पेकेज
- स्प्रेडशीट में डाटा केसे ऑर्चगेनाइज होता है?
- लाइसन्स एचण्ड स्पेसेरज
- लेयरर्स एण्ड पलेन्स
- हाइट एण्ड एण्टड
- रॉस एम्ड कॉलम्स
- वर्ड प्रोसेस्ड डॉक्यूमेंट क्रिएट करते सरमय. इस चरण में यूरज स्क्रीन और प्रिन्टेड फॉर्म दोनों में पेज पर दिखते वड्र्स चेज करता है।
- एडिटिग टेक्स्ट
- प्रूफिंग डॉकयूमेट्स
- फॉमेटिग टेकस्ट
- इनसर्टिग्स टेबल्स और इंडेक्सेस
- टेक्स्ट आधारित डॉक्यूमेंट तैयार करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते है?
- डी.बी.एम.एस.
- सूट्स
- वर्ड प्रोसेसर
- प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर
- स्प्रेडशीट प्रोग्राम में …… सम्बन्ध वर्कशीट और डॉक्यूमेंट होते हैं।
- वर्कबुक
- कॉलम
- सेल
- फॉर्मूला
- नया डॉक्यूमेंट क्रिएट करने के लिए आप फाइल मेन्यू पर …… कमाण्ड का प्रयोग करते है।
- ओपेन
- क्लोज
- न्यू
- सेव
- फाइल एक्सटेंशन किस लिए इसतेमाल होते है?
- फाइल को नाम देने के लिए
- फाइल को आइडेटिफाई करने के लिए
- यह सुनिश्चित करने के लिए फाइल का नाम गुम न हो जाए
- फाइल टाइप को आइडेटिफाई करने के लिए
- सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?
- .ppt
- .fil
- .txt
- .doc
- किसी कॉलम में टेक्सट प्राय:….. अलाइन (Align) होते हैं।
- लेप्ट
- राइट
- सेन्टर
- जस्टिफाइड
- एक्सेल में किस विकल्प के प्रयोग से चार्ट बनाए जा सकते हैं?
- चार्ट विजार्ड
- पिवाट टेबल
- पाई चार्ट
- बार चार्ट
- बाइ डिफॉल्ट डॉक्यूमेंट …… मोड में प्रिंट होता है।
- लैण्डस्केप
- पोर्टेट
- पेज सेटअप
- प्रिंट व्यू
- वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्रामों से किस प्रकार की फाइल बनाई जा सकती हैं?
- डाटाबेस फाइल
- स्टोरेज फाइल
- वर्कशीट फाइल
- डॉक्यूमेंट फाइल
- प्रयोक्त डॉक्यूमेंट को जो नाम देता है, उसे क्या कहते है?
- फाइल नेम
- प्रोग्राम
- रिकॉर्ड
- डाटा
- मौजूदा डॉक्यूमेंट को भिन्न माम से सेव करना हो तो क्या करना होगा?
- डॉक्यूमेंट को फिर से टाइप करें और भिन्न नाम दें
- सेव एज कमाण्ड का प्रयोग करें
- मूल डॉक्यूमेंट को नए डॉक्यूमेंट में कॉपी व पेस्ट करे और फिर सेव करें
- डॉक्यूमेंट को भिन्न लोकेशन पर कॉपी करने के लिए विंडोज एक्सप्लोरर का प्रयोग करें और फिर इसे रीनेम करें
- जब आपको कोई पाठ ( Text) एक पृष्ठ से लग पृष्ठ पर ले जाना हो , तब सबसे अच्छा तरीका है
- डैग और ड्रॉप करना
- कट और पेस्ट करना
- डिलीट और री टाइप करना
- फाइण्ड और रिप्लेस करना
- सेविंग की क्या प्रक्रिया है?
- मैमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना।
- दस्तावेज की वर्तमान स्थिति में बदलाव लाना
- दस्तावेज का चेहरा अथवा समग्र स्वरुप को बदल देना।
- कुंजी पटल के प्रयोग से पाठ/टेक्स्ट को दर्ज करने दस्तावेज विकसित करना।
- डायरेक्टरी में डजायरेक्टरी को ……… कहा जाता है।
- मिनी डायरेक्टरी
- यूनियर डायरेक्टरी
- पार्ट डायरेक्टरी
- सब डायरेक्टरी
- जूम आज्ञा/कमाण्ड चयनित किए जाने से
- अलग दर्शन (व्यू) में दस्तावेज की कॉपी खोलता है
- प्रदर्शित दस्तावेज की कॉपी प्रिंट करता है
- प्रदर्शित दस्तावेज को विस्तारण में बदलाव लाता है
- प्रदर्शित दस्तावेज की कॉपी सेव करता है
- यदि पहले सेव किया गया फाइल एडिट किया जाए तब—
- परिवर्तन को स्टोर करने हेतु फाइल फिर सेव करना जरूरी है
- परिवर्तन अपने आप फाइल में सेव किए जाएँगे
- एक पेज से ज्यादा लम्बाई हो जाने पर ही फाइल सेव करनी होगी
- इसका नाम बदलना होगा
- बजट सृजित किए जाने हेतु इस्तेमाल किए जान वाले सॉफ्टवेयर को ….. कहा जाता है।
- वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
- ग्राफिक सॉफ्टवेयर
- यूटीलिटी सॉफ्टवेयर
- स्प्रडशीट सॉफ्टवेयर
- सेल में दर्ज किए गए अंको और सूत्रों/फॉर्मूलों को ……. कहा जाता है।
- लेबल्स
- आंकिक प्रविष्टियाँ/न्यूमैरिक एण्ट्रीज
- इण्टरसेक्शन/छेदन
- टेक्स्ट/पाठ
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस किस सॉफ्टवेयर का उदाहरण है?
- क्लोज सोर्स सॉफ्टवेयर
- ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर
- क्षैतिज समानान्तर मार्केट सॉफ्टवेयर
- वर्टिकल मार्केट सॉफ्टवेयर
- आप …… का प्रयोग चयनित पाठ/टेक्स्ट को कॉपी करने और …… दस्तावेज में पेस्ट करने हेतु होता है।
- Ctrl+ C, Ctrl+ V
- Ctrl+ C, Ctrl+P
- Ctrl+ C, Ctrl+S
- Shift+ C, Alt+P
- …….. यूनिट के रुप में सेव्ड इनफॉर्मेशन का कलेक्शन होता है।
- फोल्डर
- फाइल
- पाथ
- फाइल एक्सटेंशन
- वर्कशीट का बेसिक यूनिट जिसमें आप एक्सेस में डाटा एंटर करते हैं उसे …… कहते हैं।
- टैब
- सेल
- बॉक्स
- रेंज
- ……….. क विशेष विजुअल और ऑडियो इफैक्ट है, जो पॉवर प्लॉइण्ट में टेक्स्ट या कण्टेण्ट को एप्लाई किया जाता है।
- एनिमेशन
- फ्लैश
- वाइप
- डिजोल्व
- एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्सटेंशन है—
- .doc
- .xls
- ..ppt
- .accts
- स्प्रेडशीट के ….. वर्टिकली एपीयर होते है र वर्कशीट विंडो के उपर अक्षरों द्वारा आइडेटिफाई होते है
- Col-row
- कंटेनर
- Cell
- Grid
- वर्कशीट के …… वर्टिकली एपीयर होते है और वर्कशीट विंडो के उपर अक्षरों द्वारा आइडेटिफाई होते हैं।
- रॉ
- सेल
- कॉलम
- हेडिस
- वर्ड में यूजर दाव सिलेक्टेड टेक्सट के सेन्टरिग के लिए शॉर्टकट की क्या है?
- Ctrl+A
- Ctrl+B
- Ctrl+C
- Ctrl+E
- निम्नलिखित में से कौन सा वर्ड सम्बन्धी पद नही है
- डिलीट
- एडिट
- कॉपी
- स्लाइड शो
उत्तर माला ( CCC Important Question Answer for Exam 2018)
- (a)
- (c)
- (c)
- (d)
- (d)
- (c)
- (c)
- (b)
- (b)
- (a)
- (c)
- (b)
- (d)
- (d)
- (b)
- (b)
- (c)
- (a)
- (a)
- (d)
- (b)
- (b)
- (c)
- (c)
- (a)
- (a)
- (b)
- (b)
- (c)
- (b)
- (d)
- (a)
- (a)
- (a)
- (d)
- (a)
- (c)
- (d)
- (d)
- (d)
- (a)
- (b)
- (b)
- (a)
- (b)
- (b)
- (c)
- (d)
- (c)
- (c)