Maxen Computer Education

Salary to First Batch of 1328 Shiksha Mitra – वेतन

Salary to First Batch of 1328 Shiksha Mitra – वेतन

Salary to First Batch of 1328 Shiksha Mitra – वेतन : शिक्षा मित्र से सहायक शिक्षक पद पर शिक्षा मित्रो को पहले बैच का वेतन देने की कवायद प्रारम्भ कर दी गयी है ! और इसी सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी को आदेश देते हुये BSA ने कहा है की शिक्षा मित्रो का वेतन बिल लेखा विभाग जमा करा दिया जाये ! जब शिक्षा मित्रो को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली तो उसके बाद सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षा मित्रो ने वेतन की मांग करनी शुरु कर दी !

Salary to First Batch of 1328 Shiksha Mitra
Salary to First Batch of 1328 Shiksha Mitra

 

जब शासन का आदेश आया तो बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा ने BSA को भुगतान करने का आदेश दे दिया ! और जब ऐसा हुआ तो फिर BSA ने सभी ब्लाक खण्ड शिका अधिकारी को  1328 शिक्षा मित्रो के पहले बैच के वेतन बिल को जल्द से जल्द लेखा विभाग में जमा कराने को कहा ! क्योकि वेतन बिल जमा होने के बाद शिक्षा मित्रो जल्द ही वेतन दिया जा सके ! आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएसन जिलाध्यक्ष द्वारा यह बयान आया है की शिक्षा मित्रो को वेतन तो दिया जा रहा पर शिक्षा अधिकारी  इस काम को बड़ी उदासीनता के साथ ले रहे है !

See Also

UPTET Applicants Demands to Extend Registration Date

UPTET Counselling Latest News Date Schedule Required Documents