Maxen Computer Education

Salary to First Batch of 1328 Shiksha Mitra

शिक्षा मित्र से सहायक शिक्षक पद पर शिक्षा मित्रो को पहले बैच का वेतन देने की कवायद प्रारम्भ कर दी गयी है ! और इसी सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी को आदेश देते हुये BSA ने कहा है की शिक्षा मित्रो का वेतन बिल लेखा विभाग जमा करा दिया जाये ! जब शिक्षा मित्रो को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली तो उसके बाद सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षा मित्रो ने वेतन की मांग करनी शुरु कर दी ! और जब शासन का आदेश आया तो बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा ने BSA को भुगतान करने का आदेश दे दिया ! और जब ऐसा हुआ तो फिर BSA ने सभी ब्लाक खण्ड शिका अधिकारी को  1328 शिक्षा मित्रो के पहले बैच के वेतन बिल को जल्द से जल्द लेखा विभाग में जमा कराने को कहा ! क्योकि वेतन बिल जमा होने के बाद शिक्षा मित्रो जल्द ही वेतन दिया जा सके ! आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएसन जिलाध्यक्ष द्वारा यह बयान आया है की शिक्षा मित्रो को वेतन तो दिया जा रहा पर शिक्षा अधिकारी  इस काम को बड़ी उदासीनता के साथ ले रहे है !