Shiksha Mitra High Court Latest News
Shiksha Mitra High Court Latest News

Shiksha Mitra High Court Latest News: शिक्षा मित्रों के आये समर्थन में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड जो हे वो सुप्रीमकोर्ट पहुंच गया है। बेसिक शिक्षा बोर्ड ने इलाहाबाद के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में ही विशेष अनुमति याचिका को दाखिल कर दिया गया है। शिक्षा मित्र पहले से ही सुप्रीमकोर्ट में कैवियेट को दाखिल कर चूका हैं ताकि उन्हों का पक्ष सुने बिना ही कोर्ट कोई आदेश पारित न करे। प्रदेश सरकार ने भी हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल को करने की पूरी तैयारी कर रही है।
जल्दी से जल्द राज्य सरकार की तरफ से भी विशेष अनुमति याचिका को दाखिल की जाएगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गत 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश में करीब पौने दो लाख शिक्षा मित्रों की सहायक शिक्षक पद पर भर्ती को रद कर कर दिया था । ओर हाईकोर्ट ने कहा था कि टीईटी पास किए बिना शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक नहीं बनाया जायेगा । ओर बोर्ड का कहना है कि शिक्षा मित्रों को तो नियम बना कर सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति में टी तो कोई भी कानूनी खामी नहीं है। ओर बोर्ड का तो यह भी कहना है कि ये शिक्षा मित्र तो काफी लंबे समय से पढ़ा रहे हैं। हाईकोर्ट ने फैसला देने से पहले ही कई पहलुओं पर तो विचार ही नहीं किया है।