Shiksha Mitra News Today
Posted On November 7, 2015
Shiksha Mitra News Today

Shiksha Mitra News Today: शिक्षा मित्रों की इस बतौर शिक्षक नियुक्ति को रद किए जाने के खिलाफ फिर प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने मिलकर शुक्रवार के दिन को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एसएलपी (SLP) दायर करा दी दी है। संघ की तरफ से प्रदेश के अध्यक्ष गाजी इमाम आला ओर कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा ओर अन्य लोगो के नाम से एसएलपी (SLP) दायर करा दी गयी गई है।
Shiksha Mitra News High Court Today
यह एसएलपी हाईकोर्ट (SLP High Court) के लिए उस फैसले के खिलाफ दायर की गई है, जिसमें की टीईटी (UPTET) नही होने के कारण से हाई कोर्ट (High Court) ने शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाए जाने को अवैध करार कर दिया गया दिया था।