Maxen Computer Education

SSC CGL TIER 1 Air Transportation Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Air Transportation Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Air Transportation Study Material In Hindi

वायु परिवहन

SSC CGL TIER 1 Air Transportation Study Material In Hindi
SSC CGL TIER 1 Air Transportation Study Material In Hindi
  • भारत में वायु परिवहन की शुरुआत 1911 ई. में हुई जब इलाहाबाद से नैनी तक वायुयान डाक सेवा का गठन किया गया।
  • 1953 ई. में सभी वैमानिक कम्पनियों का राष्ट्रीयकरण करके उनको दो निगमों के अधीन रखा गया
  • भारतीय विमान निगम (Indian Airlines)
  • एयर इण्डिया (Air India)
  • वर्तमान में भारत में 126 हवाई अड्डे हैं जिनमें कई अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के हैं।
  • हवाई अड्डों के प्रबन्धन के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण निकाय भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण है। यह प्राधिकरण (AAI) देश में स्थित सभी हवाई अड्डों के प्रबन्धन के लिए उत्तरदायी है।
  • एयर इण्डिया को अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों का दायित्व सौंपा गया जबकि इण्डियन एयरलाइन्स को अन्तर्देशीय तथा पड़ोसी देशों की सेवाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई।

  • 31 मार्च, 2007 को इण्डियन एयरलाइन्स व एयर इण्डिया का आपस में विलय कर दिया गया। अब इसका मुख्यालय मुम्बई में है।
  • एयर इण्डिया ही देश में सरकारी क्षेत्र की एकमात्र एवियेशन कम्पनी है।
  • निजी क्षेत्र की एवियेशन कम्पनी है; किंगफिशर, जेट एयरवेज, इण्डिगो।
  • निजी क्षेत्र में देश का पहला हवाई अड्डा कोच्चि में बना।
  • ‘पवनहंस हेलिकॉप्टर्स लिमिटेड’ तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम, ऑयल इण्डिया लिमिटेड, निजी संस्थानों एवं राज्य सरकारों को हेलिकॉप्टर सेवा प्रदान करता हैं।
  • भारतीय विमापत्तनम प्राधिकरण का गठन 1 अप्रैल, 1995 को किया गया था जो देश के सभी हवाई अड्डों के प्रबन्धन के लिए जिम्मेदार हैं। नागर विमानन मन्त्रालय के अन्तर्गत एक स्वायत्त संस्था की स्थापना इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के नाम से की गई हैं।

Major International Airport For SSC CGL TIER 1

प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे

नाम                   

 स्थान

छत्रपति शिवाजी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सान्ताक्रूज)मुम्बई
सुभाषचन्द्र बोस हवाई अड्डा (दमदम)कोलकाता
इन्दिरा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डादिल्ली
मीनाम्बक्कम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (कामराज)चेन्नई
तिरुअनन्तपुरम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डातिरुअनन्तपुरम
अमृतसर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (गुरु रामदास)अमृतसर
बेगमपेट अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाहैदराबाद
कोच्चि अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (नेन्दुबसरी)कोच्चि
लोकप्रिया गोपीनाथ बोरडोलियो अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डागुवाहाटी
गोवा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डागोवा
बंगलुरु अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाबंगलुरु
सरदार वल्लभ पाई अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाअहमदाबाद

SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers

Join Our CTET UPTET Latest News WhatsApp Group

Like Our Facebook Page

Leave a Comment