Maxen Computer Education

SSC CGL TIER 1 Cement Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Cement Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Cement Study Material In Hindi

सीमेण्ट

SSC CGL TIER 1 Cement Study Material In Hindi
SSC CGL TIER 1 Cement Study Material In Hindi
  • यह कैल्सियम के सिलिकेट व ऐलुमिनेट का जटिल मिश्रण है। इसमें कुछ मात्रा में जिप्सम उपस्थित होता है।
  • सीमेण्ट का प्रयोग सबसे पहले इंग्लैण्ड में जोसफआस्पडीन द्वारा सन् 1824 में किया गया।
  • इसका संघटन निम्न है—कैल्सियम ऑक्साइड (CaO) =50-60%, सिलिका (SiO2) = 20-25%, ऐलुमिना (Al2O3) = 5-10%, मैग्नीशियम ऑक्साइड (MgO) = 2-3%।
  • सीमेण्ट, बालू तथा जल का मिश्रण मोर्टार कहलाता है। यह ईंटों को जोड़ने तथा दीवार का प्लास्तर करने में प्रयुक्त होता है।
  • छोटे कंकड़ों, बालू, सीमेण्ट तथा जल का मिश्रण कंकरीट कहलाता है। इसका प्रयोग फर्श निर्माण तथा सड़क बनाने में किया जाता है।
  • स्टील की छड़ों तथा तारों के साथ कंकरीट, प्रबलित कंकरीट कहलाती है। इसका प्रयोग छत, पुल तथा खम्भे बनाने में किया जाता है।
  • इसके लिए प्रयुक्त कच्चा माल चूना पत्थर तथा बालू है।
  • इसमें यदि चूना अधिक मात्रा हो, तो जमने के समय इसमें दरारें पड़ जाती हैं तथा यदि चूने की मात्रा कम हो, तो सीमेन्ट की क्षमता कम होती है।
  • जिप्सम, सीमेण्ट के जमने की दर को धीमा कर देता है।

Know Wax Study Material In Hindi

मोम

  • यह प्रकृति में पाया जाने वाला तेल और वसा के समान एस्टर है।

Plastics For SSC CGL TIER 1

प्लास्टिक

  • एथिलीन, प्रोपेलीन जैसे असंतृप्त हाइड्रोकार्बन बहुलीकरण की क्रिया के पश्चात् जो उच्च बहुलक बनाते हैं। वे प्लास्टिक कहलाते हैं।
  • लाख (Lac) एक प्राकृतिक बहुलक है।

ये दो प्रकार की होती हैं

  1. ताप सुघट्य प्लास्टिक (Thermoplastic)

ये गर्म करने पर मृदु हो जाती हैं, अत: इन्हें साँचों में ढाला जा सकता है।

उदाहरण— पॉलीथीन, पॉलीस्टाइरीन, पॉलीवाइनिल क्लोराइड, टेफ्लॉन आदि।

  1. तापदृढ़ प्लास्टिक (Thermosetting plastics)

  • ये गर्म करने पर, अत्यधिक तिर्यक बन्ध बनने के कारण, स्थायी आकार ग्रहण कर लेती हैं।
  • इसे पुन: प्रयोग में नहीं लाया जा सकता।

उदाहरण—बैकेलाइट।

कुछ महत्वपूर्ण बहुलक एवं उनके एकलक

बहुलक

एकलक

पॉलीथीनएथिलीन
पॉलीस्टाइरीनस्टाइरीन
पॉलीवाइनिल क्लोराइड (PVC)वाइनिल क्लोराइड
पॉलीटेट्राफ्लुओरो एथिलीन (PTFE) या टेफ्लॉनटेट्रा फ्लुओरो एथीन
बेकेलाइटफॉमेल्डिहाइड + फीनॉल
यूरिया फॉमेल्डिहाइड रेजिनयूरिया + फॉमेल्डिहाइड
मैलमेकमैलेमाइन + फॉर्मेल्डिहाइड

SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers

Join Our CTET UPTET Latest News WhatsApp Group

Like Our Facebook Page

Leave a Comment