SSC CGL TIER 1 General Awareness Bhartiya Arthvyavastha Solved Question Answer in Hindi

SSC CGL TIER 1 General Awareness Bhartiya Arthvyavastha Solved Question Answer in Hindi
एग्जाम बूस्टस(General Awareness Bhartiya Arthvyavastha Solved Question Answer in Hindi)
Back to Index Link SSC CGL Study Material
Back to Index : SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers
Back to Index Link SSC CGL Study Material
Back to Index : SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers
परीक्षा की तैयारी के लिए सार्थकमिश्रित अर्थव्यस्था का अर्थ है
- सार्वजनिक एवं निजी उद्दोगों का सहअस्तित्व
- उद्दोगो एवं कृषि की एकसाथ वृद्धि
- शहरी एवं ग्रामीण उद्दोगों को सहअस्तित्व
- वृहत, लघु एवं कटीर उद्दोगों का सहअस्तित्व
मीरा सेठ समिति का सम्बन्ध किससे था?
- हथकरघे के विकास से
- बालश्रम की समाप्ति से
- रोजगार में लिग भेद से
- कार्यरत महिलैओं के काल्याण से
बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है?
- नासिक
- देवास
- नोएडा
- मुम्बई
राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड (NABARD) की स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थी?
- लोक लेखा समिति
- शिवरामन समिति
- नरसिहम समिति
- इनमें से कोई नहीं
केन्द्रीय मूल्यवर्धित कर (CENVAT) आरोपित किया जाता हैं
- सीधे उपभोक्ताओं पर
- उत्पादन के अन्तिम चरण पर
- उत्पादन के प्रारम्भिक चरण पर
- उत्पादन और अन्तिम बिक्री के मध्य प्रत्येक चरण पर
रिजर्ब बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम से क्म कितने मूल्य का स्वर्ण कोष में रहना चाहिए?
- रु 58 करोड़
- रु 115 करोड़
- रु 200 करोड़
- इनमें से की नहीं
भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) की स्थापना किस सन् में हुई थी?
- 1993 में
- 1992 में
- 1988 में
- 2002 में
कर सुधार समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था?
- प्रणव मुखर्जी
- के. पी. नरसिंहम
- एस. जानकीरमण
- राजा चेलैया
मुद्रा संकुचन (Deflation) का कारण होता है
- मुद्रा की पूर्ति की तुलना में माल व सेवाओं की पूर्ति में कमी
- निर्यात की तुलना में आयात में कमी
- माल एवं सेवाओं की पूर्ति की तुलना में मुद्रा की पूर्ति में कमी
- उपरोक्त में से कोई नहीं
मनी लाँड्रिग बिल का उददेश्य है
- घरेलू बचतों को बढाना
- अप्रत्यक्ष करों के प्रवाह प्रभाव को कम करना
- अवैध रुप से प्राप्त किए गए धन की आवाजाही पर निगरानी रखना
- विदेशों में बसे भारतीयों को भारत में निवेश हेतु प्रोत्साहित करना
महिलाओं की साक्षरता दर सबसे ऊँची किस राज्य में है?
- तमिलनाडु
- केरल
- मिजोरम
- पश्चिम बंग
केन्द्र सरकार को भारतीय रिजर्व बैकं की शुद्ध खाखा में वृद्धि किस प्रकार के बजट घाटे को प्रदर्शित करहती है?
- बजटीय घाटा
- राजस्व घाटा
- राजकोषीय घाटा
- मौद्रिकृत घाटा
General Awareness Bhartiya Arthvyavastha Solved Question Answer in Hindi
2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित मेंसे किस राज्य में 1991-2001 की अवधि में जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक रही है?
- मध्य प्रदेश
- मणिपुर
- राजस्थान
- मैघालय
हवाला क्या है?
- किसी विषय़ की पूर्व जानकारी
- विदेशी मुद्रा विनिमय का अवैध कारोबार
- शेयर बाजार में प्रतिभूतियों का अवैध लेन- दैन
- कर अपवंचन
विभेदीकृत ब्याज की योजना का उददेश्य निम्नलिखित में से किसे रियायती दरों पर बैक ऋण उपलब्ध कराना है?
- समाज के कमजोर वर्ग
- सार्वजनिक क्षेत्र के उद्दोग
- पब्लिक लिमिटेड कम्पनियाँ
- बडे निर्यातकर्ता
स्टैगफ्लेशन क्या है?
- विकास के साथ मुद्रास्फीति
- विकास के साथ अवस्फीति
- अवस्फीति के पश्चात् मुद्रास्फीति
- मन्दी के साथ मुद्रास्फीति
- जब सकल नवेश शून्य हो जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय आय को शून्य होने से रोकता है?
- गुणक
- बैक दर
- आयात
- उपभोग
- यदि फिशर के मुद्रा परिमाण सिद्धान्त समीकरण में सभी चरों का मान दोगुना कर दिया जाए, तो कीमत स्तर
- आधा हॊ जाएगा
- दॊगुना हॊ जाएगॊ
- चार गुना हो जाएगा
- अपरिवर्तित रहैगा
- ग्रेशम का नियम, निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
- उपभोग एवं माँग
- आपूर्ति एवं माँग
- मुद्रा के प्रचलन
- घाटे की अर्थव्यवस्था
- प्रत्येक वित्तीय वर्ष से ही व्यय के प्रत्येक मद का नया मूल्यांकन करके बजट बनाना कहलाता है
- परफोर्मेन्स बजटिंग
- डेफिसिट बजटिंग
- जीरों बेस्ड वजटिंग
- फ्रेश बजटिंग
उत्तरमाला (General Awareness Bhartiya Arthvyavastha Solved Question Answer in Hindi)
- (a) (a) 3. (b) 4. (b) 5. (d) 6. (b 7. (c) 8. (d) 9. (c) 10 (c) 11. (b) 12. (d) 13. (d) 14. (b) 15. (a) 16. (d) 17. (d) 18. (b) 19. (c) 20. (c)