SSC CGL TIER 1 Man Made Materials Study Material In Hindi
SSC CGL TIER 1 Man Made Materials Study Material In Hindi
मानव निर्मित पदार्थ
v
Know Soaps Study Material In Hindi
साबुन
ये उच्च वसीय अम्लों के सोडियम व पौटेशियम लवण हैं तथा साबुनीकरण के द्वारा बनते हैं।
उदाहरण — सोडियम पॉमिटेट, सोडियम स्टीएरेट आदि।
साबुन की विशेषताएँ
- एल्कोहॉल में विलय
- नमी 10% से अधिक नहीं
- मुक्त क्षार उपस्थित नहीं हो
Detergents or Soapless Soap For SSC CGL TIER 1
अपमार्जक या साबुन रहित साबुन
- ये लम्बी श्रृंखला वाले ऐल्किल या ऐरिल सल्फेनेटों या सल्फेटों के सोडियम तथा पोटैशियम लवण होते हैं। उदाहरण— सोडियम ऐल्किल सल्फोनेट, सोडियम ऐल्किल बेन्जीन सल्फोनेट आदि। धनायनिक अपमार्जक का प्रयोग कपड़ों को मुलायम रखने के लिए तथा जर्मनाशी (Germicide) के रुप में किया जाता है जबकि अनआयनिक अपमार्जक द्रव डिश वाशिंग में प्रयोग में लाए जाते हैं।
- अपमार्जक, कठोर जल के साथ भी झाग उत्पन्न करते हैं।
- सामान्यत: अपमार्जक प्रदूषण उत्पन्न करते हैं परन्तु सीधी श्रृंखला वाले अपमार्जक जैव अपघटनीय होते हैं तथा प्रदूषण उत्पन्न नहीं करते हैं।
Know Fertilizers For SSC CGL TIER 1
उर्वरक
- ये भूमि की उर्वरता को बढ़ाते हैं। ये पौधों की वृद्धि के लिए आवश्यक तत्वों; जैसे—नाइट्रोजन, फॉस्फोरस तथा पोटैशियम की आपूर्ति करते हैं। उदाहरण—क्षारीय कैल्सियम नाइट्रेट [CaO.Ca(NO3)2] अमोनियम सल्फेट, (NH4)2SO4 ये दोनों भूमि की अम्लता को बढ़ा देते है। जिसे चूना मिलाकर दूर किया जाता है। कैल्सियम सायनेमाइड या नाइट्रोलिम [CaCN2] यूरिया या कार्बेमाइड (NH2CONH2) (यह, भूमि की pH को प्रभावित नहीं करता है), कैल्सियम सुपर फॉस्फेट या सुपर फॉस्फेट ऑफ लाइम [Ca(HPO4)2 + 2CaSO4.2H2O]।
SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers