Maxen Computer Education

SSC CGL TIER 1 Road Transport Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Road Transport  Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Road Transport  Study Material In Hindi

सड़क परिवहन

SSC CGL TIER 1 Road Transport Study Material In Hindi
SSC CGL TIER 1 Road Transport Study Material In Hindi

भारत की सड़क प्रणाली विश्व की तीसरी सबसे बड़ी प्रणाली हैं। सड़कों को उनके महत्व के अनुसार पाँच वर्गों में बाँटा जा सकता है। जिसमें प्रमुख राष्ट्रीय राज्य मार्ग हैं।

Some Major National Highways SSC CGL TIER 1

कुछ प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग

राष्ट्रीय राजमार्ग

कहाँ से कहाँ तक

नं. 1दिल्ली-अमृतसर
नं. 1-Aजालन्धर-उरी
नं. 1-Bबाटोट-सिमधनपास
नं. 1-Cडोमेल-कटरा
नं. 1-2दिल्ली-कोलकाता
नं. 1-3आगरा-मुम्बई
नं. 1-4थाणे-चेन्नई
नं. 1-4Aबेलगाँव-पणजी
नं. 1-4Bपंवल-उराँ-कालाबोजी-पालजी
नं. 5चेन्नई-झरपोरवरिया
नं.5-Aहरिदासपुर-हजीरा
नं. 6कोलकाता-हजीरा
नं. 7वाराणसी-कन्याकुमारी
नं. 8दिल्ली-मुम्बई
नं. 9पुणे-मछलीपत्तनम
नं. 10दिल्ली-फाजिल्का
नं. 11आगरा-बीकानेर
नं. 12जबलपुर-जयपुर
नं. 13शोलापुर-जयपुर
नं. 14बीवर-राधनपुर
नं. 15पठानकोट-समख्याली
नं. 24दिल्ली-लखनऊ
नं. 27इलाहाबाद-वाराणसी
नं. 28बरौनी-लखनऊ
नं. 29गोरखपुर-वाराणसी
नं. 56लखनऊ-वाराणसी

  • भारत का सबसे लम्बा राजमार्ग -7 हैं।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 और 2 को सम्मिलित रुप से ग्राण्ड ट्रंक रोड़ कहा जाता हैं।
  • विश्व की सबसे ऊँची सड़क मनाली-लेह राजमार्ग है।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 ‘A’ में जवाहर सुरंग स्थित है। यह जम्मू को श्रीनगर से जोड़ने वाला एकमात्र सड़क मार्ग है।
  • भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 47-ए है, जिसकी लम्बाई मात्र 6 किमी है।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग-31 एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग है जो उत्तर-पूर्वी भारतीय राज्यों को शेष भारत से जोड़ता है।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत बनने वाली उत्तर-दक्षिण गलियारा से श्रीनगर को कन्याकुमारी से तथा पूर्व-पश्चिम गलियारा से सिलचर को पोरबन्दर से जोड़ा जाएगा। जिसकी कुल लम्बाई 7300 किमी है।
  • भारत में सड़कों की कुल लम्बाई की दृष्टि से महाराष्ट्र (10.7%) का प्रथम स्थान है, उत्तर प्रदेश (10.01%), ओडिशा (9.54%), आन्ध्र प्रदेश (7.9%), तमिलनाडु (6.69%) ।
  • सड़क घनत्व की दृष्टि से प्रथम स्थान मिजोरम (4.40) का है। दूसरा स्थान मणिपुर (4.27), तीसरा स्थान बिहार (3.72), चौथा स्थान केरल का है।
  • पक्की सड़कों के घनत्व की दृष्टि से गोवा का सर्वोच्च स्थान है।

प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 500 की आबादी वाले सभी गाँवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ना है।

सागरमाला परियोजना के तहत देश के 12 बड़े बन्दरगाहों को जोड़ने वाली सड़कों को चार लेन बनाने की योजना है।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-15 राजस्थान के थार मरुस्थल से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है।

SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers

Join Our CTET UPTET Latest News WhatsApp Group

Like Our Facebook Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *