SSC CGL TIER 1 Types Of Coal Study Material In Hindi
SSC CGL TIER 1 Types Of Coal Study Material In Hindi
कोयले के प्रकार

कोयले में उपलब्ध कार्बन के आधार पर कोयले को चार वर्गों में विभाजित किया जा सकता है
एन्थ्रासाइट कोयला यह कोयला काफी कठोर, चमकदार एवं अशुद्धियों से रहित होता है। इसमें कार्बन का अंश लगभग 90% तक होता हैं। जलते समय यह कम धुआँ देता है तथा जल जाने के बाद राख का मात्रा काफी कम होती है। यह सर्वोत्तम कोटि का कोयला होता है एवं इसका भण्डार काफी सीमित हैं।
बिटुमिनस कोयला इस प्रकार के कोयले में कार्बन का अंश 70 से 80% तक रहता हैं। यह जलते समय अधिक धुआँ देता हैं तथा जलने के बाद अधिक मात्रा में राख बचती हैं। इस प्रकार के कोयले को बिटुमिनस इसलिए कहा जाता है क्योंकि गर्म करने के बाद इससे तारकोल निकलता हैं। विश्व में पाया जाने वाला अधिकांश कोयला इसी प्रकार का है।
विश्व में उत्पादित होने वाले कुल कोयले का 80% बिटुमिनस हैं। इसका उपयोग मुख्यत: कोक कोयले के निर्माण में होता हैं।
लिग्नाइट या भूरा कोयला इसमें कार्बन का अंश 45 से 70% तक होता है एन्थ्रासाइट एवं बिटुमिनस की तुलना में इसका निर्माण बाद में होने के कारण इसमें वनस्पति का अंश अधिक होता हैं।
पीट कोयला यद्पि इसे कोयला कहा जाता है, परन्तु वास्तविक रुप में यह कोयला नहीं हैं। यह वनस्पतियों के अवशेष से कोयला बनने का प्रथम रुप हैं। इसमें आर्द्रता का अंश काफी अधिक होता हैं। यह सबसे घटिया कोयला होता हैं। अत: इसका औद्योगिक महत्तव कम होता हैं।
SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers