Maxen Computer Education

SSC CGL TIER 1 Coal And Petroleum Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Coal And Petroleum Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Coal And Petroleum Study Material In Hindi

कोयला तथा पेट्रोलियम

Nutural Resources Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Coal And Petroleum Study Material In Hindi
SSC CGL TIER 1 Coal And Petroleum Study Material In Hindi

प्राकृतिक स्त्रोत

ये प्रकृति से प्राप्त किए जाते हैं। उदाहरण—वायु, जल, मृदा, खनिज, प्रकाश आदि।

ये दो प्रकार के होते हैं—

  1. नवीकरणीय प्राकृतिक स्त्रोत (Renewable natural resources) ये प्रकृति में असीमित मात्रा में उपलब्ध होते हैं अर्थात् कभी-भी समाप्त नहीं होते हैं उदाहरण— वायु, प्रकाश आदि।
  2. अनवीकरणीय प्राकृतिक स्त्रोत (Non-renewable natural resources) ये प्रकृति में सीमित मात्रा में उपलब्ध होते हैं अर्थात् लगातार प्रयोग से समाप्त हो सकते हैं

उदाहरण— खनिज, कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस आदि।

Know Coal For SSC CGL TIER 1

कोयला

  • इसे पृथ्वी के नीचे हजारों वर्षों से दबे वनस्पति पदार्थों के मन्द कार्बोनीकरण द्वारा (अत्यन्त उच्च ताप व दाब तथा वायु की नियन्त्रित आपूर्ति में) प्राप्त किया जाता है।
  • इसकी विभिन्न किस्में निम्न हैं— पीट(60%C), लिग्नाइट या भूरा कोयला (70%C), बिटुमिनस कोल (80%C), ऐन्थ्रासाइट (90%C)।
  • बिटुमिनस, कोयले की सामान्य किस्म है।

Charcoal Study Material In Hindi

चारकोल

चारकोल प्राप्ति के स्त्रोत की प्रकृति के आधार पर लकड़ी चारकोल, जन्तु चारकोल तथा सक्रिय चारकोल कहलाता है। लकड़ी का चारकोल, रंगीन द्रव्यों तथा दुर्गन्ध युक्त गैसों को अधिशोषित कर लेता है अत: इसका प्रयोग गैस मॉस्क में तथा शर्करा के विलयन को रंगहीन करने में किया जाता है।

लैम्प ब्लैक या कार्बन ब्लैक (Lamp black or Carbon black)    यह कार्बन का शुद्ध अक्रिस्टलीय रुप है। (इसमें 98-99% कार्बन होता है। इसका प्रयोग प्रिन्टर की स्याही, काला पेन्ट, वार्निश तथा कार्बन पेपर (Carbon paper) के निर्माण में किया जाता है।

पेट्रोलियम (Petroleum)    यह गहरे रंग का दुर्गन्धयुक्त तेलीय द्रव है। इसे खनिज तेल, कच्चा तेल, चट्टानी तेल अथवा काला सोना भी कहा जाता है। यह भंजक आसवन करने पर, विभिन्न तापमानों पर भिन्न-भिन्न उत्पाद देता है।

पेट्रोलियम के भंजक आसवन से प्राप्त विभिन्न प्रभाज

प्रभाज

क्वथन ताप

उपयोग

असंघनित गैसेंकमरे का तापईंधन गैस, कार्बन ब्लैक तथा हाइड्रोजन।
कच्चा नैफ्था यह पुन: आसवन पर देता है30-1500
(i)                      पेट्रोलियम ईथर30-700विलायक
(ii)                       पेट्रोल या गैसोलीन70-1200वाहनों को ईंधन, शुष्क धुलाई, पेट्रोल गैस
(iii)                    बेन्जीन व्युत्पन्न120-1500विलायक, शुष्क धुलाई
कैरोसीन150-2500ईंधन, तेल गैस
गैस तेल
ईंधन तेल250-3500डीजल इन्जन का ईंधन, (भंजन के द्वारा गैसोलिन में परिवर्तित हो जाता है)
डीजल तेल
स्नेहक तेल350-4500Cस्नेहक
पैराफिन मोम>5000Cमोम, जूता पॉलिश, मोम कागज
वैसलिन>5000Cमरहम, स्नेहक
पिचपेन्ट, सड़क की सतह
पेट्रोलियम कोकईंधन के रुप में

SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers

Join Our CTET UPTET Latest News WhatsApp Group

Like Our Facebook Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *