SSC CGL TIER 1 Voltmeter Study Material In Hindi
SSC CGL TIER 1 Voltmeter Study Material In Hindi
वोल्टमीटर
वोल्टमीटर का प्रयोग विभवान्तर मापने में किया जाता है। इसे परिपथ में सदैव समानान्तर क्रम में लगाया जाता है। एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध अनन्त होता है।
फ्यूज (Fuse Study Material In Hindi)
विद्युत फ्यूज का प्रयोग परिपथ में लगे उपकरणों की सुरक्षा के लिए किया जाता है। यह टिन व सीसे की मिश्रधातु का बना होता है। इसका गलनांक कम होता है। इसे सदैव श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है।
- तड़ित के प्रभाव से ऊँची इमारतों को बचाने के लिए तड़ित चालकों को इमारतों की चोटी पर लगाया जाता है।
- खोखले चालक के भीतर विद्युत क्षेत्र शून्य होता है।
- विद्युत बल्ब के टूटने पर धमाके की आवाज होती है। इसका कारण है कि विद्युत बल्ब के अन्दर निर्वात होता है। बल्ब के टूटने पर निर्वात को भरने के लिए वायु तेजी से बल्ब के अन्दर जाने लगती है। वायु के तेजी से अन्दर जाने के कारण उत्पन्न ध्वनि ही हमें धमाके जैसी आवाज महसूस होती है।
- विद्युत फ्यूज कम गलनांक वाली धातु के बनाए जाते हैं ताकि अधिक धारा बहने पर यह पिघलकर विद्युत परिपथ को तोड़ दे।
- बल्ब का फिलामेण्ट टंगस्टन का बनाया जाता है, जिसका गलनांक 31100C होता है।
घरेलु परिपथ में सभी अवयव समान्तर क्रम में जोड़े जाते हैं।
Know Electric Field For SSC CGL TIER 1
विद्युत क्षेत्र
किसी आवेश या आवेशित वस्तु के चारों ओर का वह स्थान जहाँ तक उसके प्रभाव का अनुभव किया जा सके, विद्युत क्षेत्र कहलाता है।
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता (Entensity Of Electric Field) विद्युत क्षेत्र में किसी बिन्दु पर स्थित एकांक घन-आवेश पर क्रियाशील बल को विद्युत-क्षेत्र की तीव्रता कहा जाता है। यह एक सदिश राशि है। इसका मात्रक न्यूटन/कूलॉम है।
खोखले चालक के विद्युत क्षेत्र किसी भी खोखले चालक के अन्दर विद्युत क्षेत्र शून्य होता है यदि ऐसे चालक को आवेशित किया जाए, तो सम्पूर्ण आवेश उसके बाहरी पृष्ठ पर ही रहता है। अत: खोखला गोला एक विद्युत परिक्षक (electro Static shield) का कार्य करता है। यही कारण है कि यदि किसी कार पर तड़ित विद्युत गिर जाए, तो कार के अन्दर बैठे व्यक्ति पूर्ण सुरक्षित रहते हैं, तड़ित से प्राप्त विद्युत आवेश कार की बाहरी सतह पर ही रहता है।
Electric Potential For SSC CGL TIER 1
विद्युत विभव
किसी धनात्मक आवेश को अनन्त से विद्युत क्षेत्र के किसी बिन्दु तक लाने में किए गए कार्य (w) एवं आवेश के मान (q0) के अनुपात (ratio) को उस बिन्दु का विद्युत विभव कहा जाता है। विद्युत विभव का (SI) मात्रक वोल्ट होता है। यह एक अदिश राशि है।
Potential Difference Study Material In Hindi
विभवान्तर
एक कूलॉम धनात्मक आवेश को विद्युत क्षेत्र में एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गए कार्य को उन बिन्दुओं के मध्य विभवान्तर कहते हैं। इसका मात्रक भी वोल्ट होता है। यह एक अदिश राशि है।
Know Electric Power Study Material In Hindi
विद्युत शक्ति
विद्युत परिपथ में ऊर्जा के क्षय होने की दर को विद्युत शक्ति कहते हैं। इसका SI मात्रक वाट है।
Know Unit For SSC CGL TIER 1
यूनिट
एक यूनिट विद्युत ऊर्जा की वह मात्रा है जो किसी परिपथ में एक घण्टे में व्यय होती है, जबकि परिपथ में 1 किलोवाट की शक्ति हो।
किलोवाट घण्टा मात्रक यूनिट = वोल्ट x एम्पियर x घण्टा/1000 = वाट x घण्टा/1000
SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers