UP BEd Joint Entrance Examination Online Application Notification
UP BEd Joint Entrance Examination Online Application Notification : Uttar Pradesh Lucknow B.Ed के लिए Joint Entrance Examination कराए जाने के लिए Online Application Form को February महीने में जारी कराए जाने के लिए तैयारी जोरो से चल रही है | अभ्यर्थियो को बता दे की इस वर्ष भी B.Ed Joint Entrance Examination कराने की जिम्मेदारी को लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) को सौंफी गयी है | इस वर्ष की भी यदि हम बात करे तो लखनऊ विश्विद्यालय सबसे ज्यादा ध्यान B.Ed Counselling Process को और भी ज्यादा सरल और पारदर्शी बनाना चाहेगा | इस वर्ष लखनऊ विश्विद्यालय का यह जोर रहेगा की B.Ed Admission के लिए अभ्यर्थियो की भीड़ जमा न हो Online Verification कराए जाने और Counselling के चरण कम करने पर ज्यादा ध्यान रहेगा |

UP B.Ed Admission Process Joint Entrance Examination Latest News in Hindi
जल्द से जल्द Lucknow विश्विद्यालय (लविवि) प्रशन की शासन अधिकारियो के साथ बैठक होगी और B.Ed Admission Process का निर्धारण होगा | अभ्यर्थियो को बता दे की इस वर्ष के B.Ed Joint Entrance Examination के लिए Coordinator प्रो. इनके खरे को बना दिया गया है | Coordinator खरे का कहना है की इस वर्ष विद्यार्थियों को और भी ज्यादा राहत देने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है | उन्होंने कहा है की B.Ed Admission Process को कैसे अच्छे से कराया जाए इस पर प्रक्रिया अभी चल रही है | आपको बता दे की इस वर्ष विद्यार्थियों की भीड़ सेंटर पर न हो इसके लिए कार्य चल रहा है |
UP B.Ed Course Details Latest News in Hindi
B.Ed कोर्स करने वाले अभ्यर्थियो को इसमें शिक्षा दीक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी जाती है | जो अभ्यर्थी B.Ed Course पूरा कर लेते है फिर उन्हे शिक्षा विभाग से जुडी सभी जानकारी प्राप्त हो जाती है और वो फिर शिक्षा के क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हो जाते ही | B.Ed Course करने के लिए अभ्यर्थियो के पास Graduate की डिग्री होना जरूरी होता है और इसी के साथ कम से कम आपको ग्रेजुएट में 50% अंक लाने जरूरी भी होते है |