Maxen Computer Education

UP PCS Notification Date 2016

UP PCS Notification Date 2016 

UP PCS Notification Date 2016 : For UP PCS Notification Date 2016 aspirants must have to wait for some time even more. Although CSAT conflict has been resolved but the detailed blue print of posts is not available. In-fact you should not expect UP PCS Notification Date 2016 in January 2016. PCS examination is conducted to appoint SDM and Nayab Tehsildar.

PCS 20116 के  Notification के लिए प्रतियोगियों को अभी करना होगा थोडा और इन्तेजार ! हलाकि CSAT (Civil Services Aptitude Test) पर चल रहे विवाद को दूर कर दिया गया है ! लेकिन आयोग के पास पदों का ब्यौरा अभी तक नही आया है ! PCS में आप को बता दे की SDM, नायब तहसीलदार Post को भी शामिल कर रखा है ! आयोग ने शासन को इस बात पर पत्र भी लिखा है ! 2016 January के पहले सप्ताह में इन पदों के लिए Notification आने की कोई ज्यादा उम्मीद नही है !

UP PCS Notification Date 2016
UP PCS Notification Date 2016

Some of the officers said that even if the details of the post is not available but still UP PCS Notification Date 2016 will be announced in the first Quarter of the year 2016. In-fact according to the sources Uttar Pradesh Government. Public Service Commission wants to declare UP PCS Notification Date 2016 in January 2016 and the Examination Date of UP PCS Examination could be March 20, 2016. In-fact UP Govt. also approved the letter. But the conflict is for the declaration of CSAT or Civil Services Aptitude Test. As soon as CSAT conflict is resolved the UP PCS Notification 2016 will be out.

इस बात को लेकर अफसरों का कहना है की अगर पदों का ब्यौरा नही आता है तो फिर भी पहले पखवारे में Notification को जारी कर दिया जायेगा ! आप को बता दे की आयोग PCS के Notification को January 2016 में ही जारी कर रहा था ! और PCS की परीक्षा 20 March की रखी गयी है, लेकिन सीसेट में चल रहे विवाद के कारण PCS को लेकर असमंजस सी बनी रही ! आयोग द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को सरकार ने स्वीकृति दे दी है और सीसेट को Qualifying पेपर कर दिया है ! और ये सब होने के बाद पूरी उम्मीद थी की January 2016 में PCS Notification   जारी हो जायेगा ! लेकिन दो बहुमूल्य पदों का ब्यौरा ही नही मिला, इसी कारण से Notification आने में देरी होने की उम्मीद है !

और इधर UP लोक सेवा आयोग ने तो वन संरक्षक (ACF) Vacancy के लिए आवेदन माँगा है ! और अभी देखा जाये तो 2011 की भर्ती प्रक्रिया चल रही है ! इसी क्रम अनुसार 24 अन्य पद ऐसे है जिनके लिए आवेदन की मांग की जा रही है ! अभ्यर्थी इसके लिए 30 जनवरी तक आवदन कर सकते है ! वैसे तो FEE जमा करने की अंतिम तारीख 27 January की रखी गयी है ! ACF के 24 पदों में से 18 पद अन्य सभी के लिए है रखे गये है ! और बचे 6 पदों पर OBC वाले आवेदन कर सकते है ! इन Vacancy के लिए आप स्नातक से आवेदन कर सकते है ! व परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी !

See Also

NDA 2016 Apply Online Eligibility Admit Card Result