UP Primary School Teacher Samayojan समायोजन
UP Primary School Teacher Samayojan समायोजन : करीब 1.24 लाख शिक्षामित्रो (Shiksha Mitron) का Primary Schools में Assistant Teacher Post से समायोजन निरस्त होने के बाद वो सड़क पर आ गये थे ! लेकिन उन सडक पर आये शिक्षा मित्रो के लिए अपनी खोई हुई नौकरी पाने का अवसर है वो UPTET 2015 Exam पास करके अपना खोया हुआ Assistant Teacher Post फिर से वापिस ले सकते है !
UP Assistant Teacher Samayojan समायोजन
जिन शिक्षा मित्रो ने दूरस्थ माध्यम से 2 Year BTC प्रशिक्षण पूरा किया है वो अगर 2 Feb. 2016 को होने जा रही प्राइमरी स्तर की परीक्षा पास करते है तो वो फिर Assistant Teacher Recruitment में अपने आप को दावेदार साबित कर सकते है! आप को बता दे की जिन शिक्षा मित्रो ने TET पास नही किया था उन शिक्षा मित्रो का High Court ने 12 September को समायोजन निरस्त कर दिया था लेकिन शिक्षा मित्रो की हुई 2 Year BTC Training के खिलाफ दायर याचिका को ख़ारिज किया था! इस याचिका की वजह से शिक्षा मित्रो के प्रशिक्षण को लेकर कोई कानूनी अडचन उनके सामने नही रही ये उनके लिए राहत की बात थी!
See Also