Maxen Computer Education

UP Secondary Colleges Principal Lecturer Graduate Teachers Selection

UP Secondary Colleges Principal Lecturer Graduate Teachers Selection

UP Secondary Colleges Principal Lecturer Graduate Teachers Selection :

Pradesh के अशासकीय महाविद्यालयों और Secondary Colleges में principal, Lecturer व GraduateTeachers के Selection के लिए नये आयोग के गठन की Process फिर Start हो गई है। नये आयोग गठन के लिए तैयार किए Draft में कुछ बदलाव करके फिर शासन को भेजा गया है, माना जा रहा है इस मामले में जल्द ही निर्णय होगा।

UP Secondary Colleges Principal Lecturer Graduate Teachers Selection
UP Secondary Colleges Principal Lecturer Graduate Teachers Selection

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (Higher Education Service Commission) उप्र और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Secondary Education Service Selection Board) उप्र का विलय करके अशासकीय Colleges के Teachers के लिए नया आयोग गठित होना है। दोनों आयोग के अध्यक्ष पहले ही त्यागपत्र सौंप चुके हैं। इसके बाद सदस्यों ने एक-एक करके इस्तीफा दे दिया है। Selection Board की एकमात्र सदस्य Dr. Aashalata Singh ने भी बीते 6 September को E-mail के जरिए Selection Board को अपना त्यागपत्र भेज दिया।

हालांकि इसमें उन्होंने इस्तीफे की Date 6 October दर्ज की है और Selection Board की आपत्ति के बाद भी इन्कार कर दिया। Selection Board ने Full Report शासन को भेज दी है। शासन की ओर से कहा गया है कि एक सदस्य की वजह से नये आयोग गठन को लंबे समय तक लटकाया नहीं जा सकता है। ऐसे में Dr. Aashalata का त्यागपत्र 6 September की Date से ही मंजूर करने की तैयारी है।

आयोग अध्यक्ष व सभी सदस्यों के इस्तीफे के बाद नया आयोग को लेकर Process भी अब आगे बढ़ चली है। Last Month तैयार हुए Draft को English में अनुवाद करके नये सिरे नये सिरे से शासन को भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि शासन की उच्च स्तरीय समिति (High Level Committee) जल्द ही बैठक करके इस संबंध में निर्णय लेगी। संभव है कि इसी Month कैबिनेट की बैठक में नये आयोग गठन पर मुहर लग जाएगी। Selection Board में उसी दिशा में कार्य हो रहा है।

Join Our CTET UPTET Latest News WhatsApp Group

Like Our Facebook Page

Leave a Comment