Maxen Computer Education

UPTET 72825 मौलिक नियुक्ति विज्ञप्ति Original Appointment Releases Basti

UPTET 72825  मौलिक नियुक्ति विज्ञप्ति Original Appointment Releases Basti 

मौलिक नियुक्ति विज्ञप्ति
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मिर्जापुर |
संशोधित प्रेस विज्ञप्ति

अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्रांक बेसिक/2041-47/2017-18 Date 06-06-2017 द्वारा प्रशिक्षु शिक्षक (Trainee Teacher) 2011 के अष्टम बैच के प्रशिक्षण उत्तीर्ण अभ्यर्थियो को मौलिक नियुक्ति प्रदान करने हेतु Date 14-08-2017 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मिर्जापुर में आहूत की गयी थी |

UPTET 72825 मौलिक नियुक्ति विज्ञप्ति Original Appointment Releases Basti
UPTET 72825 मौलिक नियुक्ति विज्ञप्ति Original Appointment Releases Basti

21.6.2017 को मिर्जापुर में कराई जायेगी Counselling | 

प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटेहरा कलां मिर्जापुर के आदेशानुसार Date 14-06-2017 को आहूत Counselling को अपरिहार्य कारणों से निरस्त करते हुए संबोधित को सूचित किया जाता है की उक्त Counselling Date 21.06.2017 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मिर्जापुर में सम्पन्न किया जाएगा | उक्त Counselling में अभ्यर्थी अपने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मूलरूप में एवं समस्त शैक्षिक अभिलेखों की स्वप्रमाणित एक छाया प्रति जनपद में समस्त मूल प्रमाण्पत्र जमा करने का साक्ष्य तथा एक शपथ पत्र जो एस आशय को हो की अभ्यर्थी किसी अन्य सेवा में नही है तथा एक फोटो ग्राफ के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हो |

समय पर देनी होगी उपस्तिथि 

निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित नही होने पर आपका अभ्यर्थन समाप्त हो जायेगी | जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व समन्धित अभ्यर्थी का होगा |

(प्रवीण कुमार तिवारी)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
मिर्जापुर

More Latest News in Hindi 

Leave a Comment