Maxen Computer Education

UPTET 72825 Cut Off Kanpur Dehat 2016

UPTET 72825 Cut Off Kanpur Dehat 2016

UPTET 72825 Cut Off Kanpur Dehat 2016: न्यायालय में योजित विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या-1874-1902 / 2014 में पारित आदेश दिनांक 25.03.2014 विशेष अपील संख्या 237/2013 में पारित आदेश दिनांक  20.11.2013 विशेष अपील सं. 4347-4375/2014 में पारित अन्तरिम आदेश दिनांक  17.12.2014 एवं निदेशक राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद उत्तर प्रदेश निशातगंज लखनऊ में दिनांक 07.01. 2015 को हुई बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन में जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आहूत काउंसलिंग के आधार पर चयन समिति द्वारा चयनित /अनुमोदन /प्रशिक्षु शिक्षकों की सूची के अनुसार जनपद में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष आरक्षणवार निम्नवत कट ऑफ के अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि समस्त महिला व पुरुष अभ्यर्थी दिनांक 03/10/2016 को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात में प्रात: 10.00 बजे उपस्थित होकर अपने समस्त मूल अभिलेख तथा शैक्षिक प्रशिक्षण सम्बन्धी उपाधियाँ /अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 प्रमाण पत्र /सक्षम अधिकारी से निर्गत निवास प्रमाण पत्र /जाति /विकलांग /स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र /भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र तथा पहचान प्रमाण पत्र तथा एक फोटो युक्त नोटरी शपथपत्र (जिसमें अभ्यर्थी का नाम मो.नं. एवं समस्त अभिलेखों की सत्यता कूटरचित /फर्जी अथवा किसी भी प्रकार का तथ्य गोपन पाये जाने पर अभ्यर्थन निरस्त किये जाने के साथ साथ विधिक कार्यवाही किये जाने की सहमति का उल्लेख हों एवं समस्त अभिलेखों की दो प्रतियों में स्वप्रमाणित छाया प्रति ( दो फाइल में ) शैक्षिक अर्हता के क्रम में संलग्न कर उपस्थित होकर नियत काउन्टर पर जमा करें तथा अभिलेखों के परिक्षण उपरान्त उक्त स्तर से अपना प्रशिक्षु शिक्षक तैनाती पद स्थापन आदेश प्राप्त करें ! यदि समस्त उपरोक्त अभिलेखों के साथ आप उपस्थित नहीं होते है तो आपका नियुक्ति पत्र निर्गत करना सम्भव नहीं होगा ! चयनित प्रशिक्षु शिक्षक अभ्यर्थियों की सूची WWW.KANPURDEHAT.NIC.IN पर देखा जा सकता है !

UPTET 72825 Cut Off Kanpur Dehat 2016
UPTET 72825 Cut Off Kanpur Dehat 2016

क्र.सं.वर्ग/श्रेणी रिक्त अंतिम कट ऑफ कट ऑफ जन्म तिथि
1.महिला अनारक्षित कला112206.08.1977
2.महिला अनारक्षित विज्ञान212711.01.1983
3.महिला पिछड़ावर्ग विज्ञान112116.04.1988
4.महिला अनुसूचित जाति विज्ञान110501.06.1983
5.पुरुष अनुसूचित जाति कला वर्ग110503.02.1987
6.पुरुष अनारक्षित विज्ञान112606.03.1987

  More News Today in Hindi 

Leave a Comment