Uttar Pradesh Govt Make CCC Certificate Compulsory
Uttar Pradesh Govt Make CCC Certificate Compulsory: राज्य सरकार अब अपने संसाधनो से पिछड़े वर्ग के युवाओ को Course on Computer Concept (CCC) कराएगी ! जिन युवाओ के घर में सालाना 100000 तक की आमदनी होती है, वो युवा इस योजना का फायदा उठा सकेंगे ! और अब इसी कारण पिछड़ा वर्ग कल्याण इस बात के लिए निदेशालय को प्रस्ताव भेज चूका है ! यह योजना राज्य सरकार अगले वर्ष लागू कर रही है !
CCC Study Material / Question Answer / Papers in Hindi PDF
DOEACC CCC Sample Question Papers
कई विभाग ऐसे है जिन्होंने लिपिक श्रेणीय भर्ती में CCC को अनिवार्य कर दिया है ! केन्द्रीय सुचना व प्रोद्योगिकी मंत्रालय की संस्था DOEACC CCC द्वारा मिलने वाले इस Certificate की अहमियत अब इतनी बद चुकी है की इसे अब हर Government जॉब में माँगा जा रहा है ! पिछड़ा वर्ग कल्याण ने CCC की बड्ती हुई इस मांग को देखते हुए पिछड़े वर्ग के गरीब परिवारों के लिए इसे निशुल्क कराने का प्रस्ताव तैयार किया है !
राज्य सरकार ने जो यह प्रस्ताव रखा है इसके अनुसार इसका लाभ 18-35 वर्ष के युवा उठा सकते है ! यह CCC Course करने के लिए न्यूनतम योग्यता High School रखी गयी है ! Course on Computer Concept (CCC) Course कराने के लिए मान्यता प्राप्त Computer प्रशिक्षण संस्थानों पर इसका अनुबन्धन किया जायेगा ! राज्य सरकार हर पिछड़े वर्ग के युवा व् युवतियों पर 3500 खर्च करेगी ! जब ब्च्चा संस्थान में Admission ले लेगा तो उसके बाद राज्य सरकार छात्र के खाते में शुल्क राशि भेज देगी ! पिछड़े वर्ग कल्याण अधिकारियो ने बताया की यह प्रस्ताव शासन की पहल पर ही तैयार हुआ है ! तो इसी कारण से इसे मंजूरी मिल जाएगी !