Maxen Computer Education

3133 UP Gram Vikas Adhikari VDO Exam Date Eligibility Interview

3133 UP Gram Vikas Adhikari VDO Exam Date Eligibility Interview

3133 UP Gram Vikas Adhikari VDO Exam Date Eligibility Interview : पिछले 2 वर्ष से उलझ रहे Uttar Pradesh Village Development Officer/ग्राम विकास अधिकारी (विडीओं/VDO) के खाली पड़े हुए पदों पर फिर से Vacancy/भर्ती करने के कार्यवाही शुरू कर दी गयी है ! और इस Village Development Officers/ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओं) पदों के लिए 3133(Total Posts) आवेदन Online Applications मांगे गये है ! और इस भर्ती की कार्यवाही का जिम्मा Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission/UPSSC (यूपी राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ) उठा रहा है ! जब इस भर्ती का पहले विज्ञापन आया था और उसके बाद आवेदकों ने इसे Online Application/आवेदन किया था, तो उन विद्यार्थियों को इस बार आवेदन नही करना पड़ेगा !

3133 UP Gram Vikas Adhikari VDO Exam Date Eligibility Interview
3133 UP Gram Vikas Adhikari VDO Exam Date Eligibility Interview

Note : No Need to Re-Apply if you have Applied for UPVDO Posts Earlier.

Important Date for UPVDO

Starting Date for Uttar Pradesh Village Development Officer : Jan 18, 2016

Last Date for UPVDO : Feb 10, 2016

वीडीओ के लिए आवेदन करने की तिथि 18 January 2016 से शुरू की जा रही है ! i.e. The Starting date for Village Development Officer to Apply Online is from Jan 18, 2016. Uttar Pradesh/प्रदेश ग्राम विभाग ने बीते 3 September 2013 में ग्राम विकास अधिकारी के 3002 खाली पड़े हुए पदों पर December 2013 में ही निशक्तजनो के लिए 29 पदों पर भर्ती करने के लिए विज्ञापन जारी किया था ! और तब भी इस भर्ती के लिए Online Applications for VDO लिए गये थे ! और इस भर्ती में भाग लेने वालो की संख्या करीब 123000 (Total VDO Aspirants) थी ! लेकिन किसी कारण से यह भर्ती आगे नही बड पायी थी ! और जब Uttar Pradesh/प्रदेश सरकार ने Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission(UPSSSC) अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन करना चाहा तो यह भर्ती फिर आयोग के पास चली गयी ! और फिर इसके बाद काफी समय तक आयोग और विभाग के बिच इस भर्ती को लेकर आवेदन को स्वीकार करने या इसे रदद् करने के लिए बातचीत चलती रही ! और अब UPSSSC आयोग ने पूर्व विज्ञापन द्वारा लिए गये Application को स्वीकार किया है और भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है !  UPSSSC आयोग सचिव महेश प्रसाद द्वारा यह बयान आया है की जिन अभ्यर्थियो ने पूर्व में आवेदन किये थे उन अभ्यर्थियो को अब आवेदन करने की आवश्यकता नही है, उनके पूर्व में किये आवेदन ही मानी होंगे ! और नये आवेदन लेने के लिए 18 January 2016 की तारीख रखी गयी है ! और आवेदन की Last Date (for Uttar Pradesh Village Development Officer/VDO) 10 February की घोषित की गयी है पूर्व में 3021 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन कराए गये थे, इस बार इस भर्ती में 112 नवीन पदों को जोड़ कर पदों की संख्या 3133 हो गयी है ! इस भर्ती में उन लोगो को भी मौका मिल गया है जिन लोगो की अर्हता पूरी न होने के कारण वो बहार रह गये थे ! i.e. Total Vacancies for UP Village Development Officers or VDO is 3133

UP VDO Total Posts Details

Total Posts for General Category /Un Reserved : 1836

Total UP Village Development Posts for OBC – 611

Total VDO Posts for SC Category : 612

Total UP VDO Posts for ST Category : 74

UP Gram Vikas Adhikari VDO Exam Date

Exam Date – Feb 21, 2016 Exam Time – 11.00AM

Uttar Pradesh Lucknow अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (Subordinate Service Selection Commission) 21 February 2016 को करीब 15 Districts में ग्राम पंचायत अधिकारी पद (Gram Panchayat Officer) पर exam कराने जा रहा है ! Exam की तैयारिया शुरू हो गयी है 21 Februart 2016 को Exam सुबह 11 बजे से रखा गया है जिसके लिए Candidates को 1.5 घंटे का समय मिलेगा यानि की Candidates सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक Exam देंगे ! प्रेक्षकों (Observers) की भी नियुक्ति हो गयी है ! आयोग से हमे यह जानकारी प्राप्त हुई है की Exam कराने के लिए Agra, Allahabad, Kanpur Town, Faizabad, Gorakhpur, Jhansi, Saharanpur, Lucknow, Varanasi, Meerut, Raebrelly,Etawah,Barabanki सहित 15 जिले ऐसे होंगे जहाँ पर ग्राम पंचायत अधिकारी पद (Gram Panchayat Officer) के लिए Exam कराया जायेगा ! Commission Chairman ने अधिकारियो का कहा है की ग्राम पंचायत अधिकारी पद के लिए Exam प्रर्द्र्शी ढंग से कराया जाये ! जिलाधिकारियो को Nodal Officer Appoint कर लिया गया है !

Selection Procedure for UPVDO

इस तरह से होगी भर्ती :

Eligible candidates may apply online for UP VDO from Jan 18, 2016 through official website of UPSSSC.

Written Exam for UPVDO :

Candidate mush pass the Written Exam which will be organized by UPSSSC.

Physical/Physical Exam Test for UPVDO Examination

पास करने के बाद शारीरिक Exam

  1.  1 मील  दौड़
  2. Physical Exercise/शारीरिक व्यायाम  दंड बैठक
  3. Long Jump/लम्ब कूद
  4. 4 मील साईकिल दौड़
  5. 2 मील पैदल चलने को भी शामिल किया गया है !

अधिमानी अहर्यता –

उपर्युक्त पदों के लिए अन्य बैटन के सामान होने पर ऐसे अभ्यर्थियों को अधिमान दिया जायगे जिसने

  • प्रादेशिक सेना में न्यूनतम २ वर्ष की अवधि तक सेवा की हो
  • या राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो

Interview for UP Village Development Officer or UPVDO

फिर सबसे बाद में Interview देना होगा !

Final Selection for UPVDO

अभ्यर्थियो को Interview व Written Exam के अंको पर ही चयन किया जायेगा !

Pay Scale/वेतन मान (Payband with Grade Pay) for UPVDO  Posts

Rs-5200 to 20200 and Grade Pay Rs. 20000.

Age Limit :

Minimum – 18 Years and Maximum 40 Years.(Calculation of Age July 1, 2016)

Age Relexation for Different Categories :

Other Backward Cast-OBC-अन्य पिछड़ा वर्ग /अनुसूचित जाती-SC/ अनुसूचित जनजाति – ST के उमीदवारों को भारत सर्कार के निमानुसार आये में छुट दी जाएगी. भारत सरकार द्वारा OBC को 3 वर्ष जबकि SC/ST को ५ वर्ष की अधिकतम आयु में छुट का प्रावधान है.

Eligibility for UP Village Development Officer/VDO Posts :

Educational Qualifications for UPVDO posts :

Science/Agriculture कृषि या विज्ञान के साथ Intermediate/10+2/XII/12th or Equivalent Degree

Computer Litrecy or other minimum qualifications for Village Development Officer/UPVDO :

Coumputer Operations में DOEACC/NIELIT CCC Cirtificate !

UP Govt. Made CCC Compulsory for all govt. jobs.

All About CCC Certification

3133 UP Gram Vikas Adhikari VDO Exam Vigyapti

3133 UP Gram Vikas Adhikari VDO Exam Vigyapti
3133 UP Gram Vikas Adhikari VDO Exam Vigyapti

UP lower Subordinate exam date notice

UP lower Subordinate exam date notice
UP lower Subordinate exam date notice