Honorarium to Shiksha Mitra Mandey मानदेय

Honorarium to Shiksha Mitra Mandey मानदेय:Basic education departmentमें तैनातशिक्षामित्रोंने मुसीबतों का सामना करते हुये अब कुछ ख़ुशी हासिल कर ली है । जब से शासन से दोहरी खुशी मिली है तो उसके बाद से शिक्षामित्रों के चेहरे खिल उठे है। इधर शिक्षामित्रों काDepartmentने मानदेय जारी किया तो उधरExamination Regulatory Officerनेशिक्षामित्रोंकेSemesterप्रथम,दूतीय,तृतीय तथा चतुर्थ की Exam कराने कीDateघोषित कर दी है।
First शिक्षामित्र संघ के Collector द्वारा बयान आया है की इतनासमय बीतने के बाद शिक्षामित्रों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली हैं।Organization ने DM ने Basic Education Officer और लेखाधिकारी से Honorarium दिलाने के लिए बहुत म्हणत कर गुहार लगाई थी। शिक्षामित्रों का हक दिलाने के लिए संगठन लगातार संघर्ष करता रहा है। और फिर DM के हस्तक्षेप के बाद ही जिले में कार्य कर रहे 16 शिक्षामित्रों को May to June Month तक मानदेय का व 6 शिक्षामित्रों को March to October तक का Organization कोषागार से जारी करा दिया गया है। Honorarium to Shiksha Mitra Mandey मानदेय News Shiksha Mitron के चेहरे पर मुस्कान ले कर आयी. See Also UPTET News Shiksha Mitra