UP BTC Vacant Seats

पुरे प्रदेश भर में इस वर्ष BTC Colleges में अभ्यर्थी प्रवेश लेते हुये नहीं नही दिख पा रहे हैं। अगर वर्ष2000 से 2015के बीच के समय की बात करे तो प्रदेश में करीब1000से भी ज्यादाBTC College है जिनमे 2014वर्ष में में केवल40%सीटें ही भर पायी नही तो सारी सीटे रिक्त पड़ी(UP BTC Vacant Seats)रही । इतनी बड़ी संख्या मेंBTC College खुले हुये है और अभ्यार्थी प्रवेश के लिए आगे नहीं बढ़ रहे है इसके बाद भी शासन नये BTC College प्रारम्भ करने के लिए एनओसी जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। अगरBTC Colleges को मान्यता देने के लिए शासन की यही रणनीति करता रहा तो कुछ समय बादBTC Colleges की हालत भीB.E.d Colleges जैसी देखने को मिल सकती है।
Permission to New BTC Colleges
अगर प्रदेश की बात करे तो अब प्रदेश में 63 डायट और करीब 1000 से भी ज्यादा BTC Colleges की संख्या है ! और अगर सीटो की बात करे तो डायत में करीब 200-200 सीटे पड़ी हुई है और BTC में 50-50 सीटे पड़ी है! अगर निजी Colleges की बात करे तो उनके कारण ही BTC की 40% सीटे ही भर सकी है ! देखा जाये तो जो निजी BTC कॉलेज है उन्होंने अपनी मनमानी और फ़ीस वसूली व कम संशाधन में कॉलेज शुरु किये जाने के नियम बनाने से वर्ष 2016 व 17 Educational sessions हेतु करीब 3000 से भी ज्यादा प्रबन्धन के एनओसी आवेदन के लिए सरकार ने हामी भर दी ! शासन ने मान्यता देने का नियम Secretary exams regulator को सौफा है जो भौतिक BTC Colleges का सत्यापन करके उन्हें मान्यता प्रदान करेगा !
See Also
a