UP Police Recruitment 2016 Constable Online Form: UP Government द्वारा निकाली जा रही 40000 Police Recruitment में Written Exam हटाये जाने पर सवाल खड़े हो रहे है ! अभ्यर्थियों का यह कहना है की लागू इस प्रक्रिया में स्वस्थ व प्रतिस्पर्धा का ही आभाव होगा !

Police Recruitment में शारीरिक दक्षता के साथ Skill की भी जरूरत होती है ! Police Recruitment में Written Exam होने पर ही मेरिट को तैयार किया जाना चाहिए ! अभ्यर्थी अब इस मुद्दे पर इलहाबाद जाकर बड़ी बैठक करने की तैयारी कर रहे है ! प्रदश सरकार का यह कहना है की जो नियम अब लागू हो गया है उसी नियम अनुसार 40000 Police Recruitment करायी जाएगी, Written Exam न कराने का नियम हटाया नही जाएगा ! इसके पीछे की वजह यह है हुई पिछली UP Police 40000 Recruitment में कई विवाद खड़े हो गये थे ! पिछली भर्ती में सपा सरकार ने 40000 police Recruitment में यह नियम लागू किया था लेकिन Court ने इसे रद्द कर दिया था रद्द करने की वजह कोर्ट ने इसे खेल के बिच में नियम नही बदले जाते यह कहकर रद्द किया था ! सपा सरकार ने कहा की इस बार विज्ञापन जारी होने से पहले ही 40000 police भर्ती में बदलाव कर दिया है !
See Also