Maxen Computer Education

Urdu Teacher Vacancy 2015

Urdu Teacher Vacancy 2015

Urdu Teacher Vacancy 2015
Urdu Teacher Vacancy 2015

Urdu Teacher Vacancy 2015: Urdu Teachers के 3500 Post अलग किए जाएंगे Council schools के लिए स्वीकृत 20,000 Teachers के Posts के लिए ।ओर इसी के बाद 3500 post और पहले पड़े हुये रिक्त 1919 Posts पर ये भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी । ओर इधर शासन को प्रस्ताव Basic Education Council के सचिव संजय सिन्हा ने भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि जब Post अलग कर ली जायेंगी तो फिर Urdu Teachers के 5419 Posts पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उर्दू शिक्षा के लिए राज्य सरकार शिक्षकों की भर्ती प्राइमरी स्कूलों में कर रही है। इसके लिए जिसको भी पात्र माना गया हे वो हे मोअल्लिम वाले जिन्हें पात्र कहा गया है।

4280 पदों के लिए राज्य सरकार ने पूर्व में उर्दू शिक्षकों के विज्ञापन निकलकर आवेदन मांगा था। जब तीन चरणों की काउंसलिंग हुई तो उसके बाद 2361 post भर गए और इसी के साथ फिर 1919 Post रिक्त हो गये । उत्तर प्रदेश के संरक्षक मोअल्लिम ए उर्दू वेल्फेयर एसोसिएशन ने पहले इस संबंध में शिक्षा विभाग उच्चाधिकारियों से मिले फिर उन्होंने प्राइमरी स्कूलों में छात्रों के अनुपात आधार पर Urdu Teachers की Vacancy की Recruitment की थी। फिर उन्होंने कहा की पहले से ही उर्दू शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुये हैं और नवीन Posts में 3500 Posts को एक तरफा करने के बाद से ही Urdu Teachers की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी।