Maxen Computer Education

15000 Teachers Recruitment New Cut Off Appointment Letter

15000 Teachers Recruitment New Cut Off Appointment Letter

15000 Teachers Recruitment New Cut Off Appointment Letter: Uttar Pradesh में 15000 Teachers Recruitment Process February 2016 में पूरी होने जा रही है ! जो विद्यार्थी अव्वल होंगे उन्हें 5 February 2016 को नियुक्ति पत्र दिए जायेंगे ! तैयार किये जाने वाले Cut off में शामिल नवीन अभ्यर्थियो की Counseling 1 February 2016 करने का निर्देश जारी हो गया है !

15000 Teachers Recruitment New Cut Off Appointment Letter
15000 Teachers Recruitment New Cut Off Appointment Letter

जब यह निर्देश Secretary of Basic Education Council ने दिया तो इसी के साथ 15000 Teachers Recruitment में पद बढने के आसार पूरी तरह से खत्म हो चुके है ! Basic Education Council Primary Schools 15000 Assistant Teachers Recruitment Process पिछले एक साल से चल रही है !

और इस भर्ती में 3 बार आवेदन लिए जा चुके है, तथा एक बार Counselling भी करायी जा चुकी है ! इस भर्ती में हर बार नये दावेदारों को मौका मिलता गया ! High Court के आये फैसले पर बीएलएड धारको को 15000 Teachers Recruitment में शामिल करने के बाद अब सबको मौका दिया गया ! Application जमा करने की प्रक्रिया को 15 January 2016 तक रखा गया है ! Council ने जब तीसरी बार Application जमा करने की Process को पूरा किया तो तब तक 45000 से भी ज्यादा दावेदार ऐसे थे जो सामने आ चुके थे !

15000 Teachers के लिए आवेदन करने की संख्या लगातार Website खोले जाने पर बढती रही है ! और चौथी बार में भी इस संख्या का बढ़ाना बिलकुल तय है ! और इससे पहले 15000 Teachers Recruitment की शासन देश जरी होने की तिथि 9 December 2016 थी ! और फिर इसके बाद Basic Education Council ने सर्व प्रथम BTC, Specific BTC, Urdu BTC उत्तीर्ण Candidates, और द्वितीय बार केवल डीएड (विशेष शिक्षा वाले अभ्यर्थी) और फिर तीसरी बार में आये High Court के आदेश के अनुसार Specific BTC 2004,2007, और 2008 उत्तीर्ण candidates से Online Application लिए जा चुके है !

और अब की बार चोथी बार ऐसा हो रहा है ! 15 January 2016 को यह मियाद पूरी होगी ! फिर जिला स्तर पर पुरानी Counselling  व नवीन आवेदनकर्ताओ को शामिल करते हुए New Cut Off तैयार होगा ! New Candidates की Counselling  इसमें 1 February 2016 को करायी जाएगी ! जो Candidates Counseling को करा चुके है तथा Cut Off में शामिल है ! Secretary of Basic Education Council द्वारा निर्देश आया है की जिन Candidates का चयन हो चूका है उनको 5 February को नियुक्ति पत्र दिया जाए !

See Also

BTC BLEd 15000 Teachers Bharti Latest News

15000 Teacher Recruitment Latest News in Hindi