CTET Sample Questions for CDP in Hindi
In CTET or Central Teachers Eligibility Test, Child Development and Pedagogy which is some times know as its nick name CDP or in Hindi Baal Vikas Avam Shiksha Shastra is one of the most important part while preparing for CTET exam. In both papers i.e. Paper 1 and Paper 2 of CTET Child Development and Pedagogy or Baal Vikas is a common topic for Level 1 and Level 2 Papers i.e. CDP Questions are asked in both Lower Primary Teacher and Upper Primary Teacher Exam of CTET. We have created one of the most important and best CTET Sample Questions for CDP in Hindi which will be helpful for those who are preparing for CTET paper 1 or CTET Paper 2 Examination to be Scheduled in February 2016 and then in September 2016. These questions for CDP can also be used for UPTET, PTET, CGTET, APTET, HTET, KTET, TNTET, Telangana TET and other Teachers Eligibility Exams.
भाग I बाल विकास एवं शिक्ष्ण विज्ञान Child Development and Pedagogy (CDP) in Hindi
Index for CTET Sample Questions for CDP
CTET CDP Questions No. 1 to 10 | Page 1
CTET CDP Questions No. 11 to 20 | Page 2
CTET CDP Questions No. 21 to 10 | Page 3
Child Development and Pedagogy Sample Question Answer Paper
Sample Questions Child Development and Pedagogy
CTET Sample Question Paper on Child Development and Pedagogy
CTET CDP Sample Question Paper Set
1. शरारत करने वाले बालको को सही रास्ते पर लाने के लिए आप क्या करोगे ?
- उसे कक्षा में सबसे आगे बैठेयेगे
- उसे कक्षा के एक कोने में बैठाएँगे
- उससे श्यामपट्ट को साफ़ कराएंगे
- उसकी शरारत का कारण पूछेंगे
2. स्थानान्त्र्ण को प्रभावित करने वाला तत्व है
- सामान्यकरण
- समझदारी
- अर्जित ज्ञान का विभिन्न परिस्तिथियों में प्रयोग
- इनमे से कोई नही
3. शिक्षक को अपनी कक्षा में उत्तम वातावरण तैयार करने के लिए क्या करना चाहिए ?
- कठोर अनुशासन सिद्धांतो का अनुसरण करना
- बालको को चुनौती पूर्ण नवीन अनुभव प्रदान करना चाहिए
- बालको को निरंतर मौखिक एवं वस्तुनिष्ठ परीक्षाओ में व्यस्त रखना
- कठोर नियमो की स्थापना बिना किसी भेदभाव के करना
4. शिक्षण प्रक्रिया के दौरान उदाहरण देने क्या लाभ नही है ?
- यह पाठ में आरोचकता उत्पन्न करता है
- पाठ का मुख्य बिंदु समझाने हेतु आवश्यक है
- पाठ की सज्जा हेतु आवश्क है
- बालको के ध्यान को केन्द्रित करने हेतु आवश्यक है
5. पूर्व-प्राथमिक कक्षाओ में बालक के समायोजन सम्बन्धी कारक है
- उसके द्वारा अपनी आवश्यकताओ की पूर्ति पर ध्यान देना
- अपनी सामाजिक स्थिति में प्रसन्न रहना
- अलग-अलग बालको के साथ खेलने की प्रवृत्ति का विकास करना
- उसमे प्रौड निर्भरता से स्वतन्त्र रहने की प्रवृत्ति का विकास करना
6. किसी बालक का साक्षत्कार लेने वाले के लिए आवश्यक है की
- वह बालक की व्यक्तिगत रुचियों को जानने की कोशिश करे
- वह बालक की अच्छी-बुरी आदतों को जानने की कौशिक करे
- बालक अपनत्व को अनुभव करे
- ये सभी
7. कक्षा में धीमी गति से सिखने वाले बालको के लिए एक शिक्षक को निम्न में से क्या उपाय करने चाहिए ?
- शिक्षक अतिरिक्त समय देकर उन्हें पढाए
- ऐसे बालको की अलग कक्षाए चलाई जाये
- उन्हें कम गृह कार्य दिया जाये
- पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया जाये
8. निम्न में से क्या व्यवसायपरक शिक्षा का लक्ष्य है ?
- शिक्षा के व्यवसाय मिले
- शिक्षा व व्यवसाय दोनों ही मिले
- किसी व्यवसाय में शिक्षा दी जाये
- शिक्षा के साथ व्यवसाय की जानकारी हो
9. अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन लाना ही अधिगम है, यह कथन है
- जिन पियाजे का
- गेट्स महोदय का
- स्किनर का
- गिल्फोर्ड
10. जब कोई बालक पढने में अरुचि प्रदर्शित करे, तो शिक्षक को निम्न में से क्या उपाय करना चाहिए ?
- उसके ग्रहकार्य में कटौती करे
- प्राचार्य से उसकी शिकायत करे
- वास्तविक कारण की खोज करे
- नवीन शिक्षण कार्य प्रदान करे
Answers to CTET CDP Questions Paper Set Page 1 from Question No. 1 to 10
- 4
- 3
- 2
- 3
- 3
- 3
- 4
- 1
- 2
- 3