Maxen Computer Education

CCC Question Answer Sample Model Paper in Hindi 2

CCC Question Answer Sample Model Paper in Hindi 2

CCC Question Answer Sample Model Paper in Hindi 2:- CCC Nielit Doeace Question Answer Practice Set Model Sample Question Paper in Hindi

 

1. किसी डाक्युमेंट से कोई वाक्य डिलीट करने के लिए आप किसका प्रयोग करेंगे?

A) हाइलाइट एंड कॉपी

(B) कट एंड पेस्ट

(C) कॉपी एंड पेस्ट

(D) हाइलाइट एंड डिलीट

2. पेज ब्रेक का अर्थ है।

(A) डाक्युमेंट के पेज को छोटे-छोटे भागों में ब्रेक करना।

(B) डाक्युमेंट का अगला पार्ट नये पेज से स्टार्ट करना।

(C) डाक्युमेंट के पेज को छोटे वाक्यों में ब्रेक करना।

D) डाक्युमेंट के पेज को छोटे पैराग्राफों में ब्रेक करना।

3.   इंच की फ्लॉपी ड्राइव किस प्रकार की डिवाइस है?

(A) इनपुट          O(B) आउटपुट

(C) सॉफ्टवेयर     OD) स्टोरेज

4. इंटरनेट से संबंधित शब्द ‘होस्ट’ का क्या अर्थ है?

(A) वह कंप्यूटर जो स्टैंड अलोन कंप्यूटर हो

(B) वह कंप्यूटर जो इंटरनेट से जुड़ा हो

(C) होस्ट द्वारा प्रयोग करने के लिए आरक्षित कंप्यूटर

(D) कंप्यूटरों का बड़ा संग्रह

5. …….., एक समय में एक कथन को कनवर्ट और एक्जेक्यूट करता है।

(A) कनवर्टर         (B) कंपाइलर

(C) इंस्ट्रक्टर        (D) इंटरप्रेटर

6. मदरबोर्ड क्या है?

(A) कंप्यूटर के ऑन करने पर एक्सेस किया जाने वाला पहला चिप

(B) सर्किट बोर्ड जिसमें पेरिफेरल डिवाइसें होती हैं।

(C) वही जो CPU चिप है

(D) सर्किट बोर्ड जिसमें CPU और अन्य चिप होते हैं

7. निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट संबंधी पद नहीं है?

(A) ब्राउजर           O(B) लिंक

(C) प्रिंटर             O(D) सर्च इंजन

8. मेनु में …… का लिस्ट होता है।

(A) कमांड्स            O(B) डाटा

(C) ऑब्जेक्ट्स        O(D) रिपोर्ट्स छोटे

9. किसी भी वर्ड डाक्युमेंट का बैक-ग्राउण्ड

(A) हमेशा सफेद रंग का होता है। पेज

(B) उस रंग का होता है जिसे आप ऑप्शन मीनू में प्रीसेट करते हैं।

(C) सारे डाक्युमेंट के लिए एक जैसा होता है गेटे

(D) किसी भी रंग का हो सकता है, जिसे आप चुनें की

10. स्टोरेज की थोड़ी-सी जगह में बहुत-सी फाइलों को स्टोर करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है?

(A) फाइल एड्जेस्टमेंट          O(B) फाइल कॉपिग

(C) फाइल रीडिंग                  O(D) फाइल कम्प्रैशन

11. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायाग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाला इनपुट डिवाइस है

(A) प्रिंटर                 (B) माउस

(C) की बोर्ड               (D) स्कैनर

12. ISP का पूरा रूप क्या है?

(A) International Spy Project

(B) Indian Social Planning

(C) Initial Service Provider

(D) Internet Service Provider ‘

13. DRAM का लाभ है

(A) यह SRAM से सस्ता है।

(B) यह SRAM से अधिक स्टोर कर सकता है।

(C) यह SRAM से तेज है।

(D) SRAM की तुलना में इसमें डाटा अधिक आसानी से इरेज जा सकता है।

14. यदि एक्सेल वर्कशीट को पावर पाइंट प्रेजेंटेशन में इस्तेमाल करने के लिए लिंक करना हो, तो निम्न को क्लिक करना चाहिए।

(A) एडिट, पेस्ट स्पैशल

(B) एडिट, पेस्ट

(C) एडिट, कॉपी

(D) फाइल, कॉपी

15. RAM का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Read Access Memory

(B) Read Anywhere Memory

(C) Rendom Access Module

(D) Random Access Memory

16. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते

(A) फाइल को नाम देने के लिए

(B) यह सुनिश्चित करने के लिए कि फाइल का नाम गुम न हो जाए

(C) फाइल को आइडेंटिफाई करने के लिए

(D) फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए

17. वर्ड में कंट्रोल + F शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किसलिए किया जाता है?

(A) डाक्युमेंट को फुल व्यू में देखने के लिए

(B) फॉर्मूला डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए

(C) फाइल को सेव करने के लिए

D) फाइंड और रिप्लेस डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए

18. सारणी में एक पूरी पंक्ति चुनने के लिए——।

A) पंक्ति के बायें क्लिक कीजिए

(B) सेल के बांये एड्ज को क्लिक कीजिए

(C) टेबल मूव हैंडल्स क्लिक कीजिए

(D) इनमें से कोई नहीं

19. …… टोपोलोजी में नेटवर्क कंपोनेन्ट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं।

(A) स्टार              (B) रिंग  

(C) बस                (D) मेश

20. ई-मेल पते के दो भाग कौन से होते हैं ?

(A) प्रयोक्ता का नाम और गली का पता

(B) विधिक नाम और फोन नंबर

(C) प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नेम

(D) इनीशियल और पासवर्ड

Leave a Comment