Maxen Computer Education

CCC Question Answer Sample Model Paper in Hindi 2

CCC Question Answer Sample Model Paper in Hindi 2

21. लाइनक्स एक

(A) कंप्यूटर सिस्टम है।

(B) ऑपरेटिंग सिस्टम है।

(C) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का पीस

(D) CPU डिवाइस का एक प्रकार है।

22. निम्न में से कौन-सा इनपुट यूनिट से नहीं जुड़ता है?

(A) यह बाहरी दुनिया से डाटा स्वीकार करता है।

B) यह डाटा को बाइनरी कोड में बदलता है जिसे कंप्यूटर समझता है।

(C) यह बाइनरी डाटा को मानव द्वारा पढ़े जाने वाले रूप में बदलता है जिसे प्रयोक्ता समझ सकते हैं।

D) यह आगे प्रोसेसिंग के लिए डाटा को बाइनरी रूप में कंप्यूटर में भेजता है।

23. सबसे कॉमन इनपुट डिवाइस में …. शामिल है।

(A) मॉनीटर व कीबोर्ड

(B) मॉनीटर व माउस

(C) माउस व कीबोर्ड

(D) प्रिंटर व माउस

24. हार्डवेयर में क्या शामिल होता है?

(A) कंप्यूटर में डाटा इनपुट करने के लिए प्रयुक्त सभी साधन

(B) इंस्ट्रक्शन्स के सेट जो कंप्यूटर रन या एक्जेक्यूट करता है

(C) डाटा इनपुट और आउटपुट करने के लिए प्रयुक्त कंप्यूटर और उससे कनेक्टेड सभी साधन

(D) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, मैमरी और स्टोरेज सहित इनफॉर्मेशन प्रोसेसिंग संबंधी सभी साधन।

25. वर्ड में इन्सर्शन पाइंट क्या निर्दिष्ट करता है?

(A) डाक्युमेंट का अंत

(B) डाक्युमेंट का आरंभ

(C) डाक्युमेंट का मध्य

(D) जहां टेक्स्ट एंटर किया जाएगा

26. इंटरनेट पर सर्वर से सूचना पाने के कंप्यूटर के प्रोसेस को ……, कहते हैं।

(A) पुलिंग                      O(B) पुशिंग

(C) डाउनलोडिंग             OD) ट्रांसफरिंग

27. ग्राहक डाटाबेस………

(A) लीड बनाने के लिए उपयोगी है।

(B) क्रॉस बिक्री के लिए उपयोगी है।

(C) उत्पादों के कस्टमाइजेशन के लिए क्या उपयोगी है।

(D) उपर्युक्त सभी

28. कंप्यूटर का कौन-सा भाग इनफॉर्मेशन स्टोर करने में मदद करता है?

(A) डिस्क ड्राइव            O(B) कीबोर्ड

(C) मॉनीटर                  O(D) प्रिन्टर

29. POST का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Power on Self Test

(B) Program on Self Test

(C) Power on System Test 3 6. स

(D) Program on System Test

30. वर्ड में जब पैराग्राफ को इन्डेन्ट किया जाता है तो

(A) टेक्स्ट मार्जिन के संबंध में अंदर सरक जाता है।

(B) पेज पर मार्जिन बदल जाते हैं।

(C) टेक्स्ट एक पंक्ति ऊपर चला जाता

(D) टेक्स्ट एक पंक्ति नीचे चला जाता ने

31. मॉनीटर और हार्ड ड्राइव जैसे अधिक पावर हंग्री कंपोनेन्टों को आइडल रखने पर……होता है।

A) हाइबरनेशन             (B) पावर डाउन

(C) स्टैन्डबाइ मोड          (D) शटडाउन प्रोसिजर

32. अरिथमेटिक ऑपरेशन्स

(A) में एक डाटा दूसरे से यह निर्धारित करने के लिए मैच किया जाता है। कि पहली मद दूसरी मद से बड़ी, समान या छोटी है।

(B) डाटा मदों को स्टांडर्ड, प्रिडिफाइन्ड क्राइटेरिया के अनुसार आरोही या अवरोही क्रम में शॉर्ट करता है।

(C) ऑपरेटर्स के साथ AND, OR ! और NOT जैसी कंडिशन्स यूज करते हैं।

(D) में जोड़ना, घटाना, गुणा करना और विभाजित करना शामिल है।

33. डॉट-मैट्रिक्स…….का एक प्रकार है।

(A) टेप                          (B) प्रिंटर

(C) डिस्क                     (D)बस

34. IT का पूरा रूप क्या है?

(A) Information Technology

(B) Integrated Technology

(C) Intelligent Technology

(D) Interesting Technology

35. कंप्यूटरों के संदर्भ में कम्पैटिबिलिटी का क्या अर्थ है?

(A) सॉफ्टवेयर प्रयोक्ता के लिए सही काम कर रहा है।

(B) यह जॉब को हैंडल करने के लिए वर्सेटाइल है।

(C) सॉफ्टवेयर कंप्यूटर पर चलने में समर्थ है।

(D) सॉफ्टवेयर पहले इन्स्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर के साथ ही चल रहा है।

36. सुपर कंप्यूटर

(A) मेनफ्रेम कंप्यूटरों से आकार और प्रोसेसिंग क्षमता में छोटे हैं।

(B) अधिकांश घरों में आम हैं।

(C) में हजारों माइक्रोप्रोसेसर होते हैं।

(D) उनकी कंप्यूटिंग क्षमता की कमी के कारण शोधकर्ताओं द्वारा विरले ही प्रयोग किए जाते हैं।

37. संख्याओं की और सांख्यिकी की गणनाएं करने के लिए सबसे उपयुक्त सॉफ्टवेयर निम्नलिखित में से कौन-सा होगा?

(A) डाटाबेस                 O(B) डाक्युमेंट प्रोसेसर

(C) ग्राफिक्स पैकेज      O(D) स्प्रेडशीट

38. आउटपुट क्या है?

(A) वह,जो प्रोसेसर यूजर से ले।

(B) वह, जो यूजर प्रोसेसर को दे।

(C) वह, जो प्रोसेसर को यूजर से मिले।

(D) वह, जो प्रोसेसर यूजर को दे।

39. ….. प्रोसेसरों की सभी गतिविधियों को कोऑर्डिनेट करता है।

(A) एरिथमैटिक/लॉजिक यूनिट

(B) कंट्रोल यूनिट

(C) रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM)

(D) एक्सपैंशन स्लॉट

40. ALU में …… के मैमोरी स्पेस का प्रयोग होता/होते है/हैं।

(A) RAM स्पेस

(B) रजिस्टर

(C) बाइट स्पेस

(D) सेकेंडरी स्टोरेज स्पेस

41. किस प्रकार की मैमोरी प्रोसेसर के करीब से कनेक्टेड है?

(A) मेन मैमोरी

(B) सेकंडरी मैमोरी

(C) डिस्क मैमोरी

(D) टेम मैमोरी

Leave a Comment