331 UPPSC Upper Subordinate Services Notification Last Date
All the details like Notification , No. of Posts for General/Special Recruitment for of 331 UPPSC Upper Subordinate Services Notification Last Date , Assistant Employment officer, Sub Registrar, Asstt. P.O. (Transport), Distt. Horticulture Officer Grade-2, D.H.O. Grade-I / Supdt. Govt Garden, Distt. B.S.A./ Associate DIOS and Other equivalent administrative posts, Distt. Administrative Officer, Distt. Cane Officer, U.P. Ag. Service Group B (Dev. Branch), Distt. Audit Officer (Rev. Audit), Asstt. Controller Legal Measurement (Grade-I), Asstt. Director Industries (Marketing), Asstt. Labour Commissioner, Asstt. Labor Commissioner, Distt. Programme Officer, Sr. Lecturer, DIET, Distt. Probation Officer, Designated Officer, Statistical office. Reservation Details, Grade Pay Details , Age Limit Criteria Details, Physical Measurement , Important Dates, Last Date Apply Online and Online Fee Deposit, Preliminary Exam Date, Mains Exam Date, Official Website, Important Instructions, Category Wise Fee Details i.e. for OBC, General, SC, ST, Physically Handicaps and Marital Statusand Minimum Educational Qualifications.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग/Public Service Commission, Uttar Pradesh Notification
परीक्षा का नाम /Name of Examination :
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) परीक्षा 2016 / COMBINED STATE / UPPER SUBORDINATE SERVICES (Gen. Recruitment.) EXAMINATION-2016
तथा
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (विशेष चयन) परीक्षा 2016/ COMBINED STATE / UPPER SUBORDINATE SERVICES (Special Recruitment.) EXAMINATION-2016
पदों की संख्या / No. of Posts for UPPSC Upper Subordinate Services (Gen./Special Recruitment)
No. of Posts for General Recruitment / वर्तमान में सामान्य चयन हेतु रिक्तियो की संख्या – 328
No. of Posts for Special Recruitment विशेष चयन हेतु रिक्तियो की संख्या – 3
Details of Vacancies for UPPSC Upper Subordinate Services Notification / रिक्तियो का विवरण
Post Name / पद का नाम : सहायक सेवायोजन अधिकारी / Assistant Employment officer
Total No. of Posts/Vacancies / कुल रिक्तियो की संख्या : 03
Reservation Details : अनुसूचित जाति :- 01 अनुसूचित जन जाति ;- 00 अन्य पिछड़ा वर्ग :- 02
Grade Pay Details for UPPSC Upper Subordinate Services
ग्रेड पे :- 9300-34800 रु०
ग्रेड पे :- 4200-15600 रु०
ग्रेड पे :- 5400-39100 रु०
Age Limit for 331 UPPSC Upper Subordinate Services आयु सीमा :
(1) अभ्यर्थियो को 01 July, 2016 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिये और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नही होना चाहिये अर्थात उनका जन्म 2 July 1976 से पूर्व तथा 01 July, 1995 के बाद का नही होना चाहिये ! विकलांगजन हेतु अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 Julai, 1961 के पूर्व का नही होना चाहिये !
(2) अधिकतम आयु सीमा में छुट :- (क) उ०प्र० के अनुसूचित जन जाति, उ०प्र० के एनी पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियो, उ०प्र० के वर्गीकृत खेलो के कुशल खिलाडियो तथा उ.प्र. राज्य सरकार के कर्मचारियो के लिए अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छुट अनुमन्य होगी ! यह छुट केवल उ०प्र० के मूल निवासी अभ्यर्थियो को ही अनुमन्य होगी अर्थात उनका जन्म 02 जुलाई, 1971 के पूर्व का नही होना चाहिये ! इसी प्रकार उ०प्र० राज्य कर्मचारियों की भांति अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको/कर्मचारियो को भी शासनदेश संख्या – 1508/15-08-20153057/2015, दिनांक 16 सितम्बर, 2015 के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छुट अनुमन्य होगी !
(ख) उ०प्र० के समाज के विकलांग अभ्यर्थियो के लिए अधिसूचित/चिन्हित पदों की उपलब्धता की स्तिथि में अधिकतम आयु सीमा 15 वर्ष अधिक होगी !
(ग) उ०प्र० के आपात कमिशन प्राप्त अधिकारियो/अल्प्मीशन प्राप्त अधिकारियो/भूतपूर्व सैनिको के लिए जिन्होंने सेना में 05 वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो, समूह ‘ख’ हेतु अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छुट अनुमन्य होगी ! परन्तु समूह ‘ख’ के पदों हेतु आरक्षण देय नही होगा ! परीक्षा में समूह ‘ग’ के पदों की उपलब्धता की स्तिथि में नियमानुसार आयु सीमा में छुट एवं आरक्षण देय होगा ! स्व. संग्राम सेनानी के आश्रितों को उचच आयु सीमा में कोई छुट अनुमन्य नही है !
Physical Measurement for UPPSC Upper Subordinate Services Notification (Gen./Special Recruitment)
शारीरिक मापदण्ड वाले पद जैसे पुलिस उपाधीक्ष, अधिक्ष कारगार, जिला कमान्डेंट होमगार्ड आदि उपलब्ध होने की दशा में सम्बन्धित सेवा/अधियाचन के अनुसार उन पर शारीरिक मापदण्ड लागू रहेगा !
Important Dates for UPPSC Upper Subordinate Services
परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि : 08-02-20106/ Last date of Fee deposit 08 February 2016
आवेदन करने की आखिरी तिथि / Last date of applying 11 February 2016
Preliminary Exam Date 20 March 2016
Mains Exam Date 24 June 2016
Official Website for UPPSC Upper Subordinate Services Notification
Online Application करने वाले अभ्यर्थियो के लिए आवश्यक सुचना यह विज्ञापन आयोग की Official Website https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है !
Important Links for UPPSC Upper Subordinate Services Recruitment 2016
User Instructions for UPPSC Upper Subordinate Recruitment 2016 ( In Hindi)
User Instructions for UPPSC Upper Subordinate Recruitment 2016 ( In English)
Official UPUSC Upper Subordinate Services Recruitment Notification 2016 in MS Word File in English (Doc File)
Official UPUSC Upper Subordinate Services Recruitment Notification 2016 in MS Word File in Hindi (Doc File)
Official UPUSC Upper Subordinate Services Recruitment Notification 2016 in Adobe Acrobat Reader File in English (PDF File)
Official UPUSC Upper Subordinate Services Recruitment Notification 2016 in Adobe Acrobat Reader File in Hindi (PDF File)
Important Instructions for Depositing Fee for UPPSC Upper Subordinate Services Notification
आवेदन शुल्क Online आवेदन के Candidate Registration का प्रारूप भरने पर ई-चालन का प्रिन्ट आउट अभ्यर्थी प्राप्त करेंगे, जिसमे दो प्रतियाँ होगी ! उक्त ई चालान के माध्यम से ही अभ्यर्थी स्टेट बैंक अथवा पंजाब नेशनल बैंक, जिसका ई चालान अभ्यर्थियो ने प्रिन्ट किया है, किसी शाखा में अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क जमा करेंगे ! E-Challan@l-collect के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से जमा शुल्क स्वीकार नही होगा ! प्रारम्भिक परीक्षा हेतु श्रेणीवार निर्धारित शुल्क निम्नानुसार है –
Fee Details for UPPSC Upper Subordinate Services
1. Upper Subordinate Services Fee Details for Unreserved Category/General Category अनारक्षित / (सामान्य) परीक्षा शुल्क रु० 100/- + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क रु० 25/- योग = रु० 125/-
2. UPPSC Fee Details for Other Backward Classes/OBC अन्य पिछड़ा वर्ग परीक्षा शुल्क रु० 100/- + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क रु० 25/- योग = रु० 125/-
3. Upper Subordinate Fee Details for SC Category अनुसूचित जाति परीक्षा शुल्क रु० 40/- + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क रु० 25/- योग = रु० 65/-
4. UPPCS Subordinate Vacancy Fee Details for ST Category अनुसूचित जनजाति परीक्षा शुल्क रु० 40/- + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क रु० 25/- योग = रु० 65/-
5. UPPCS Subordinate Fee for PH Category विकलांग श्रेणी परीक्षा शुल्क NIL + ऑनलाइन प्रक्रिया रु० 25/- योग = रु० 25/-
6. Subordinate Services Fee Details for स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी क्रमांक 1 से 4 तक उल्लिखित के आश्रित अपनी मूल श्रेणी के अनुसार
7. Fee for भूतपूर्व सैनिक क्रमांक 1 से 4 तक उल्लिखत अपनी मूल श्रेणी के अनुसार
8. Upper Subordinate Services Fee Details for Women महिला क्रमांक 1 से 4 तक उल्लिखत अपनी मूल श्रेणी के अनुसार
वैवाहिक प्रस्थिति
ऐसे विवाहित पुरुष अभ्यर्थी, जिनकी एक से अधिक जीवित पत्नी हो तथा महिला अभ्यर्थी जिन्होंने किसी ऐसे व्यक्ति से विवाह किया है जिसकी पहले से ही एक पत्नी हो, पात्र नही होंगे, जब तक की महामहिम राज्यपाल ने उक्त शर्त से छुट प्रदान न कर दी हो !
MARITAL STATUS for UPPSC Upper Subordinate Vacancies : Male candidates who have more than one wife living as well as the female candidates who have married a person already having a wife, are not eligible for UPPSC Upper Subordinate Services.
Minimum Educational Qualifications for UPPSC Upper Subordinate Services
शैक्षिक अर्हता : आवेदन स्वीकार किये जाने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियो को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय की Bachelors Degree / स्नातक डिग्री या समक्ष अर्हता अवश्य धारित करनी चाहिए ! इसका उल्लेख अभ्यर्थी अपने आवेदन के निर्धारित स्तम्भ में करे !
Minimum EDUCATIONAL QUALIFICATION for UPPSC Subordinate Services : The candidates must have Bachelors Degree from any of the recognized University.
किन्तु कतिपय पदों हेतु विशिष्ट अर्हताए भी है, जिनका विवरण निम्नवत है : (Some Posts Specific Qualifications)
Name of the UPPSC Post उपनिबन्धक, सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन)/ Sub Registrar, Asstt. P.O. (Transport) | Post Specific Qualification for UPPSC विधि स्नातक
|
जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड-2, जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड-1/अधीक्षक, राजकीय उद्यान।/Distt. Horticulture Officer Grade-2, D.H.O. Grade-I / Supdt. Govt Garden | उद्यान में विज्ञान स्नातक (कृषि) या बी0एस.सी. कृषि या उद्यान विज्ञान में समकक्ष उपाधि। |
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य समकक्षीय प्रशासनिक पद, जिला प्रशासनिक अधिकारी।/Distt. B.S.A./ Associate DIOS and Other equivalent administrative posts, Distt. Administrative Officer | स्नातकोत्तर उपाधि।
|
जिला गन्ना अधिकारी, उ0प्र0 कृषि सेवा समूह ’ख’ (विकास शाखा)। /Distt. Cane Officer, U.P. Ag. Service Group B (Dev. Branch) | कृषि स्नातक। |
जिला लेखा परीक्षा अधिकारी (वित्त लेखा परीक्षा अनुभाग)।/ Distt. Audit Officer (Rev. Audit) Asstt. Controller Legal Measurement (Grade-I) | वाणिज्य स्नातक। |
सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (ग्रेड-1)।/Asstt. Director Industries (Marketing) | एक विषय के रूप में भौतिकी या यांत्रिकी अभियंत्रण सहित विज्ञान में उपाधि। |
सहायक निदेशक उद्योग (विपणन)।/Asstt. Labour Commissioner | कला, विज्ञान या वाणिज्य या प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर उपाधि या वस्त्रोद्योग में किसी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातकोत्तर उपाधि या वस्त्रोद्योग में कम से कम स्नातक उपाधि। |
सहायक श्रमायुक्त।/ Asstt. Labour Commissioner | वाणिज्य/विधि या एक विषय के रूप में अर्थशास्त्र या समाजशास्त्र के साथ कला में स्नातक। |
जिला कार्यक्रम अधिकारी।/ Distt. Programme Officer | समाज शास्त्र या समाज विज्ञान या गृह विज्ञान या समाज कार्य में स्नातक उपाधि। |
वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान।/ Sr. Lecturer, DIET | स्नातकोत्तर उपाधि के साथ शिक्षा स्नातक। |
जिला प्रोबेशन अधिकारी।/ Distt. Probation Officer | मनोविज्ञान या समाज शास्त्र या सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर उपाधि या उसके समकक्ष कोई अर्हता या सामाजिक कार्य की किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सामाजिक कार्य की किसी शाखा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा। |
अभिहित अधिकारी। / Designated Officer | (एक) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता हो, या (दो) खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर सीधी भर्ती के लिए विहित अर्हता में से कम से कम एक अर्हता, जो निम्नवत् है:- मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव रसायन विज्ञान या सूक्ष्म जीव विज्ञान में स्नातक की उपाधि या रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि या औषधि में उपाधि या केन्द्र सरकार द्वारा अधिसूचित कोई अन्य समकक्ष/मान्यता प्राप्त अर्हतापरन्तु किसी व्यक्ति को, जिसका विनिर्माण आयात या किसी खाद्य पदार्थ के विक्रय में कोई वित्तीय हित हो, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में नियुक्त नहीं किया जायेगा। |
सांख्यिकी अधिकारी।/ Statistical office | भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से गणित या गणितीय सांख्यिकी या सांख्यिकी या कृषि सांख्यिकी में स्नातकोत्तर उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता। |
Note:- अभ्यर्थी द्वारा विशिष्ट अर्हता वाले पदों हेतु स्पस्ट रूप से विकल्प दिए जाने की स्थिति में ही उन्हें विशिष्ट अर्हता वाले पदों हेतु विचार किया जायेगा !” मुख्य परीक्षा तथा साक्षत्कार के सम्बन्ध में कतिपय सूचनाये- (1) प्रारम्भिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य (लिखित परीक्षा) में सम्मिलित किये जायेंगे, जिसके लिए आयेग के निर्देशानुसार सफल अभ्यर्थियो को पुन: आवेदन करना होगा एवं सामान्य अभ्यर्थियो, उ.प्र के अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियो तथा उ.प्र के बाहर के अभ्यर्थियो के लिए परीक्षा शुल्क रु० 200/- एवं ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क रु० 25/- योग रु० 225/- तथा उ०प्र० के अनुसूचित जाति/उ०प्र० के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियो हेतु परीक्षा शुल्क रु० 80/- एवं ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क रु० 25/- योग रु० 105/- निर्धारित है ! क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत आने वाले उ०प्र० के विकलांग अभ्यर्थियो को मुख्य परीक्षा हेतु कोई शुल्क देय नही है परन्तु उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क रु० 25/- मात्र देना होगा उ०प्र० के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित तथा उ०प्र० के सेना के अवमुक्त अधिकारी/सैन्य वियोजित कर्मचारी/भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी/उत्तर प्रदेश की महिला अभ्यर्थी, जिस मूल श्रेणी से सम्बन्धित होंगे, उन्हें उसी वर्ग/श्रेणी हेतु शुल्क जमा करना होगा !
नोट:- अभ्यर्थियो को मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा) के आवेदन पत्रों में किये जाने वाले समस्त दावो की पुष्टि में स्व प्रमाणित अंकपत्र/प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ! यदि वे समस्त दावो की पुष्टि में स्व प्रमाणित अंकपत्र/प्रमाण पत्र संलग्न नही करते है तो उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा !