68500 Assistant Teacher Bharti 2018 Registration Online Form Written Exam Result Date
68500 Assistant Teacher Bharti 2018 Registration Online Form Written Exam Result Date : अभ्यर्थियो का इन्तेजार अप खत्म हो चला है आज 23 January 2018 को Assistant Teachers Bharti 2018 Notification जारी होने जा रहा है जिसका सभी अभ्यर्थियो को बड़ी बेसब्री से इन्तेजार था | 68500 Assistant Teachers Bharti 2018 को कराने के लिए प्राधिकारी कार्यलय द्वारा तैयारी पूरी की जा चुकी है | आज विज्ञापन जारी होते ही 20 January 2018 से 68500 Assistant Teacher Bharti Online Registration शुरू हो जायेंगे | Online Application Process 5 February 2018 और Online application Form 9 February 2018 तक जारी रहेंगे | इसी के साथ 68500 Assistant Teacher Bharti Written Exam के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया को शुरू करा दिया गया है |
68500 Assistant Teachers Bharti Written Exam Date 12 March 2018 Latest News in Hindi
68500 Assistant Teachers Bharti Written Exam 12 March 2018 को आयोजित कराया जाएगा जिसके बाद 68500 Assistant Teacher Bharti Result को 15 May 2018 को जारी कर दिया जायेगा | उत्तर प्रदेश सरकार ने 68500 Assistant Teachers Post Bharti Exam की जिम्मदारी को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को सौंफी है | इस बार 68500 Assistant Teacher Bhrti के लिए Online Application Form भरने वालो की संख्या करीब 10 लाख से भी अधिक बताई जा रही है | अभ्यर्थियो की संख्या को देखते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यलय ने इसके लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है | अफसरों के अनुसार सभी जिला विधालय निरीक्षको से विधालयो की सूचि मंगाई गयी है | 68500 Assistant Teachers Bharti Written Exam 12 March 2018 को कराया जाना है |
68500 Assistant Teacher Bharti Written Exam Result Result Date Announced Latest News in Hindi
उसी समय पर Uttar Pradesh 12th Exam समाप्त हो रहे है | 68500 Assistant Teachers Bharti 2018 Written Exam 12 March 2018 को सुबह 10 बजे से 1 तक कराया जायेगा | अफसरों ने 68500 Assistant Teachers Written Exam के लिए राजकीय और सहायता प्राप्त Schools को ही केंद्र बनाये जाने के लिए इन्तेजाम किये है, अब इसके लिए सभी जिलो से सूचि आने का इन्तेजार है | इसके बाद चयनित विधालयो की सूचि सम्बन्धित जिलो में भेजी जाएगी और वहां डीएम् की अध्यक्षता वाली कमेटी परीक्षा केन्द्रों को अंतिम रूप देगी | 68500 Assistant Teachers Written Exam कराने के लिए बनाई गयी कमेटी में SSP/SP, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य तथा जिला विधालय निरीक्षक सदस्य सचिव को शामिल किया गया है | यदि अभ्यर्थियो द्वारा Online Application Form में किसी भी प्रकार की कोई गलती होती है तो उस त्रुटी को सुधारने के लिए 13 February से 15 February 2018 तक का समय दिया जायेगा |