Maxen Computer Education

72825 Teachers Recruitment Online Merit List

72825 Teachers Recruitment Online Merit List

72825 Teachers Recruitment Online Merit List
72825 Teachers Recruitment Online Merit List

72825 Teachers Recruitment Online Merit List: सूत्रों के मुताबिक खबर आई है की 72825 Teacher Recruitment TET मेरिट का सारा का सारा ब्यौरा अब Online होने वाला है! यही नही मेरिट के आधार पर चुने गये Trainee Teacher के आलावा भी जो रिक्त सीटे पढ़ी हुई हे और उन सब की खबर भी सार्वजनिक होने जा रही है! और अब ऐसे में Supreme Court में होने जा रही 24 Feb. की सुनवाई पर TET मोर्चा अपनी नजर टिकाये बैठा है!

और Court में चल रही जोरदार रणनीति को तय करते हुये TET संघर्ष मोर्चा जिला अध्यक्ष रमन द्वारा बयान आया है की जो अगली सुनवाई Court में होने जा रही है तो उस सुनवाई का आखिरी नतीजा सामने आ सकता है! कलेक्ट्रेट के निकट रविवार को हुई बैठक में आनन्द रमन जिला अध्यक्ष ने बयान दिया की 72825 Teacher Recruitment की मेरिट लगने के बाद भी Basic teacher Department के प्राथमिक विद्यालयों में करीब 12091 Post ऐसी है जो अब भी रिक्त पढ़ी हुई है!

और इन पोस्ट को पूरा करने के लिए Basic education department  गहरी सोच में डूबा हुआ है! और देखा जाये तो बहुत ज्यादा मेरिट को एक साथ लगाये जाने तथा बचे हुये रिक्त पदों को जल्द ही भरने की मांग की गयी है! कहा गया है की Basic Education Council ने TET मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन किया है, लेकिन फिर भी निस्तारण को लेकर लापरवाही की जा रही है! जिला अध्यक्ष द्वारा बयान आया की न्यायालयों के सहारे दावेदारी कर रहे अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया को बहार करने की मांग की है! जैसे की आप जानते है की Supreme Court  में अंतिम तिथि की सुनवाई 24 Feb. रखी गयी है!

और सन्गठन के आर वद कुमार ने प्रदेश सरकार को 72825 Teacher Recruitment को शुरुआत से ही गलत ठराया है! और इसी चलते अब तक बेरोजगारों का भविष्य अन्धकार में ही है! और अब भी बेसिक शिक्षा विभाग में लाखो पद रिक्त पढ़े हुये है!

See Also 

UPTET Supreme Court News In Hindi

UPTET Supreme Court News Today

UPTET 72825 Supreme Court Decision