Maxen Computer Education

Shiksha Mitro ko Vetan Bhugtan – शिक्षामित्रों को वेतन भुगतान

शिक्षामित्रों को वेतन भुगतान – Shiksha Mitro ko Vetan Bhugtan

Shiksha Mitro ko Vetan Bhugtan
Shiksha Mitro ko Vetan Bhugtan

शिक्षामित्रों को वेतन भुगतान  ( Shiksha Mitro ko Vetan Bhugtan ): Shikhsa Mitro के वेतन के भुकतान को लेकर अब स्थिति साफ नजर आ रही है! शिक्षा मित्रों  के भुकतान को लेकर मुख्य महाधिवक्ता ने सहमती जता दी है! उन्होंने बताया है की अगले हफ्ते से शिक्षा मित्रो को वेतन Bhugtan दिया जा सकता है! देखा जाये तो अभी शिक्षामित्रों का करीब 3 Month का वेतन रुका हुआ है! सूत्रों के मुताबिक खबर आई है की मुख्य अधिवक्ता के पास अभी भी वेतन भुकतान की फ़ाइल पढ़ी हुई है!

और आप को बताते चले की जल्द ही फाइल को शासन के पास भेज दिया जायेगा! परिषद के सचिव शासन देश होने के बाद ही जरी करेंगे! इसे देखते हुये  लग रहा है की अगले सप्ताह से ही वेतन मिलने लगेगा! Suporeme court की बात करे तो जब शिक्षा मित्रो Vetan  का समायोजन High Court ने रदद् करने सम्बन्धी आदेश पर Supreme Court   ने 7 December को रोक लगा दी थी! Assistant Teacher Post पर से शिक्षा मित्रो का समायोजन High Court ने 12 September को रदद् कर दिया था! और तभी से उन सब का वेतन Bhugtan रोक लिया गया था!

और Supreme Court के आये फैसले के बाद वेतन भुगतान करने पर न्याय विभाग व मुख्य अधिवक्ता की राय मांगी गयी! यू पी की बात करे तो अब तक यह पर 150000 शिक्षा मित्रो ने Assistant Teacher की उपाधि ग्रहण कर ली है! अगर पहले बेच की बात करे तो 58000 शिक्षामित्रो इसमें समायोजित हुये तथा बाकि बचे शिक्षा मित्रो को दुसरे बेच में समायोजन के लिए भेजा गया! और शिक्षा मित्रो में 20000 शिक्षा मित्र ऐसे है जींगे शुरु से Vetan Bhugtan ही प्राप्त नही हो पाया है! और उन्हें Vetan इस कारण नही मिल पाया है क्योकि उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन अभी तक नही हो पाया है!

See Also

Shiksha Mitra Exam Date 2015

Supreme Court Stays High Court Shiksha Mitra Decision

Shiksha Mitra Supreem Court Hearing News