Maxen Computer Education

Download SSC CGL TIER 1 Chemistry Sample Questions with Answers in Hindi

Download SSC CGL TIER 1 Chemistry Sample Questions with Answers in Hindi

Download SSC CGL TIER 1 Chemistry Sample Questions with Answers in Hindi

Download SSC CGL TIER 1 Chemistry Sample Questions with Answers in Hindi
Download SSC CGL TIER 1 Chemistry Sample Questions with Answers in Hindi
  1. चूहे के विष का रासायनिक नाम है
  • जिंक ऑक्साइड
  • पोटैशियम सायनाइड
  • लेड नाइट्रेट
  • जिंक फॉस्फाइड
  1. निम्न में से अश्रु-गैस का घटक कौन-सा है?
  • एथेन
  • एथेनॉल
  • ईथर
  • क्लोरोपिक्रिन
  1. पराध्वनिक जेट प्रदूषण पैदा करता है, पतला करके
  • O3 परत को
  • O2 परत को
  • SO2 परत को
  • Co2 परत को
  1. बारुद एक मिश्रण है
  • बालू और TNT का
  • TNT और चारकॉल का
  • नाइट्रेट सल्फर और चारकॉल
  • सल्फर, बालू और चारकॉल
  1. फलों को कृत्रिम रुप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है
  • एथिलीन
  • मेथेन
  • एथेन
  • ब्यूटेन
  1. निम्न में से किसे मार्श गैस कहते हैं?
  • CO
  • CH4
  • CO2
  • H2

  1. कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय: प्रयोग किया जाने वाला रासायनिक द्रव्य है
  • सिल्वर आयोडाइड (Agl)
  • सोडियम क्लोराइड (NaCl)
  • सूखी बर्फ (ठोस CO2)
  • ये सभी
  1. खाद्य परिरक्षक के रुप में सबसे अधिक प्रयोग होने वाला पदार्थ है
  • सोडियम कार्बोनेट
  • टार्टरिक एसिड
  • ऐसीटिक एसिड
  • बेन्जोइक ऐसिड का सोडियम लवण
  1. एस्पिरीन का रासायनिक नाम है
  • मेथिल सैलिसिलेट
  • हाइड्रॉक्सी सैलिसिलेट
  • ऐसीटिल सैलिसिलिक एसिड
  • ऐल्किल सैलिसिलिक एसिड
  1. सिगरेट के धुँए का मुख्य प्रदूषक क्या है?
  • कार्बन मोनोऑक्साइड और डाइऑक्सिन
  • कार्बन मोनोऑक्साइड और निकोटीन
  • कार्बन मोनोऑक्साइड और बेन्जीन
  • डाइऑक्सिन और बेन्जीन
  1. फॉर्मेल्डिहाइड और पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड को गर्म करते हैं, तब बनता है
  • ऐसीटिलीन
  • मेथिल एल्कोहॉल
  • मेथेन
  • एथिल फॉर्मेट
  1. बुरादा प्रयोग करके निम्नलिखित में से किस अम्ल का निर्माण किया जाता है?
  • ऑक्सैलिक अम्ल
  • सिट्रिक अम्ल
  • ऐसीटिक अम्ल
  • ब्यूटिरिक अम्ल

  1. विद्युत द्वारा लगी आग को बुझाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
  • एल्कोहॉल
  • मिट्टी का तेल
  • ग्लिसरीन
  • बेरियम
  1. समुद्री जल को किस प्रक्रिया से शुद्ध किया जा सकता है?
  • आसवन
  • वाष्पन
  • छानन
  • प्रभाजी आसवन
  1. यौगिक, जिसमें H2 नहीं मिलती है
  • बाइफिनाइल एथिलीन
  • टेट्राफिनाइल एथिलीन
  • टेट्रा-α-नेफ्थिलेथिलीन
  • टेट्रा-9-फिनेंथ्रिलेथिलीन
  1. युद्ध में धुएँ का पर्दा बनाने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग होता है?
  • PH3
  • PCl5
  • SiCl4
  • ऐसीटिलीन
  1. धूप के चश्में में किस काँच का प्रयोग किया जाता है?
  • पाइरेक्स
  • फ्लिन्ट
  • साधारण
  • क्रिस्टल

  1. सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है?
  • फॉस्फोरिक एसिड
  • हाइड्रोक्लोरिक एसिड
  • नाइट्रिक एसिड
  • सोडियम क्लोराइड
  1. जब शुष्क KNO3 में सान्द्र H2SO4 मिलाया जाए, तो भूरा धुआँ निकलता है, यह धुआँ होता है
  • SO3 का
  • SO2 का
  • NO2 का
  • N2O का
  1. प्लास्टिक क्रॉकरी बनाने में प्रयुक्त बहुलक है
  • डेकॉन
  • नायलॉन
  • बैकेलाइट
  • मैलेमाइन

Download SSC CGL TIER 1 Chemistry Sample Questions with Answers in Hindi

उत्तरमाला       

1.(4)     2.(4)     3.(1)     4.(3)     5.(1)    6.(2)     7.(4)     8.(4)     9.(3)     10.(2)     11.(4)     12.(1)    13.(4)     14.(2)      15.(2)    16.(3)     17.(2)     18.(3)      19.(3)      20.(4)

SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers

Join Our CTET UPTET Latest News WhatsApp Group

Like Our Facebook Page

Leave a Comment