Download UPTET 2015 E Certificate Online Official Website
Details of How to Download/Print UPTET 2015 Examination E Certificate from NIC Website, How to Correct/Edit/Rectify UPTET 2015 Certificate Details, Fee for UPTET 2015 Certificate Correction, Date from when UPTET 2015 aspirants can download/print their UPTET 2015 E Certificate form the official website etc. all the current latest breaking news for UPTET in Download UPTET 2015 E Certificate Online Official Website post.
UPTET-२०१५ अभियार्थियों को E-Certificate जरी नहीं किया जायेगा Click to See UPTET 2015 Detailed News (Certificate will be Issued from DIET)

Download UPTET 2015 E Certificate Online Official Website: Uttar Praesh Teacher Eligibility Test (UPTET) जिन अभ्यर्थियो ने वर्ष 2015 में UPTET Exam उत्तीर्ण क्या था उन अभ्यर्थियो को UPTET E-Certificate मिलेगा !शासन इसके लिए आदेश भी जारी कर चूका है ! अभ्यर्थी NIC की वेबसाइट पर जाकर इसका Print भी ले सकते है जैसे ही शासन इसे वेबसाइट पर उपलोड करेगा वैसे ही अभ्यर्थी इसका प्रिन्ट ले सकेंगे !
You May Also Like
SSC CGL Latest News Study Material & Sample Papers
TET Sample Paper | Model Question Papers in Hindi
Govt. Order for UPTET E Certificate
Like several other Teachers Eligibility Test/Exams UPTET Certificate will also be online. UP Govt. has notified in this regard. UPTET 2015 Candidate can Download/Print UPTET E Certificate from the Official Website of NIC.
How to Download UPTET E Certificate
To Download UPTET Online E Certificate from the official website of NIC, The candidate has to fill Enrollment Number, Registration Number, Date of Birth, Year of UPTET Examination. The marks of the UPTET Candidate can be viewed on UPTET Lucknow Website.
प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियो को अनुक्रमांक, पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि, व परीक्षा वर्ष को भरना पड़ेगा तभी अभ्यर्थी अपना Certificate प्राप्त कर पायेंगे ! प्रदेश भर में TET (Teacher Eligibility Test) कराने वाले परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इस बार बदलाव करते हुए TET Certificate अवगत कराने के नियमों में कुछ संशोधन किये है ! संशोधन किये जाने से पहले 90% अंक प्राप्त करने वाले साम्यन्य वर्ग के छात्र व 55% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले आरक्षित वर्ग के छात्र व 82% या इससे भी अधिक अंक प्राप्त करने वालो छात्रों को TET Certificate जिला शिक्षा एव प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से प्राप्त करना पड़ता था ! परीक्षा नियामक ने इस बार TET Certificate को Transparent बना दिया है ! और अब अभ्यर्थियो को E-Certificate जारी किये जा रहे है ! लखनऊ की वेबसाइट पर अभ्यर्थियो के अंक का विवरण देखा जा सकता है !
How to Correct/Edit/Rectify UPTET 2015 Certificate Details
UPTET 2015 Candidate can also correct/edit/rectify his/her UPTET 2015 E Certificate up-to one month of issue of UPTET 2015 E Certificate, To do this UPTET Candidate has to submit his/her Application Form (Hard Copy) and a Demand Draft in the name of Secretary. After proper verification corrected/rectified/revised UPTET E Certificate will be made online.
नियमो के बदल जाने के बाद Online Application में अभ्यर्थी का नाम, माता पिता का नाम, या फिर कभी कोई त्रुटी रही हो तो E-Certificate मिल जाने के एक महीने के अन्दर ही अपने Application Form की Hard Copy व सचिव के नाम 300 रु० का डिमांड देना पड़ेगा ! इसके बाद इसकी जाँच की होगी अगर दावा सत्य है तो फिर E-Certificate को Online Website पर Upload कर दिया जाएगा ! E-Certificate को आप 15 May 2016 के बाद NIC के वेबसाइट पर प्राप्त कर सकेंगे !
Download Date for UPTET 2015 E Certificate
The expected date up-to which the UPTET 2015 E Certificate will be made online is May 15, 2016.
वैसे प्रमाण पत्र देने की अवधि पूरी हो चुकी है लेकिन अभी NIC की वेबसाइट पर पड़ताल होगी इसी के बाद E-Certificate को Online कर दिया जाएगा ! और इस के लिए कम से कम 15 मई तक का तो वक्त लगेगा ही ! रजिस्ट्रार द्वरा यह खबर आई है की अभ्यर्थी 15 May 2016 के बाद ही E-Certificate को प्राप्त कर पायेंगे !
More UPTET 2015 Latest News in Hindi
आख़िरकार वही समस्या सामने आ गयी जुसकी उम्मीद थी ! TET 2015 का प्रमाणपत्र अब तक जारी न होने से अभ्यर्थी परेशान है उनका कहना है की 30 जून से शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो रहा है और TET प्रमाणपत्र का अता-पता नही है ! अभ्यर्थियो ने इसे जल्द ही जारी करने की मांग की है ! परीक्षा नियामक प्राधिकारी की और से TET 2015 परीक्षा 2 फ़रवरी को कराई गयी थी ! समय सारिणी के अनुरूप परीक्षा का परिणाम भी 28 मार्च को जारी किया गया ! उसके बाद इसका प्रमाणपत्र ऑनलाइन जारी करने के लिए शासन ने आदेश दिया, लेकिन यह प्रक्रिया पूरी न होने के पहले ही शासन ने इसे ऑनलाइन यानी हार्डकॉपी में भी देने को कहा ! इससे दोनों प्रमाणपत्रों को लेकर मंथन शुरू हो गया ! तब से लेकर अब तक अफसर वह तय नही कर पाए है की आखिर प्रमाणपत्र किस फॉर्म में ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन जारी किया जाये, इसी बीच परिषदीय schools में 16448 सहायक अध्यापको की भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो रहे है ! अब प्रमाणपत्र की एकाएक बढ़ गयी है ! युवा राजेश मौर्य अक्षत पाण्डेय, प्रियंका पाण्डेय एवं संदीप कुमार आदि ने बताया की वेबसाइट से भी प्रमाणपत्र हट गया है ! इससे असमंजस में है की आखिर अब वह कैसे आवेदन कर पाएंगे ! परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को अभ्यर्थी सोमवार को ज्ञापन सोंफेंगे !
विशिष्ट BTC की नही बढ़ी उम्र
परिषदीय schools में 16448 शिक्षको की भर्ती में शामिल होने वाले विशिष्ट BTC अभ्यर्थियो की अधिकतम उम्र 40 साल ही है ! इससे बड़ी संख्या में विशिष्ट BTC अभ्यर्थी दावेदारी करने से पहले ही बहार हो जायेंगे, क्योकि उनकी उम्र 40 पार कर चुकी है ! विशिष्ट BTC संघ के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की 15 हजार शिक्षको की भर्ती के लिए जारी शासनदेश में उनके संवर्ग को 50 वर्ष तक आवेदन करने की अनुमति थी, लेकिन 16 हजार शिक्षको की भर्ती में सबके लिए आयु सीमा 40 साल ही है ! उन्होंने बताया की सोमवार को वह इस सम्बन्ध में परिषद सचिव को ज्ञापन देकर उम्र बढ़वाने की मांग करेंगे !
वित्तविहीन शिक्षको ने लगाया उपेक्षा का आरोप
उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक समन्वय संघ की बैठक रविवार को शंकराचार्य आश्रम अलोपीबाग में हुई ! वक्ताओ ने वित्तविहीन शिक्षको की समस्याओ पर चर्चा की ! प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया की घोषणा के बावजूद वित्तविहीन शिक्षको के लिए कुछ नही किया गया इसके विरोध में दस अगस्त को जिला कार्यालय पर धरना व एक सितम्बर को शिक्षा निदेशालय लखनऊ में प्रधानाचार्य स्वामी राजवीर सिंह द्वारा आमरण अनशन करने की घोषणा हुई ! महामंत्री त्रिवेदी प्रसाद त्रिपाठी ने बताया की 28 जुलाई को बीबीएस इन्टर कॉलेज शिवकुटी में राज्यपाल रामनाइक सेवानिवृत्ति होने वाले वित्तविहीन शिक्षको को सम्मानित करेंगे ! बैठक में उदय राज यादव, राजवीर सिंह, शिशुपाल, डा० दयानन्द, ज्ञान सिंह, सीएल यादव, राजेन्द्र उत्तम कृष्णप्रकाश मौजूद रहे !
Neeti aayog state ranking latest news in Hindi
UP Shiksha Mitra BTC Distance Education Valid Latest News in Hindi