Maxen Computer Education

Free Computer Training CCC and O Level by UP Govt

Free Computer Training CCC and O Level by UP Govt

Free Computer Training CCC and O Level by UP Govt : Uttar Pradesh Lucknow कैबिनेट द्वारा पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को O Level प्रशिक्षण की सुविधा के साथ CCC (सीसीसी) Course जोड़े जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है | इसके लिए O Level Computer Training योजना नियमावली 2017 में दितीय संशोधन कर नियम-5-6,7 और 10 में संशोधन किया जाएगा | राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार प्रशिक्षण के लिए प्रवेश हर साल July and January में दिया जाएगा |

Free Computer Training CCC and O Level by UP Govt
Free Computer Training CCC and O Level by UP Govt

According to the UP Govt Notification UP Govt. will provide Free Computer Training for O Level and CCC (Course on Computer Concepts). The candidate appling for Free Computer Training for O Level and CCC Courses must belong to a family whose yearly income must be below 1 Lakh (100000). The Yogi Govt. is contineously working for the welfare of backward casts and Poor people of the state. The people of Uttar Pradesh are getting more and more aware about UP Govt. Schemes. i.e. Free Computer Training CCC and O Level by UP Govt.

O Level and CCC Free Computer Training Program  

केंद्र सरकार की अधिकृत संस्था NIELIT से मान्यता प्राप्त कार्यरत संस्थाओ द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा | जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आवेदन पत्रों के आधार पर लाभार्थियों का चयन पहले आओं-पहले पाओ’ के आधार पर करेंगे | लाभार्थियों के अपने अंश की राशि जमा करने पर शेष राशि की प्रतिपूर्ति विभाग सीधे संस्था को करेंगे | O Level में 10000 एवं सी सी सी के लिए 3500 रूपये प्रति प्रशिक्षु अनुदान दिया जायेगा | इसके लिए वित्त वर्ष 2017-18 में राज्य सरकार पर 3 करोड़ रूपये अतिरिक्त व्ययभार पड़ेगा |

Age and Eligibility Criteria for Free O Level and CCC Computer Training

According to the Govt. Notification UP Govt will provide financial help for O Level and CCC Computer Training Scheme. To avail of this scheme candidate must be Intermediate/10+2 or 12th Pass. His/Her Age must be below 35 Years.

 

Free O Level and CCC Training for Income Below 100000

O-Level तथा CCC Computer Traiing योजना (द्वितीय संशोधन) नियमावली-2017-18 से ही लागू किया जायेगा | O Level Computer Training योजना नियमावली वर्ष 2017 से लागू है | वर्ष 2016 में इसमें कुछ संशोधन किये गये थे | योजना के तहत इंटरमीडीएट या उससे उच्च शिक्षा प्राप्त ऐसे बेरोजगार युवाओ को प्रशिक्षण दिया जाता है, जिनकी उम्र 18-35 वर्ष हो 1 लाख रूपये तक सालाना आय वाले योजना का लाभ ले
सकते है |

Free O-Level and CCC Courses Cabinet Decision  

कैबिनेट मंत्री ने लिया बड़ा फैसला। पिछड़े वर्ग के सभी शिक्षित बेरोजगारों के लिए CCC Course अब होगा O level के साथ

कैबिनेट ने पिछडी जाती के शिक्षित बेरोजगारों को ओ लेवल (O-Level) प्रशिक्षण की सुविधा के साथ CCC Course (Course on Computer Concepts) जोडने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले के लिए नियमों को संशोधन कर दिया जाएगा। नियमावली 2007 में द्वितीय संशोधन कर नियम 5,6,7 और 10 संशोधन किया जाएगा। प्रदेश सरकार (U.P. Govt.) के प्रवक्ता के अनुसार, प्रशिक्षिण के लिए प्रवेश हर साल जुलाई और जनवरी (Admission for O-Level in July and January) में दिया जाएगा।

केन्द्र सरकार से मान्यता प्राप्त NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology) कार्यरत संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण (Backward Class Welfare Department) अधिकारी आवेदन पत्रों के आधार पर लाभार्थियों का चयन ‘पहले आओ-पहले पाओ’ (First Come First Serve) के आधार पर होगा। लाभार्थियों के अपने अंश की राशि की प्रतिपूर्ति विभाग सीधे संस्था को करेगा। ओ लेवल (O-Level Course) में 10 हजार रुपये (Rs. 10000) और CCC Course में 3500 रुपये (Rs. Three Thousand Five Hundred) प्रति प्रशिक्षु अनुदान के दिया जाएगा।

Like Our Facebk Page for More CCC Question Answers

CCC Study Materiaool and Notes in English and Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *