Maxen Computer Education

Highcourt Says Polytechnic Diploma Equivalent to Intermediate hence Eligible for BTC

Highcourt Says Polytechnic Diploma Equivalent to Intermediate hence Eligible for BTC

Highcourt Says Polytechnic Diploma Equivalent to Intermediate hence Eligible for BTC
Highcourt Says Polytechnic Diploma Equivalent to Intermediate hence Eligible for BTC

Highcourt Says Polytechnic Diploma Equivalent to Intermediate hence Eligible for BTC: Allahabad High Court says that the 3 Years Technical Diploma is equivalent to 12th and hense such candidates are eligible for BTC Training. The above order is given by Justice Suneet Kumar on the plea of Kalpana Kumari. So this is good news for all the polytechnic candidates because now they are eligible for BTC Training. GO (Government Order) was issued on May 20, 2016. But BTC Training Programmer refuse to entertain such candidates. BTC Training Programme assured the High Court the Notification will be rectified within 24 Hours. And candidates will be allowed for Off Line Form and after that their counselling will be done.

Highcourt Says Polytechnic Diploma Equivalent to Intermediate hence Eligible for BTC: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाईस्कूल के बाद तकनीकी शिक्षा में तीन वर्षीय डिप्लोमा करने वाले विधार्थियों को इंटर के समकक्ष माना है और उन्हें बीटीसी प्रशिक्षण शामिल करने का निर्देश दिया है ! यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीत कुमार ने जालोन निवासी कल्पना कुमारी की याचिका पर दिया है ! याची का पक्ष रखते हुए अधिवक्ता अनुभव चन्द्रा और संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि तकनीकी शिक्षा के डिप्लोमाधारियों को इंटर के समकक्ष मानते हुए शासनादेश गत 20 मई 2016 को जारी कर दिया गया था लेकिन बीटीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश हेतु उन्हें अर्ह नहीं माना गया !उन्हें आवेदन की अनुमति नहीं दी गई ! कोर्ट में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की सचिव नीना श्रीवास्तव उपस्थित हुई और उन्होंने इस विभागीय गलती को दूर करने का हलफनामा दिया ! उन्होंने कहा कि 24 धंटे के भीतर विज्ञप्ति को संशोधित कर दिया जाएगा और अभ्यर्थियों को ऑफलाइन फॉर्म भरने की सुविधा देते हुए उनकी काउंसिलिंग की जाएगी !

More News Today in Hindi 

Leave a Comment