Latest District Wise Assistant Teacher Promotion Seniority List
Latest District Wise Assistant Teacher Promotion Seniority List: लम्बे समय से प्रमोशन की राह देख रहे Teachers का वो समय अब खत्म हो गया है ! Teachers के हाथ में प्रमोशन लेटर December 2015 के आखिर में आ जायेगा ! और वर्ष January 2016 के First Week में वो प्रधानाध्यापक (Principal) पद को ग्रहण कर लेंगे ! तथा विभागीय द्वारा प्रोन्नति की तैयारिया शुरु भी हो गयी है ! अगर प्रमोशन की बात करे तो कई ब्लाक ऐसे हे जिनमे से करीब 100 Teachers का प्रमोशन होना है ! उन 100 Assistant Teachers को प्रधानाध्यपक (Principal) बना दिया जायेगा ! जिन 100 Teachers को प्रमोशन होना है उन Teachers का ग्रेड पे 4200 रूपये के स्थान से बढ़ा कर 4600 रूपये कर दिया जायेगा !
प्रमोशन की इस तैयारी को लेकर BSA द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी हो गये है की जिन शिक्षको का प्रमोशन होना है उन उन Assistant Teachers की सूची 28 December तक किसी भी हाल में तैयार की जाये और इन Assistant Teachers की सूची को BSA Office पहुँचा दिया जाये ! ताकि जल्द से जल्द इससे आगे की भी कार्यवाही की जाये ! बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बयान आया है की Assistant Teachers की पदोन्नति (Promotion) वरिष्ठता (Seniority List) के क्रम में की जाएगी ! इसी के अनुरूप ही सूची तैयार किये जाने के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिए है ! जब सूची फ़ाइनल हो जाएगी उसके बाद ब्लाक व BSA Office पहुँचा दी जाएगी ! और यदि किसी भी शिक्षक को प्रमोशन में कोई समस्या आती है तो वो अपनी समस्या को लिखित शिकायत (Written Complaint ) कर भेज सकता है ! आने वाले January 2016 के पहले ही सप्ताह में Teacher प्रधानाध्यापक (Principal) पद को हासिल कर लेंगे !
See Also
15000 Assistant Teacher Online Application for BLEd
uptet current news 2015-16