UP BTC 2015-2016 Third Semester Exam Date
BTC वर्ष 2013 में जिले की डायट व पास के कुछ निजी स्थानों पर Training कर Candidates ने 2 Semester की परीक्षा को अब तक पास कर लिया है ! तथा आप को बता दे की Third Semester Training की अवधि को September में पूरा कर दिया गया है ! इस Third Semester की Exam Date को लेकर December के पहले ही सप्ताह में कार्यवाही शुरु हो गयी थी ! डायट एवं पास के कुछ स्थानों के प्रशक्षण अभ्यर्थियो के जब Exam Form भर जायेंगे उसके बाद फिर देखा जाये तो BTC Third Semester Exam Date December के अन्त में हो सकती है !
BTC Exam December में हो ऐसा शायद लग नही रहा क्यों की परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने तो परीक्षा का कार्यक्रम तैयार ही नही किया है ! और अब इसी कारण से परीक्षा December में होना लगभग ख़त्म हो गया है ! और अब इसे देखते हुये शासन अब BTC Exam/परीक्षा को वर्ष 2016 January में ही कराएगा ! सूत्रों से खबर मिली है की BTC Exam/परीक्षा January 2016 के पहले सप्ताह में होने के पुरे आसार दिख रहे है ! BTC Third Semester परीक्षाओ में हो रही लगातार देरी के कारण डायट व पास के निजी स्थोनो के करीब 500 से भी अधिक अभ्यर्थियों में निराशा छाई हुई है !
BTC Third Semester Exam Date का पता लगाने के लिए अभ्यर्थी इलहाबाद कार्यालय से जानकारी खोजने में लगे हुये है ! BTC Third Semester की परीक्षा के सम्बन्ध में अब तक शासन ने कोई भी जवाब नही दिया है ! लेकिन सूत्रों के मुताबिक पता चला है की परीक्षा की शुरुआत एक सप्ताह में होने के पुरे आसार है ! डायट प्राचार्य द्वारा बयान आया है की जब कार्यक्रम घोषित हो जायेगा उसके तुरन्त बाद परीक्षा की तैयारी शुरु कर दी जाएगी !
See Also