M1 R4 OABC Level Question Answer Computer Appreciation in Hindi
M1 R4 OABC Level Question Answer Computer Appreciation in Hindi : इस पोस्ट में आपकों मिलेगें कम्प्यूटर ऐप्रीसिएशन (Computer Appreciation) और उससे जुड़े महत्वपूर्ण Question Answer जैसे कम्प्यूटर क्या है?, कम्प्यूटर की विशेषताएँ, एक कम्प्यूटर की सँरचना (Anatomy)
नोट: इन प्रश्न में बहुत से प्रश्न DOEACC एक्जमिनेशन के O और A लेवल के प्रश्नपत्रों में आ चुके हैं। मल्टीपल चॉएस (M1 R4 OABC Level Question Answer Computer Appreciation in Hindi)
मेन मेमोरी और स्टोरेज में अंतर यह है कि मेन या प्राइमरी मेमोरी ………… होती है जबकि सेकेंड्री मेमोरी ………… होती है। अस्थाई, स्थाई स्थाई ,अस्थाई धीमी, तेज उपरोक्त में से कोई नहीं निम्न में से किसमें ROM, CPU, RAM एवं एक्सपेंशन कार्ड रखे जाते हैं। हार्ड डिस्क फ्लॉपीडिस्क मदरबोर्ड उपरोक्त में से कोई नहीं कम्प्यूटर द्वारा समझी एवं एक्जीक्यूट की जाने वाली भाषा है: मशीन लैंग्वेज ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सिस्टम प्रोग्राम उपरोक्त में से कोई नहीं एक फ्लॉपी डिस्क में निम्न होता है: केवल सर्कुलर ट्रैकस् केवल सैक्टर केवल सर्कुलर ट्रैक एवं सैक्टर दोनों उपरोक्त में से कोई नहीं सीडी रॉम एक ………….. है। सेमी कंडक्टर मेमोरी मेमोरी रजिस्टर मैग्नेटिक मेमोरी स्टोरेज डिवाइस ………….. में से सूचना पुन: प्राप्त करने का काम सबसे जल्दी होता है। फ्लॉपी डिस्क मैग्नेटिक टेप हार्ड डिस्क सीडी रॉम बाइनरी नंबर सिस्टम का बेस है: यदि डाटा ट्रांफर के लिए ईवन पैरिटी बिट प्रणाली का प्रयोग किया जाए तो सही तरीके से प्राप्त की ग्ई डाटा बाइट होगी: 1101011 1111011 1111111 इनमें से कोई नहीं डाटा कम्यूनिकेशन में व्यापक तौर पर इस्तेमाल होने वाला कोड 8 बिट वाला ASCII EBCDIC 7 बिट वाला ASCII इनमें ऑल्सो मेमोरी RAM का अर्थ है: रैंडम एक्सेस मेमोरी रीड ऑल्सों मेमोरी रीड एक्सेस मेमोरी रैंडम ऑल्सों मेमोरी M1 R4 OABC Level Question Answer Computer Appreciation in Hindi निम्न में से एक हाई लेवल लैंग्वेज नहीं है: निम्न में से कौन सा सेकेंड्री स्टोरेज डिवाइस है? सीडी रॉम रैम रॉम ओएमआर (OMR) 1 किलो बिट्स किसके बराबर है: 1000 बिट्स 1024 बिट्स 512 बिट्स 1048 बिट्स एक कम्प्यूटर सिस्टम में डाटा प्रोसेसिंग के दौरान वास्तविक प्रोसेसिंग ………….. में होती है: आउटपुट यूनिट कंट्रोल यूनिट हार्ड डिस्क एरिथमैटिक लॉजिक यूनिट निम्न में से कौन सी मेमोरी अथवा स्टेरेज वोलाटाइल है: हार्ड डिस्क फ्लॉपी डिस्क मैग्नेटिक टेप रैम सीडी रॉम ड्राइव …………… का प्रयोग करती है। मैग्नेटिक स्टोरेज तकनीक ऑप्टिकल स्टोरेज तकनीक सॉलिड स्टेट स्टोरेज तकनीक इलेक्ट्रॉनिक स्टोरेज तकनीक जिस नंबर सिस्टम में 0 एवं 1 की सीरीज का प्रयोग होता है उसे ………….. कहते हैं डेसीमल नंबर सिस्टम बाइनरी नंबर सिस्टम हेक्साडेसीमल नंबर सिस्टम ऑक्टल नंबर सिस्टम निम्न में से कौन सॉफ्टवेयर शब्द को सही तरीके से परिभाषित करता है ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम एप्लीकेशन प्रोग्राम A और b उपरोक्त में से कोई नहीं निम्न में से अलग दिखने वाले नाम को हटाओं: कोबोल (COBOL) फोर्ट्रान (FORTRAN) पास्कल (PASCAL) ऐसेंबलर (Assembler) निम्न में से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है माइक्रोफोन माउस स्कैनर उपरोक्त में से कोई नहीं
निम्न वाक्यों में से सही या गलत बातइये
M1 R4 OABC Level Question Answer Computer Appreciation in Hindi
कम्प्यूटर निर्णय लेने की प्रक्रिया में मदद नहीं कर सकते हैं। ALU, सीपीयू का एक हिस्सा होता है फ्लॉपी डिस्क, जिसमें कोई प्रोग्राम होता है, मैग्नेटिक स्टोरेज डिवाइस नहीं है। कम्प्यूटर ग्राफिक्स का मुख्य लाभ ये है कि यह उत्पादकता को तेजी से बढ़ाता है। हाइब्रिड कम्प्यूटर डिजिटल एवं ऐनालॉग दोनों कम्प्यूटरों का मिश्रण होता है। VDU को इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस, दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। OCR एक ऐसा डिविस है जो लिखित और टाइप किए हुए, दोनों तरह के टेक्स्ट को स्कैन करके इसे कम्प्यूटर द्वारा पढ़े जा सकने वाले रूप में बदलता है। यूजर के बिना हस्तक्षेप के, एक प्रोग्राम के बाद दूसरे प्रोग्राम की प्रोसेसिंग, बैच प्रोसेसिंग का एक उदाहरण है। मैग्नेटिक टेप पर स्टोर किए गए डाटा का ऐक्सेस रैंडम होता है। माइक्रो कम्प्यूटर को माइक्रों इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें माइक्रो प्रोसेसर होता है। C++ डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम का एक उदाहरण है। कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर को आमतौर पर सिस्टम सॉफ्टवेयर एवं ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में वर्गीकृत किया जाता है। 8 बिट्स के एक ग्रुप को क बाइट दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कम्प्यूटर के ROM वाले भाग में फर्मवेयर (Firmware) प्रोग्राम रहता है। एक लिंकर, ऑब्जेक्ट मॉडय़ूल को कई सारी फाइलों के साथ जोड़ता है। एडीटर एक सॉफ्टवेयर होता है जो टेक्स्ट सामग्री के संशोधित करने एवं उसका रिव्यू करने के ले इस्तेमाल किया जाता है। कम्प्यूटर द्वारा किसी प्रोग्राम में से लॉजिकल ऐरर को पहचाना जा सकता है। उत्तरमाला
मल्टीपल चॉएस (M1 R4 OABC Level Question Answer Computer Appreciation in Hindi) (1) (3) 3. (1) 4. (3) 5. (4) 6. (3) 7. (1) 8. (2) 9. (1) 10. (1) 11. (4) 12. (1) 13. (2) 14. (4) 15. (4) 16. (2) 17. (2) 18. (3) 19. (4) 20. (4) सत्य और असत्य (M1 R4 OABC Level Question Answer Computer Appreciation in Hindi) (असत्य) (सत्य) 3. (असत्य) 4. (सत्य) 5. (सत्य) 6. (असत्य) 7. (सत्य) 8. (सत्य) 9. (असत्य) 10. (सत्य) 11. (असत्य) 12. (सत्य) 13. (सत्य) 14. (सत्य) 15. (सत्य) 16. (सत्य) 17. (असत्य)
Life Our
Facebook Page See Also :
O Level Study Material Notes Sample Model Practice Question Papers with Answers O Level
Related