Promotion of teachers in primary schools
Promotion of teachers in primary schools: Teachers के लिए साल का नया तोहफा Primary schools Teachers को इस साल के आखिर में प्रमोशन मिलना तय! 29 December के दिन Basic Education Officer ने Primary Teachers को Counseling के लिए सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय पर बुलाया है! सर्व शिक्षा कार्यालय पर 30 September तक जिले में ज्वाइन किये हुये शिक्षको को प्रमोशन Counseling के लिए बुलाया है! काफी समय से Primary schools में प्रमोशन का इन्तेजार कर रहे Teachers का इन्तेजार अब खत्म होने वाला है!
December के आखिरी में उन्हें प्रमोशन मिलना तय हो गया है! आप को बता दे की Basic Education Officer द्वारा बयान आया है की प्रमोशन कराने के लिए बीआरसी और खण्ड शिक्षाधिकारी के जरिए जिन्हें प्रमोशन दिया जाना है उनकी सूची को तैयार किया जा रहा है! Counseling के बाद Teachers की प्रोन्नति की जानी है! और उधर BSA द्वारा बयान आया है की दुसरे चरण की counseling भी 29 December ही के दिन 10 बजे प्रशिक्षु शिक्षको की भी होनी है! फिर भी प्रमोशन के लिए 29 December के दिन ही counseling होनी है!
See Also