16448 Teacher Bhari Cut Off Vigyapti Mathura
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मथुरा
पत्रांक सं०:बे०शि०/15944/2016-17 दिनांक 08.03.2017
विज्ञप्ति
16448 Teacher Bhari Cut Off Vigyapti Mathura : सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. इलाहाबाद के पत्रांक बे.शि.प./16310-16403/2016-17 Date 06.02.2017 के साथ संलग्न उत्तर प्रदेश सरकार के शासनदेश सं-4/1/2001-T.C./का-2/2017 दिनांक 16 January 2008 के अनुपालन में जिला चयन समिति के निर्निय उपरांत अनुसूचित जनजाति के रिक्त पदों को अनुसूचित जाती के पदों से भरने हेतु उन अभ्यर्थियो को दिनांक 10.03.2017 को अपराह्न 12:00 बजे कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मथुरा पर आमंत्रित किया जाता है

जिनके द्वारा 16448 Assistant Teacher Bharti की Counselling में प्रतिभाग किया गया है और उनका लब्धांक योग 66.92 से 66.60 तक हो | यह अभ्यर्थी अपने समस्त मूल अभिलेखों एवं दो प्रतियों में उनकी छायाप्रतियों के साथ अपने फोटो सहित इस आशय का शपथ पत्र लेकर उपस्थित हो की वह किसी अन्य सेवा में सेवारत नही है |
निर्धारित तिथि को अनुपस्थित होने की दशा में उनके प्रत्यावेदन पर कोई विचार नही किया जाएगा | जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं अभ्यर्थी का होगा |
(शोकीन सिंह यादव)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
मथुरा