UPTET Appointment Counselling Vigyapti Mau 2017
कार्यालय-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मऊ |
पत्रांक: 1320/2016-17 विज्ञप्ति दिनांक 2.03.2017
UPTET Appointment Counselling Vigyapti Mau 2017 : सचिव, उ.प्र. बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के आदेश संख्या बे.शि.प./14226-1454/2016-17 दिनांक 03.01.2017 के कर्म में जनपद मऊ में प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के अंतर्गत याची अभ्यर्थियो के 6 महीने का विशेष प्रशिक्षण उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षको को तदर्थ/औपबंधिक रूप से नियुक्त प्रदान करने हेतु Counselling Date 7/11/2017 को अपरान्ह: 1:00 बजे से कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ में आयोजित है |
जिसमे अभ्यर्थी अपने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मूल रूप से स्वंय स्व:-प्रमाणित सो छायाप्रति, जनपद में समस्त मूल प्रमाण पत्र जमा करने का साक्ष्य तथा एक शपथ पत्र फोटोयुक्त, जो इस आशय का हो की अभ्यर्थी किसी अन्य सेवा में कार्यरत नही है एवं दो फोटो ग्राफ के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हो |
निर्धारित तिथि को अभ्यर्थी के स्वंय उपस्थित न होने पर अभ्यर्थी का अभ्यर्थन स्वत: समाप्त हो जाएगा तथा निर्धारित तिथि के बाद अभ्यर्थी का कोई दावा स्वीकार नही होगा | विकलांग एवं महिला द्वारा विधालय का विकल्प Counselling Date को ही भरा जाएगा | उक्त के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से कोई सुचना नही दी जायेगी ?
(राकेश कुमार)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
मऊ