Maxen Computer Education

UPTET Appointment Counselling Vigyapti Muzaffarnagar 2017

UPTET Appointment Counselling Vigyapti Muzaffarnagar 2017 

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद मुजफ्फरपुर

पत्रांक/प्रबंध/1667/2016-17                                  दिनांक 25/2/2017

विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या 4347-4375/2014 उ.प्र. सरकार व अन्य बनाम शिवकुमार पाठक व अन्य में पारित मा. उच्चतम न्यायालय के आदेश दिनांक 07/12/2015 के कर्म में तदर्थ / औपबंधिक रूप से नियुक्त प्रशिक्षु शिक्षको जिनके द्वारा 6 महीने के प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण की गयी हो, को शासनदेश संख्या 3378/79-5-2017-3031/2015 दिनांक 03/01/2017 एवं सचिव, उ.प्र. बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के पत्रांक/बे.शि.प./14226-14454 /2016-17 दिनांक 3/1/2017 के द्वारा दिए गये निर्देशों एवं मा. उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका संख्या -2741/2017 में पारित आदेश दिनांक 16/2/2017 के अनुपालन में सूचित किया जाता है की

UPTET Appointment Counselling Vigyapti Muzaffarnagar 2017
UPTET Appointment Counselling Vigyapti Muzaffarnagar 2017

जनपद मुज्जफरनगर के परिषदीय प्राथमिक विधालयो में सहायक अध्यापक पद पर तदर्थ/औपबंधिक रूप से नियुक्ति प्रदान करने हेतु दिनांक 28/2/2017 को प्रात: 11:00 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुज्जफरनगर में Counselling का आयोजन किया गया है | अत: सम्बन्धित प्रशिक्षु शिक्षक अपने मूल अभिलेखों की प्राप्ति रशीद, दो फोटो, शैक्षिक प्रमाण पत्रों, सम्बन्धित शपथ पत्र, प्रशिक्षण में सफलता प्राप्त सम्बन्धित प्रमाण पत्र सहित उपस्थित हो | इसी तिथि को महिला/विकलांग अभ्यर्थियो से विधालय आन्वंटन हेतु विकल्प पत्र भी प्राप्त किये जायेंगे |

Counselling Date यदि कोई प्रशिक्षु शिक्षक अनुपस्थित रहता है तो बाद में उसके प्रत्यावेदन पर कोई विचार /नियुक्त हेतु दावा स्वीकार नही किया जाएगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व स्वंय अभ्यर्थी का होगा | यह नियुक्ति मा. उच्चतम न्यायलय में योजित विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या 4347-4375/2014 उ.प्र. सरकार व अन्य बनाम शिवकुमार पाठक व एनी में पारित होने वाले अंतिम आदेश के अधीन होगा |

(चन्द्रकेश सिंह यादव)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
मुज्जफरनगर

More Latest News in Hindi 

Leave a Comment