UPTET Appointment Counselling Vigyapti Muzaffarnagar 2017
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद मुजफ्फरपुर
पत्रांक/प्रबंध/1667/2016-17 दिनांक 25/2/2017
विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या 4347-4375/2014 उ.प्र. सरकार व अन्य बनाम शिवकुमार पाठक व अन्य में पारित मा. उच्चतम न्यायालय के आदेश दिनांक 07/12/2015 के कर्म में तदर्थ / औपबंधिक रूप से नियुक्त प्रशिक्षु शिक्षको जिनके द्वारा 6 महीने के प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण की गयी हो, को शासनदेश संख्या 3378/79-5-2017-3031/2015 दिनांक 03/01/2017 एवं सचिव, उ.प्र. बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के पत्रांक/बे.शि.प./14226-14454 /2016-17 दिनांक 3/1/2017 के द्वारा दिए गये निर्देशों एवं मा. उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका संख्या -2741/2017 में पारित आदेश दिनांक 16/2/2017 के अनुपालन में सूचित किया जाता है की
जनपद मुज्जफरनगर के परिषदीय प्राथमिक विधालयो में सहायक अध्यापक पद पर तदर्थ/औपबंधिक रूप से नियुक्ति प्रदान करने हेतु दिनांक 28/2/2017 को प्रात: 11:00 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुज्जफरनगर में Counselling का आयोजन किया गया है | अत: सम्बन्धित प्रशिक्षु शिक्षक अपने मूल अभिलेखों की प्राप्ति रशीद, दो फोटो, शैक्षिक प्रमाण पत्रों, सम्बन्धित शपथ पत्र, प्रशिक्षण में सफलता प्राप्त सम्बन्धित प्रमाण पत्र सहित उपस्थित हो | इसी तिथि को महिला/विकलांग अभ्यर्थियो से विधालय आन्वंटन हेतु विकल्प पत्र भी प्राप्त किये जायेंगे |
Counselling Date यदि कोई प्रशिक्षु शिक्षक अनुपस्थित रहता है तो बाद में उसके प्रत्यावेदन पर कोई विचार /नियुक्त हेतु दावा स्वीकार नही किया जाएगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व स्वंय अभ्यर्थी का होगा | यह नियुक्ति मा. उच्चतम न्यायलय में योजित विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या 4347-4375/2014 उ.प्र. सरकार व अन्य बनाम शिवकुमार पाठक व एनी में पारित होने वाले अंतिम आदेश के अधीन होगा |
(चन्द्रकेश सिंह यादव)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
मुज्जफरनगर