Assam 3914 Teachers Lower Primary and Upper Primary Post Recruitment
Assam 3914 Teachers Lower Primary and Upper Primary Post Recruitment : Teacher Bharti की तैयारी कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियो के लिए खुशखबरी भरी खबर है जो अभ्यर्थी Teachers के क्षेत्र में अपना भविष्य सुनिश्चित करना चाहते है वो इस भर्ती के लिए Online Application Form भर सकते है | Assam Government द्वारा 3914 Post के लिए Online Application Form आमंत्रित किये गये है योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए Online Apply कर सकते है | Assam Education Department द्वारा दी गयी सलाह के बाद Assam Government द्वारा यह भर्ती निकाली जा रही है | Assam 3914 Teachers Post के लिए Online Application From भरने के लिए अभ्यर्थियो को TET CTET Degree का होना जरूरी है | Assam Government 3914 Teachers Post के लिए संविदा के आधार पर कराई जा रही है | Assam 1914 Teachers Bharti में केवल असम राज्य की उम्मीदवार ही TET CTET पास हिस्सा ले सकेंगे |
Assam 3914 Teachers Bharti Online Application Date
Assam 1914 Teachers Post Online Application Form भरने के लिए 5 October से लेकर 25 October तक भरे जायेंगे |
Assam 3914 Teachers Bharti Education Qualification
Lower Primary Teachers Post पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियो द्वारा 12वी कक्षा में 50 फिसद अंको का होना जरूरी है | इसी के साथ साथ अभ्यर्थियो द्वारा TET या CTET Qualification होना भी जरूरी है | इसके अलावा Upper Primary Teachers Post पर Online Application Form भरने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation होना अनिवार्य है | और इसी के साथ TET या CTET का भी होना अनिवार्य तय किया गया है |
Assam 3914 Teachers Bharti How To Apply
अभ्यर्थी इन Post पर Online Application Form भरने के लिए Assam की Official Website पर जाकर Online Application Form भर सकते है | जब आप Assam 3914 Teachers Bharti के लिए Online Application Form भरेंगे तो आपको एक यूनिक नंबर दिखाई देगा जिसे सम्भाल कर रखना है वो आपके भविष्य की प्रक्रिया पूरी करने के काम में आएगा | अभ्यर्थियो की मूल दस्तावेजो की जांच Assam Government द्वारा गठित चयनित समिति की निगरानी में होगी | अभ्यर्थियो के लिए एक और बड़ी खबर जो अभ्यर्थी पहले से ही Lower Primary and Upper Primary में संविदा पर अपना कार्य कर रहे है उन अभ्यर्थियो के Online Application Form स्वीकारे नही जयोएँगे | आपको बता दे की Assam 3914 Teachers Bharti में Lower Primary Post संख्या 3672 रखी गयी है | वाही Assam 3914 Teachers Bharti Upper Primary Post संख्या को 157 रखा गया है | इसके अलावा Science के Upper Primary में करीब 85 Post स्वीकृत की गयी है |