Madarsa Board New Vacancy for Clerk and 4th Class
UP Govt. Sections 16 Post of Clerk and Fourth Class Employees for Madarsa Board. There are only 4 Regular Employees to conduct Examinations of 3000 Madarsas. Madarsa Board requested 33 posts from the UP Govt. Madarsa Board Bharti is expected to be held in May 2016. Detailed Latest News in Madarsa Board New Vacancy for Clerk and 4th Class Post.
Madars Kamil Arbi Sunni Revised Exam Date 2016
Madarsa Teachers Salary Detailed
मदरसा बोर्ड में भर्ती का रास्ता हुआ साफ, भर्ती मई 2016 में
मदरसा बोर्ड में कर्मचारियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने बोर्ड के प्रस्ताव पर लिपिक व चतुर्थ श्रेणी की भर्ती की मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया मई से शुरू हो जाने की उम्मीद है। सूबे के तीन हजार मदरसों की परीक्षा संचालित कराने के लिए अभी तक मात्र चार नियमित कर्मचारी ही नियुक्त हैं। बोर्ड ने स्वीकृत 33 पदों पर भर्ती की अनुमति का प्रस्ताव शासन को भेजा था। हालांकि शासन ने मात्र 16 पदों पर ही अपनी मंजूरी दी है।