Maxen Computer Education

NIELIT DOEACC CCC Secondary Memory Study Material Notes in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Secondary Memory Study Material Notes in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Secondary Memory  Study Material Notes in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Secondary Memory  Study Material Notes in Hindi English द्धितीयक मेमोरी (Secondary Memory ) इस पोस्ट में ccc से सम्बंन्धित सभी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई

NIELIT DOEACC CCC Secondary Memory Study Material Notes in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Secondary Memory Study Material Notes in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Secondary Memory Study Material Notes in Hindi English

द्धितीयक मेमोरी को बाहा (External) या सेकेण्डरी (Secondary) मेमोरी भी कहा जाता है। कम्प्यूटर की मुख्य मेमोरी बहुत महँगी होने तथा बिजली बन्द कर देने पर उसमें रखी अधिकतर सुचनाएँ नष्ट हो जाने के कारण न तो हम उसे इच्छानुसार बढ़ा सकते हैं और न हम उसमें कोई सुचना स्थायी रुप से स्टोर कर सकते हैं। इसलिए हमें सहायक मेमोरी का उपयोग करना पड़ता है। इसकी कीमत तुलनात्मक दृष्टि से बहुत कम और डेटा स्टोर करने की क्षमता (Capacity) बहुत अधिक होती है। इसमें ऐसी सुचनाएँ भण्टारित की जाती हैं, जिन्हें लम्बे समय तक सुरक्षित रखना हो तथा जिनकी आवश्यकता लगातार नहीं पड़ती हो। It is also know as Secondary Storage or Auxiliary Memory. It is slower and cheaper form of memory, which is a permanent storage device. CPU does not access the secondary memory directly. The contents in it must be first copied into the RAM to get processed. It is non-volatile in nature, i.e. the information does not get erased even when power gets switched OFF and data will not be destructed until and unless, the user erases it.

Secondary Memory Devices include

Magnetic disksOptical discsSolid state
Floppy DiskCD (Compact Disc)Pen/Flash Drive
Hard Disk DriveDVD (Digital Video disc)Memory Card
Magnetic TapeBlue-ray Disc 

 कुछ द्धितीयक मेमेरी युक्तियों का विवरण निम्नलिखित है फ्लॉपी डिस्क (Floppy Disk) फ्लॉपी डिस्क एक वृत्ताकार डिस्क होती है, जिसके दोनों और एक चुम्बकीय पदार्थ का लेप चढ़ा होता है। यह एक प्लास्टिक के चौकोर कवर में संरक्षित रहती ह। यह तीन आकारों (Sizes) में उपलब्ध होती है 8 इंच, 5 इंच तथा 3 इंच। फ्लॉपी पर डेटा कुछ संकेन्द्रीय (Co-central), वृताकार (Circular) पथों पर स्टोर किया जाता है, जिन्हें ट्रैक्स (Tracks) कहते हैं। हर ट्रैक कई भागों में बँटा होता है, जिन्हें सेक्टर (Sector) कहते हैं। डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया फॉर्मेटिंग कहलाती है। एक सेक्टर में 512 बाइटें होती हैं।

Floppy Disk
Floppy Disk

It is  computer disk drive that enables a user to save data on removable diskettes. This portable storage device is a rewritable media that can be erased a number of times. It is made of plastic jacket. It is commonly used to move files between different computers. The first widely used floppy disk drives were the 4”,5” floppy disk drive, which were later replaced with 3” floppy disk drive, However, today these drives are being replaced with CD-R and other writable disk drives and flash drives. Note 5¼” diameter-floppy has a capacity of 1.44 MB हार्ड डिस्क (Hard Disk) इसे फिक्स्ड डिस्क भी कहा जाता है। यह विभिन्न क्षमतों तथा आकारों में उपलब्ध होती है। आजकल इसकी क्षमता 200 गीगाबाइट तक होती है। पर्सनल कम्प्यूटरों के ले विशेष प्रकार की हार्ड डिस्क भी उपलब्ध हैं, जिन्हें विंचेस्टर डिस्क कहा जाता है। इनकी क्षमता 20 गीगाबाइट से 80 गीगाबाइट तक हती है। हार्ड डिस्क सूचनाओं को स्थायी रूप से संगृहीत करने का बहुत विश्वसनीय माध्यम है और इसका उपयोग करने की गति भी पर्याप्त होती है, लेकिन ये धूल आदि के प्रति बहुत संवेदनशील होती हैं, जिसके कारण इसको एक डिब्बे में स्थायी रूप में बन्द रखा जाता है ओर सिस्टम यूनिट के भीटर लगा दिया जाता है।

Hard Disk
Hard Disk

It is a non volatile, random access digital data storage device. It is used to store and retrieve digital data using rotating disks, known as platters, coated with magnetic material. All programs of computer re installed in hard disk.

मैग्नेटिक टेप (Magnetic) इसे चुम्बकीय टेप भी कहा जाता है। इसका प्रयोग पुरानी फाइलों का बैकअप लेने के लिए किया जाता है। यह डाटा स्टोरेज का एक सस्ता व सुरक्षित साधन है। यह प्लास्टिक का आधा इंच या 12.7 मिमी का चौड़ा व हजारों फीट लम्बा फीता होता है, जोकि एक स्पूल (चक्के) पर लिपटा होता है। इसकी एक सतह पर चुम्बकीय पदार्थ की पतली परत होती है। इसी परत पर चुम्बकीय चिन्ह् बनाकर डेटा लिखा जाता है। चुम्बकीय टेप काफी धीमी होती है, क्योंकि यह एक क्रमिक (Sequential) माध्यम है। इसका अर्थ यह है कि इसमें डाटा लिखने या पढ़ने का कार्य एक सिरे से दूसरे सिरे तक क्रमश: किया जाता है। हम बीच से लिखनायपढ़ना शुरू नहीं कर सकते। चुम्बकीय टेप पर डेटा पढ़ने व लिखने का कार्य टेप ड्राइव द्धारा किया जाता है। इसकी क्षमता 40 मेगाबाइट से 100 मेगाबाइट तक होती है। It is storage medium made up of  magnetic material on a large open reel or in  smaller cartidge or cassette (Like a music cassette). It is used for those applications that are based on applications that are based on sequential data processing, i.e. it is  sequential data access medium.

Magnetic Tap
Magnetic Tap

Due to this (sequential data access) nature, these tapes are not suitable for data files that need to be revised or updated often. It is generally used to store backup data or that type of data, which is not frequently used or to transfer data from one system to another. कॉम्पेक्ट डिस्क (सीडी) (Compact Disk) विशेष प्रकार की डिस्क होती है, जिन पर डोटा प्राय: एक बार ही लिखा जाता है और फिर उसे कितनी भी बार पढ़ सकते हैं। इन पर डेटा लिखने-पढ़ने के लिए लेजर (Light-Amplification by Stimulated Emission of Radiation-LASER) तकनीक का प्रयोग किया जाता है, इसलिए इन्हें ऑप्टिकव डिस्क भी कहा जाता है। यह प्लास्टिक की बनी हुई डिस्क होती है, जिस पर दोनों ओर एल्युमीनियम की पतली परत लगी होती है।

Compact Disk
Compact Disk

एक सीडी की भण्डारण क्षमता 680 मेगाबाइट से 800 मेगाबाइट तक होती है। इसे प्राय: 1200 किलोबाइट प्रति सेकण्ड की गति से पढ़ा जाता है। इसमें से सूचनाएँ पढ़ने के लिए जिस ड्राइव को उपयोग में लाया जाता हैं, उसे सीडी रोम ड्राइव कहा जाता है। आजकल ऐसी कॉम्पैक्ट डिस्के भी उपलब्ध हैं, जिन पर साधारण फ्लॉपी की तरह डेटा लिखा तथा पढ़ा जा सकता है, लेकिन उनके लिए सीडी-राइटर (CD-Writer) की जरूरत होती है। अपेक्षाकृत महँगा होने के कारण इनका प्रयोग अभी सीमित ही है। अभी कॉम्पैक्ट डिस्कों का प्रयोग ही किया जाता है, क्योकिं सभी प्रकार के प्रोग्राम आजकल सीडी पर ही उपलब्ध होते हैं। इसे मुख्यत: तीन भागों में बाँटा जा सकता है-

  1. CD-ROM (रीड ओनली मेमोरी)
  2. CD-R (रिकॉर्डेबल)
  3. (री-राइटेबल)।

It is an optical media storage which is used to store digital data. It is relatively cheap and popular storage medium. It is categorized into three types

  1. सीडी-रोम (CD-ROM) (CD Read Only Memory) इसमें डिस्क की सतह पर डेटा को परमानेन्टली रिकॉर्ड कर दिया जाता है। डाटा को स्टोर करने के लिए लेजर का प्रयोग होता है तथा एक बार स्टोर किया हुआ डोटा बदला या मिटाया नहीं जा सकता है। इस प्रकार की डिस्क पर डेटा कम्पनी द्धारा ही स्टोर कर दिया जाता है।

Data is recorded permanently on the surface of the optical disc through the use of lager. The recorded content cannot be changed or erased by the users. It is also called WORM (Write Once Read Many) disc. 2 (CD-R) (CD Recordable) इस प्रकार की डिस्क पर डेटा केवल एक बार लिखा जाता है। उसके बाद डाटा को मिटाया नहीं जा सकता। Data can be written on these discs only once. The data once stored  in these discs cannot be erased. 3 (CD-RW) (CD Rewritable) यह एक इरेजेबल डिस्क है, इसमें डेटा को कई फॉरमेट करके फिर से लिखा जा सकता है। डिजिटल वीडीयो डिस्क (DVD) (Digital Video Disc) यह सीडी का परिष्कृत रूप होता है। इस पर डेटा लिखने या उससे पढ़ने के लिए एक विशेष ड्राइव होती है, जिसे डी वी डी ड्राइव कहा जाता है। इसे डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क या डिजिटल वीडीयो डिस्क के रूप में भी जाना जाता है, DVD का आकार कॉम्पैक्ट डिस्क (CD) के समान ही होता है, लेकिन ये छ: गुना अधिक तक डेटा भण्डारण करते हैं।

DVD
DVD

It is also known as Digital versatile Disc (DVD) or Super Density Disc (SDD). It is an optical disc storage media. It offers high storage capacity than compact disc while having the same dimensions. It is primarily used to store music or movies which can be played back on your television or on the computer too. It is not rewritable media. It is categorized into three main types which are as follows

ब्लू रे डिस्क (Blue Ray Disc) यह एक ऑप्टकल डिस्क स्टोरेज है जिसे मानक DVD प्रारूप का स्थान लेने के लिए बनाया गया है। ब्ले-रे डिस्क का नाम इसे पढ़ने में प्रयुक्त नीले-बैंगनी (Blue-Violet) लेजर से लिया गया है। मुख्य रूप से इसका प्रयोग उच्च परिभाषा वाले वीडियो (High Definition Vedio), प्लेस्टेशन 3 (Playstation 3), वीडीयो गेम्स तथा अन्य डेटा को, संगृहोत करने के लिए किया जाता है।

Blue Ray Disc
Blue Ray Disc

It is an optical disc storage medium designed to recapture data normally in DVD format. The name blue-ray disc refers to the blue laser used to read the disc, which allows information to be stored at a grater density. It can hold almost 5 times more data than a single layer DVD. ‘Disk’ and ‘Disc’ are pronounced the same but technically. There is a distinct difference. A discrefers to optical media, such as an CD, CD-ROM, DVD etc. All discs are removable i.e. user can eject the disc from the computer. Whether a disk refers to magnetic media, such as a floppy disk or magnetic tape etc. Unlike discs, disks are usually sealed inside a metal or plastic casing inside the computer. पेन/फ्लैश/थम्ब ड्राइव (Pen/Flash/Thumb Drive) फ्लैश मेमोरी डेटा स्टोरेज डिवाइस है, जिसमें एक USB (यूनिवर्सल सीरीयल बस) 1.1 या 2.0 इण्टरपैनल समन्वित होता है। USB फ्लैश ड्राइव आमतौर पर हटाने योग्य और री-राइटेबल होते है। आकार और मूल्य की बढ़ोतरी के साथ इनकी भण्डारण क्षमता भी बढ़ती जा रही है। USB 2.0 समर्थन वाले USB ड्राइव अधिक डेटा संग्रह कर सकते हैं और अपेक्षाकृत एक बहुत बड़े ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव से अधिक तेजी से डेटा स्थानान्तरित कर सकते हैं और इन्हें अधिकांश अन्य सिस्टमों द्धारा पढ़ा जा सकता है। ये विभिन्न स्टोरेज क्षमताओं में आते हैं; जैसे- 256MB, 512MB, 1GB, 2GB, 4GB, 16GB, 64GB  आदि।

Pen-Drive
Pen-Drive

It is a data storage device that consists of flash memory (USB memory/key memory) with an integrated, Universal Serial Bus (USB) interface, USB flash drives are typically removable, rewritable and physically much smaller than a floppy disk. A USB Flash drive or data stick is a protable drive that is same as the size of your thumb that connects to the computer USB port. Today, flash drives are available in various storage capacities as 256MB, 512MB, 1 GB, 2 GB, 4 GB, 16 GB, 64 GB etc. It is widely used as an easy and small medium to transfer and store the information from the computers. मेमोरी स्टिक (Memory Stick) यह एक प्रकार का मेमोरी कार्ड होता है। इसकी भण्डारण क्षमता 4MB से 256MB तक होती है।

Memory Stick
Memory Stick

It is an USB based flash memory drive. A family of flash memory cards from Sony designed for digital storage in camera, camcorders and other handheld devices. Capacity of memory stick varies from 4 MB to 256 MB. You may also Like Like Our Facebook Page for More CCC Question Answers CCC Study Material and Notes in English and Hindi

Leave a Comment