NIELIT DOEACC CCC Optical Mark Reader Study Material Notes in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Optical Mark Reader Study Material Notes in Hindi English ऑप्टिकल मार्क रीडर (Optical Mark Reader) इस पोस्ट में CCC से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण Topic के Notes, study material विस्तृत रूप सें दिए गए हैं। इस पोस्ट में ccc के कोर्स से सम्बन्धित सभी जानकारी पूर्ण रूप से दी गई हैं।
इसका प्रयोग किसी कागज पर बनाए गए चिन्हों को पहचानने के लिए किया जाता है। यह कागज पर प्रकाश की किरण छोड़ता है और प्रकाश की किरण जिस चिन्ह पर पड़ती है, उस चिन्ह को यह रीड करके कम्प्यूटर को इनपुट देता है। इस रीडर का सर्वाधिक प्रयोग वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच करने में होता है। इसकी सहायता से हजारों प्रश्नों को बहुत कम समय में आसानी से जाँच करने में होता है। इसकी सहायता से हजारों प्रश्नों को बहुत कम समय में आसानी से जाँचा जा सकता है।
It is used to capture human marked data from document form such as surveys and tests. One of the most familiar application of OMR is the checking of optical answer sheets in multiple choice question.
CCC ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन(Optical character Recognition) Study Notes
यह ओ एम आर का ही कुछ सुधरा हुआ रूप होता है। यह केवल साधारण चिन्हों को ही नही, बल्कि छापे गए या हाथ से साफ-साफ लिखे गए अक्षरों को भी पढ़ लेता है। यह प्रकाश स्त्रोत की सहायता से कैरेक्टर की शेप को पहचान लेता है। इस तकनीक को ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्नशन कहा जाता है। इसका उपयोग पुराने दस्तावेजों को पढ़ने में किया जाता है। इसका प्रयोग कई अनुप्रयोगों जैसे इलेक्ट्रीसिटी बिल, बीमा प्रीमियम आदि को पढ़ने में किया जाता है। OCR की अक्षरों को पढ़ने की गति 1500 से 3000 कैरेक्टर प्रति सेकण्ड होती है।
It is used to translate scanned images of printed, typewritten, handwritten text or special type font printed on conventional paper with conventional ink into machine-encoded text. Normally it is used to read historic newspapers etc. Speed of OCR ranges from 1500 to 3000 characters per second.
CCC मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर [Magnetic Ink Character Reader (MICR)] Notes
यह सूचनाओं के आकार का परीक्षण करता है, जिसके बाद उसे रीड करके कम्प्यूटर में भेजता है। सूचनाएँ एक विशेष इंक में छपी होती हैं, जिसमें आयरन कण होते हैं, जिन्हें मैग्नेटाइज किया जाता हैं, इस स्याही को मैक्नेटइज किया जाता है। इस स्याही को मैग्नेटिक इंक कहा जाता है। इस युक्ति का प्रयोग बैंको में चेक पर नीचे की ओर छपी मैग्नेटिक एनकोडिड संख्याओं को पहचानने में किया जाता है
MICR कोड में 14 कैरेक्टर होते हैं, जिनमें 4 विशेष सिम्बल तथा 10 डेसीमल डिजिट होती है, इसलिए यह केवल इन्हीं 14 करैक्टरों की पहचान करता है।
It is a character recognition technology which is primarily used by the banking industry to facilitate the processing of cheques. This technology allows the computers to read characters (such as account numbers) on printed type faces with a magnetic ink (that contains Iron Oxide). The MICR coding system contains 14 characters (4 special symbols and 10 decimal digits). So, it can recognize these 14 charactere only.
CCC माइक्रोफोन (माइक) (Microphone) Study Notes
इसका प्रयोग कम्प्यूटर को आवाज के रूप में इनपुट देने में होता है। यह आवाज को रिसीव करके कम्प्यूटर के फॉर्मेट में बदलता है, जिसे डिजिटाइज्ड साउण्ड या डिजिटल ऑडियो भी कहतें हैं। किसी आवाज को डिजिटल अवस्था में बदलने के लिए साउण्ड कार्ड की जरूरत होती है। माइक्रोफोन से आवाज रिकॉर्ड करने के लिए उसे कम्प्यूटर से कनेक्ट किया जाता है। इन दिनो, माइक को स्पीच रिकग्निशन सॉफ्टवेयर के साथ प्रयोग किया जाता है। इसका अर्थ है कि किसी डॉक्यूमेण्ट को टाइप नहीं करना पड़ता, बल्कि केवल बोलने से ही वह स्वयं टाइप हो जाता है।
We can send sound to the computer though a special manual input device called microphone or mic. A Mic converts the received sound into computer’s format. To convert a voice into digital form, an additional hardware is always needed which is known as sound card. Microphone can be attached to a computer to record sound. Now-a-days, it is being used with speech recognition software. This means that you do not have to type the document, rather just have to speak and the spoken words appear in your document
CCC बायोमैट्रिक सेन्टर (Biometric Sensor) Notes
इस युक्ति का प्रयोग यूजर की अंगुलियों के निशान को पहचानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग सुरक्षा की दृष्टि से किया जाता है। सामान्यत: बायोमैट्रिक सेन्सर का प्रयोग विभिन्न संस्थानों में कर्मचारियों या छात्रों की उपस्थिति को दर्ज कराने के लिए होता है।
This input device is used to recognize physical or behavioural traits of an individual. It is mainly used for marking attendance of employees or students in organizations or institutions. It is very accurate and thus. Used for security purpose.
CCC वेबकैमरा (वेबकैम) (Web Camera) Study Material Notes
यह एक वीडियो कैप्टरिंग युक्ति है। इसे कम्प्यूटर से जोड़ा जाता है तथा वीडीयो कॉन्फ्रेन्सिंग और ऑनलाइन चैटिंग जैसे कार्यो के लिए प्रयुक्त होता है।
Webcam is a digital camera attached to computers and can be used for video conferencing or online chatting etc.
CCC आउटपुट युक्तियाँ (Output Devices) study Notes
इन युक्तियों का प्रयोग सीपीयू द्धारा प्राप्त परिणाम को देखने या प्राप्त करने के लिए किया जाता है। आउटपुट युक्तियाँ आउटपुट को सॉफ्ट (स्क्रीन पर) या हार्ड (कागज पर) कॉपी के रुप में यूजर को प्रदान करता है। कुछ प्रमुख आउटपुट युक्तियाँ निम्न हैं
These devices are used to communicate the results of data processing which are carried out by CPU. They carries the result of various operations performed by the user.
You may also Like
Like Our Facebook Page for More CCC Question Answers
CCC Study Material and Notes in English and Hindi